UP Board Class 9th Social Science Previous Year Question Paper Pdf Download | Class 9th Social Science Yearly Question Paper 2025
Here you can download Up Board Class 9 Social Science Yearly Question Paper 2025 Pdf Download Social Science Class 9 Annual Exam Question Paper Download UP Board Class 9th Model Paper 2025 Up Board class 9th Social Science Paper 2025 Pdf Download
Read More : Class 9 Science Annual Exam Question Paper 2025
नाम……… अनुक्रमांक……….
वार्षिक परीक्षा, 2025
कक्षा-9
सामाजिक विज्ञान
समय: 3 घण्टा 15 मिनट पूर्णाक : 70
निर्देश – (i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों ‘अ’ एवं ‘ब’ में विभाजित है।
(iii) खण्ड ‘अ’ में 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न हैं।
(iv) खण्ड ‘ब’ 50 अंकों का है। इसमें वर्णनात्मक-1 वर्णनात्मक-2 एवं मानचित्र सम्बन्धी दो प्रश्न हैं—’क’ विश्व का मानचित्र, ‘ख’ भारत का मानचित्र ।
(v) प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।
खण्ड-अ
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
1.रूस में प्रथम क्रान्ति कब हुई ?
(a) 1905 (b) 1978 में
(c) 1917 में (d) 1919 में
2. वाटरलू की लड़ाई में किसकी पराजय हुई ?
(a) रूसो की (b) नेपोलियन की
(c) डेस्मानिया की (d) रोबेस्प्येर की
3. फ्रांस के शासक लुई 16वें को फाँसी पर चढ़ाया गया—
(a) 1791 ई. में (b) 1793 ई. मे
(c) 1789 ई. में (d) कोई नहीं
4. ‘द स्पिरिट ऑफ द लॉज’ नामक पुस्तक का लेखक कौन हैं?
(a) लॉक (b) रूसो
(c) मॉण्टेस्क्यू (d) मैकियावेली
5. निम्नलिखित में से किस वर्ग पर कोई कर नहीं लगता था ?
(a) श्रमिक वर्ग पर
(b) तृतीय वर्ग पर
(c) पादरियों पर
(d) विकलांगों पर
6. लोकतन्त्र किस राजनीतिक सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) दलगत राजनीति
(b) समानता
(c) विचार-विमर्श
(d) ये सभी
7. संविधान सभा का गठन किस वर्ष किया गया ?
(a) 1946 ई. में (b) 1947 ई. में
(c) 1948 ई. में (d) 1950 ई. में
8. भारत के संविधान में कितने मौलिक अधिकार है?
(a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 9
9. डेमोक्रेसी किस भाषा का शब्द है?
(a) हिन्दी (b) संस्कृत
(c) अरबी (d) यूनानी
10. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
Class 9th SST Annual Exam Question Paper 2025
11. पश्चिम बंगाल में तूफान को कहते हैं-
(a) कोरिआलिए बल
(b) काल वैशाखी
(c) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
(d) जेट धाराएँ
12.भारत सरकार द्वारा विस्तृत परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया गया-
(a) 1952 में (b) 1957 में
(c) 1958 में (d) 1959 में
13. भारत में किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
14. ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को क्या कहते हैं ?
(a) काल वैशाखी (b) लू
(c) व्यापारिक पवनें (d) कोई नहीं
15.पश्चिम बंगाल का शोक किस नदी को कहते हैं-
(a) दामोदर नदी
(b) सिन्धु नदी
(c) ताप्ती नदी
(d) नर्मदा नदी
17. अंत्योदय कार्ड किनके लिए होते हैं?
(a) गरीबों में सर्वाधिक गरीब
(b) सभी व्यक्तियों के लिए
(c) औसत आय वाले लोग
(d) निर्धनता रेखा से नीचे वाले लोग
16. स्वतन्त्रता के बाद भारत की सबसे कठिन चुनौती क्या है?
(a) कुपोषण
(b) बाल मजदूरी
(c) बेरोजगारी
(d) निर्धनता
18. स्वर्ण जयन्ती ग्रामीण रोजगार योजना शुरू की गई
(a) 1997 में
(b) 1999 में
(c) 2001 में
(d) 2003 में
19. उड़ीसा राज्य का कौन-सा जिला अकाल से पीड़ित रहता है?
(a) कालाहाण्डी (b) कोरापुट
(c) मयूरभंज (d) कटक
20. विश्व में सबसे अधिक निर्धन निवास करते हैं-
(a) अमेरिका में (b) भारत में
(c) चोन में (d) प्रत्येक देश में
Up Board class 9th Social Science Paper 2025 Pdf Download
खण्ड-ब
वर्णनात्मक- 1 (उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए)
1.सन् 1917 की क्रान्ति के बाद रूस प्रथम विश्व युद्ध से क्यों अलग हो गया ?
अथवा
चरवाहा समुदायों की जिन्दगी किन-किन बातों पर टिकी हुई है ? संक्षेप में बताइए।
2. जनता लोकतन्त्रात्मक सरकार क्यों चाहती है ? समझाइए।
अथवा
संविधान से आप क्या समझते हैं ? इसे नियमित रूप से संशोधित करने की आवश्यकता क्यों होती है ?
3. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति से आप क्या समझते हैं ? इसकी मुख्य विशेषताएँ बताइए।
अथवा
मौसम और जलवायु अन्तर बताइए ।
4. भारत में महिला साक्षरता दर बहुत पीछे है। इसके उत्तरदायी दो कारण बताइए।
अथवा
भारत में खाद्य सुरक्षा को स्पष्ट कीजिए। इसकी आवश्यकता के दो कारण बताइए।
वर्णनात्मक -2 (उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए)
5. फ्रांस की क्रान्ति कब हुई ? विश्व पर इसका क्या प्रभाव पड़ा विस्तार से समझाइए ।
अथवा
घुमन्तू चरवाहा समुदायों की प्रमुख विशेषताएँ बनाइए
6. भारत में प्रधानमन्त्री का चुनाव कैसे होता है ? इसकी शक्तियाँ एवं कार्य बताइ
अथवा
भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।,
7. भारत में जनसंख्या घनत्व के वितरण पर प्रकाश डालिए।
अथवा
उत्तर के विशाल मैदान का संक्षेप में वर्णन कीजिए
8. जनसंख्या वृद्धि किसे कहते हैं ? भारत में जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याएँ बताइए।
अथवा
हरित क्रान्ति किसे कहते हैं? भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हरित क्रान्ति के महत्व को बताइए।
Class 9th Social Science Question Paper Annual Exam 2025
(मानचित्र कार्य)
- (क) निम्नलिखित स्थानों को दिए गए विश्व के रेखा मानचित्र में चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए-
(a) केन्द्रीय शक्ति में सम्मिलित किसी एक देश का नाम।
(b) मित्र शक्ति में सम्मिलित किसी एक देश का नाम।
(c) भारत के उस राज्य का नाम जहाँ राइका समुदाय के लोग रहते हैं।
(d) चीन देश की राजधानी का नाम।
(e) इंग्लैण्ड की राजधानी का नाम ।
(ख) भारत के दिए गए मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए—
(a) गंगा नदी का उद्गम स्थल चिह्न द्वारा नाम सहित।
(b) थार का मरुस्थल चिह्न द्वारा नाम सहित।
(c) चाय उत्पादक एक क्षेत्र चिह्न द्वारा नाम सहित।
(d) उत्तराखण्ड की राजधानी चिह्न द्वारा नाम सहित।
(e) दिल्ली से गुवाहाटी रेलमार्ग चिह्न द्वारा नाम सहित।
Watch Video Solutiuon : Click Here
Sst
Ka paper