निम्नलिखित पठित काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए :
लखन कहा हसि हमरे जाना। सुनहु देव सब धनुष समाना ।।
का छति लाभु जून धनु तोरें। देखा राम नयन के भोरें ।।
छुअत टूट रघुपतिहु न दोसू। मुनि बिन काज करिअत रोसू ।।
बोले चितै परसु की ओरा। रे सठ सुनेहि सुभाउ न मोरा।।
बालकु बोलि बधौं नहि तोही। केवल मुनि जड़ जानहि मोही।।
बाल ब्रह्मचारी अति कोही। बिस्वबिदित क्षत्रियकुल द्रोही।।
भुजबल भूमि भूप बिनु कीन्ही। बिपुल बार महिदेवन्ह दीन्ही ।।
सहस्रबाहुभुज छेदनिहारा । परसु बिलोकु महीपकुमारा ।।
(i) पाशुराम ने अपना परिचय क्या कहकर दिया?
(A) में क्षत्रिय कुल का प्रसिद्ध संरक्षक है।
(B) में अत्यंत उग्र स्वभाव का हूँ।
(C) में सहस्रबाहु का संरक्षक हूँ।
(D) मैं ब्राह्मण कुल का संहारक हूँ।
सही उत्तर : (B) में अत्यंत उग्र स्वभाव का हूँ।
(ii) पद्यांश में ‘जड़’ का अर्थ है:
(A) मूल
(B) स्रोत
(C) नींव
(D) मूर्ख
सही उत्तर : (D) मूर्ख
(iii) लक्ष्मण की वाणी कैसी थी?
(A) व्यंग्यपूर्ण – भयपूर्ण
(B) गंभीर – भयपूर्ण
(C) व्यंग्यपूर्ण – भयरहित
(D) भयपूर्ण – हास्यपूरित
सही उत्तर : (C) व्यंग्यपूर्ण – भयरहित
(iv) पद्यांश में बाल ब्रह्मचारी किसे कहा गया है?
(A) परशुराम को
(B) लक्ष्मण को
(C) रघुपति को
(D) महिदेव को
सही उत्तर : (A) परशुराम को
(v) निम्नलिखित कथन और कारण को ध्यानपूर्वनः पढ़कर सही विकल्प चुनकर लिखिए :
कथन : लक्ष्मण का परशुराम के प्रति व्यवहार कोमलता से भरा और विनम्र था।
कारण : लक्ष्मण परशुराम के विचार, आचार और व्यक्तित्व से अत्यंत प्रभावित थे।
(A) कथन गलत है किंतु कारण सही है।
(B) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
(C) कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण कथन की सही व्याख्या करता है।
(D) कथन सही है किंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है।
सही उत्तर : (B) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
यह प्रश्न भी पढ़ें : निर्देशानुसार ‘वाच्य’ पर आधारित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए:
Watch Class 10 Hindi Answer Key 2025 Full Solution : Click Here