निर्देशानुसार ‘पद-परिचय’ पर आधारित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(i) हालदार साहब कुछ पल चुपचुप से सामने देखते रहे।
सही उत्तर : क्रिया विशेषण स्थान वाचक
(ii) अपनी दादी से उस समय की परिस्थितियों का पता लगाइए।
सही उत्तर : सर्वनाम स्त्रीलिंग संबंध सूचक
(iii) उनकी संगठन क्षमता और विरोध का तरीका देखने योग्य था।
सही उत्तर : संयोजक
(iv) प्राकृत का एक प्रसिद्ध ग्रंथ ‘गाथा सप्तशती’ है।
सही उत्तर : संज्ञा एकवचन जातिवाचक
(v) वे एक मूक प्रतिनिधि नहीं बन सकती थीं
सही उत्तर : बहुवचन अन्य पुरुष
यह प्रश्न भी पढ़ें : निर्देशानुसार ‘वाच्य’ पर आधारित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए:
Watch Class 10 Hindi Answer Key 2025 Full Solution : Click Here