Class 10 Drawing Model Question Paper 2025 Up Board : @upmsp.edu.in यूपी बोर्ड चित्रकला मॉडल पेपर 2024 Class 10
Here you can download Up Board Class 10 Arts Question Paper 2025 PDF Download UPMSP Class 10 Drawing Question Paper 2025 Class 10th Arts Model Paper 2025 UP Board Class 10 Drawing Model Paper 2025
Board | UP Board (UPMSP) |
Subject | Drawing |
Class | 10th (Highschool) |
Download Link |
Read More : UP Board Class 10 Science Pre Board Question Paper 2025
Class 10 Arts Model Paper 2025 Up Board
अनुक्रमांक……………. मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 15
नाम
936 830 (IR)
2024
चित्रकला
समय: तीन घण्टे 15 मिनट ) (पूर्णांक: 70
सामान्य निर्देश:
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) मुख-पृष्ठ (Cover-Page) तथा प्रत्येक उन पत्र / ड्राइंग शीट के ऊपर दाहिने कोने पर अपना अनुक्रमांक अंकों तथा शब्दों में साफ-साफ लिखिए तथा केन्द्र व्यवस्थापक अपनी हस्ताक्षरयुक्त मुहर (Facsimile) प्रत्येक उत्तर- पत्र/ ड्राइंग शीट पर लगाएं और उन पर कक्ष निरीक्षक के भी हस्ताक्षा करवाएं।
(iii) प्रश्न-पत्र तीन खण्डों क. ख और सभी तीनों खण्डों को हल करना अनिवार्य है।
खण्ड-क
(i) इस खण्ड में ‘आलेखन कला’ तथा ‘प्राविधिक कला’ के प्रत्येक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न है, जिनमें में किमी एक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्ता ओ. एम. आर. शीट पर देने हैं।
(आलेखन कला)
1. लाल और हरा रंग है:
(A) तटस्थ रंग (B) विरोधी रंग
(C) द्विगयक रंग (D) गर्म रंग
2. ओस्टवाल्ड संबंधित है:
(A) संयोजन से (B) तूलिका से
(C) रंगों से (D) तेल माध्यम से
3. प्राथमिक रंग कितने होते हैं?
(A) 3 (B) 4
(C) 5 (D) 6
4. तटस्थ रंग हैं :
(A) नीला लाल (B) सफेद काला
(C) पीला हा (D) नारंगी बैगनी
5. लाल में पीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनेगा ?
(A) बैंगनी (B) हरा
(C) नारंगी (D) भूरा
UP Board Highschool Chitrakala Model Paper 2025
6. बारीक रेखा बनाने के लिए किस नम्बर का ब्रश प्रयोग करते हैं?
(A) नं. 4 (B) नं. 5
(C) नं. 1 (D) नं.3
7. किस नंबर की पेंसिल से खींची लाइन गहरी (डार्क) होती है?
(A) HB (B) 2H
(C) H (D) 2B
8. निम्नलिखित में द्वितीयक रंग कौन-सा है?
(A) लाल (B) नारंगी
(C) पीला (D) नीला
9. कौन-सा रंग गर्म है?
(A) नीला (B) हरा
(C) लाल (D) सफेद
10. पीले में नीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनेगा ?
(A) हरा (B) नारंगी
(C) बैंगनी (D) लाल
11. द्वितीयक रंग कितने होते हैं?
(A) 4 (B) 6
(C) 8 (D) 10
12. बिना ब्रश की सहायता से कौन-सा रंग लगाया जाता है?
(A) पेस्टल रंग (B) जल रंग
(C) तेल रंग (D) इनमें से कोई नहीं
13. सफेद का बिरोधी रंग कौन-सा है?
(A) लाल (B) काला
(C) नीला (D) पीला
14. ‘कला’ शब्द किस भाषा का है?
(A) हिन्दी (B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत (D) पंजाबी
15. छत के केन्द्र को अलंकृत करने के लिए कौन-सा आलेखन उपयुक्त होगा ?
(A) कोने का आलेखन (B) केन्द्रीय आलेखन
(C) किनारी का आलेखन (D) इनमें से कोई नहीं
Class 10 Arts Pre Board Question Paper 2025 Up Board
16. सूर्य की रश्मियों में कितने रंग पाए जाते हैं ?
(A) 7 (B) 10
(C) 8 (D) 6
17. हरा रंग अंखों पर कौन-सा प्रभाव डालता है ?
(A) सामन्य (B) गर्म
(C) गा (D) कोई प्रभाव नहीं
18. लाल और नीला रंग मिलाने से कौन-सा रंग बनेगा ?
(A) नारंगी (B) भूरा
(C) बैंगनी (D) ह्य
19. तटस्थ रंग कितने होते हैं?
(A) 4 (B) 2
(C) 6 (D) 3
20. इनमें से कौन-सा प्राथमिक रंग है?
(A) नीला (B) भूरा
(C) बैगनी (D) नारगी
अथवा
(प्राविधिक कला)
प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प हैं। इनमें से सही उत्तर चुनिए और उसी क्रम में अपनी ओ.एम.आर. शीट पर चिह्नित कीजिए ।
1. सम्पूर्ण कोण का माप होता है:
(A) 60 (B) 360°
(C) 45° (D) 90°
2. समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण होता है।
(A) 90° (B) 30°
(C) 60° (D) 45°
3. 180° के कोण को क्या कहते हैं?
(A) अधिक कोण (B) सरल कोण
(C) समबाहु कोण (D) इनमें से कोई नहीं
4. यदि एक अर्धवृत्त में त्रिभुज बनाया जाता है जिसका एक कोण 90° का है, तो दूसरे कोणों का योग कितने अंश का होगा ?
(A) 60 (B) 40°
(C) 30° (D) 90°
5. एक मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?
(A) 10 (B) 100
(C) 1000 (D) 80
UP Board Class 10 Drawing Question Paper 2025
6. समकोण कितने अंश का होता है?
(A) 90° (B) 45°
(C) 60° (D) 120°
7. इनमें से कौन-सा आकार त्रिभुजाकार है?
(A) (Β) Δ
(C) O (D) इनमें से कोई नहीं
8. इनमें से कौन-सा आकार आयताकार है ?
(A) (B)
(C) O (D) A
9. वृत्त का आकार कैसा होता है?
(A) Δ (B) O
(C) (D)
10. किस नम्बर की पेंसिल से गहरी (डार्क) लाइन बनेगी?
(A) 2H (B) 211
(C) H (D) 4H
11. ज्योमेट्री बॉक्स में रखे त्रिकोण आकार के इन्स्ट्रूमेंट को क्या कहते हैं?
(A) प्रकार (B) गुनिया
(C) स्केल (D) पेंसिल
12. वर्ग की चारों भुजाओं का नाप क्या होता है?
(A) अस्मान (बड़ी-छोटी) भुजाएँ
(B) चारों भुजाएँ बराबर
(C) अमने-सामने की भुजाएँ बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
13. एक डेसीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?
(A) 10 (B) 20
(C) 40 (D) 30
14. रेखा किसे कहते हैं?
(A) तीन बिन्दुओं के बीच की दूही
(B) टेदा-मेढ़ा (जिग-जैग)
(C) दो बिन्दुओं के बीच की दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
15. समबाहु त्रिभुज किसे कहते हैं?
(A) जिसकी तीनों मुजाओं से बने अंतःकोण बराबर होते हैं।
(B) जिसकी तीनों भुजाएँ असमान (छोटी-बड़ी) होती हैं।
(C) जिसकी आमने-सामने की दोनों भुजाएँ बराबर होती हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं
UP Board Previous Year Question Paper Class 10 PDF Download
16. वर्ग का प्रत्येक कोण कितने अंश का होता है?
(A) 60 (B) 90
(C) 45 (D) 180
17. अगर 60 कोण में एक कोग 30° का है, तो दूसरा कोण होगा।
(A) 10 (B) 40°
(C) 30 (D) 80
18. यदि एक वृत्त में एक कोण 120° का है, तो दूसरा कोण होगा
(A) 240 (B) 100
(C) 40 (D) 20
19. एक चादे में कितने अंग होते है
(A) 100 (B) 180
(C) 90 (D) 30
20.झंडे को लगाने के लिए डंडा कितने अंश के कोण पर लगाते हैं?
(A) 90 (B) 30
(C) 60 (D) 20
खण्ड-ख
खण्ड-ख के ‘प्राकृतिक दृश्य चित्रण’ अथवा ‘ आलेखन कला’ अथवा ‘प्राविधिक कता’ में से केवल एक भाग ही करना है।
(प्राकृतिक दृश्य चित्रण)
21. दी गई ड्राइंग सीट पर 20 × 25 सेमी के आवन में निम्नलिखित में से कोई एक दृश्य-चित्र मानव आकृति के साथ बनाइए तया इसे जल रंगों या पेस्टल रंगों से पूर्ण कीजिए।
(अ) सूर्योदय के समय ग्रामीण दृश्य
(ब) ग्रामीण बाज़ार
(स) मंदिर परिसर
चित्रांकन करते समय निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए:
(अ) सही रेखांकन एवं परिप्रेक्ष्य
(ब) सही एवं उपयुक्त संयोजन
(स) सौम्य एवं उपयुक्त रंग योजना
(द) सामान्य प्रभाव एवं आकर्षण
UP Board Previous Year Question Paper Class 10 Art PDF
अथवा
(आलेखन कला)
12 सेमी भुजा के वर्ग में एक सुन्दर आलेखन की रचना कीजिए, जिसने कमल अथवा कोई भारतीय पुष्प, पत्तियाँ, कलियों व मछली हों। किन्हीं तीन सुसंगत जल रंगों का प्रयोग करके उसे पूर्ण कीजिए।
आलेखन बनाते समय निम्नलिखित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दीजिए:
(अ) इकाई की मौलिकता
(ब) लयात्मक रखाकन
(स) रंगों का चयन एवं आकर्षण
(द) सामान्य प्रभाव
अथवा
(प्राविधिक कला)
नोट: (i) निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के अंक समान है।
(ii) प्रत्येक उत्तर की रचना में निर्दिष्ट रेखाएँ, रचनात्मक रेखाएँ एवं अभी रेखाएं स्पट हो । रचना की रेखाओं को
न मिटाएँ
(iii) रफ कार्य श्वेत फुलस्कंप पेपर पर कीजिए। इसे भी अपनी उत्तर-पुस्तिका के साथ लगाएं।
(अ) 5 सेमी प्रत्येक भुजा बाले एक समषट्भुज की रचना कीजिए।
(ब) एक त्रिभुज क ख ग की रखना कीजिए, जिसका परिमाप 12 सेमी है तथा जिसकी भुजाओं का अनुपात
3:4:5 है।
(स) एक आयत अबसद की रचना कीजिए, जिसका क्षेत्रफल 15 वर्ग सेमी है। इस आयत के क्षेत्रफल के
बराबर एक वर्ग की रचना कीजिए।
(द) दो समान वृत्तों क एवं ख की तिर्यक उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा खीचिए, जिनकी त्रिज्याएँ 3 सेमी के बराबर हैं
और उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 7 सेमी है।
(य) एक साधारण मापनी की रचना कीजिए, जिसमें 4 सेमी, 1 मीटर की दूरी के बराबर हो । इसकी निरूपक
भिन्त्र (R.F.) ज्ञात कीजिए तथा मापनी पर 2 मीटर 5 डेसीमीटर की दूरी अंकित कीजिए।
Class 10 Arts Model Paper 2025 Up Board
खण्ड – ग
(स्मृति-चित्रण)
22. इस प्रश्न में दो भाग (अ) तथा (ब) हैं। दोनों ही भागों को चित्रित कीजिए।
(अ) निम्नलिखित में से कित्ती एक का स्मृति-चित्रण पेन्सिल द्वारा बनाइए। चित्र 15 सेमी से कम न हो
(i) आम (पत्तियों सहित)
(ii) पपीता
(iii) दो केले
चित्र में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए:
(i) रेखा सौष्ठव
(ii) आकृति की अनुरूपता
(ब) निम्नलिखित में से किसी एक का स्मृति-चित्रण पेन्सिल द्वारा बनाइए । बित्र 15 सेमी से कम न हो-
(i) खुला छाता
(ii) बाल्टी तथा मग
(iii) टेबल लैम्प
Subscribe Youtube Channel : Click Here