‘समास’ पर आधारित निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(क) (i) दोपहर सामासिक पद का विग्रह करके भेद भी लिखिए।
सही उत्तर : दो पहरों का समाहार, द्विगु समास
(ii) लौहपुरुष समस्त पद किस समास का उदाहरण है?
सही उत्तर : कर्मधारय समास
(iii) ‘आमरण’ पद किस समास का उदाहरण है और क्यों?
सही उत्तर : अव्ययीभाव समास
(ख) समस्तपद बनाकर समास के भेद का नाम लिखिए ।
(iv) युद्ध में स्थिर
सही उत्तर : समस्तपद – युधिष्ठिर
समास का नाम – तत्पुरुष समास
(v) श्वेत है अंबर जिसके
सही उत्तर : समस्तपद – श्वेतांबर
समास का नाम – बहुव्रीहि समास
Watch Class 10 Hindi Answer Key 2025 Full Solution : Click Here