निम्नलिखित पठित गद्यांश पर आधारित बहविकल्पीय प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए
काशी संस्कृति की पाठशाला है। शास्त्रों में आनंदकानन के नाम से प्रतिष्ठित । काशी में कलाधर हनुमान व नृत्य-विश्वनाथ हैं। काशी में बिस्मिल्ला खाँ हैं। काशी में हज़ारों सालों का इतिहास है जिसमें पंडित कंठे महाराज हैं, विद्याधरी हैं, बड़े रामदास जी हैं, मौजुद्दीन खाँ हैं व इन रसिकों से उपकृत होने वाला अपार जन-समूह है। यह एक अलग काशी है जिसकी अलग तहज़ीब है, अपनी बोली और अपने विशिष्ट लोग हैं। इनके अपने उत्सव हैं, अपना गम। अपना सेहरा-बन्ना और अपना नौहा। आप यहाँ संगीत को भक्ति से, भक्ति को किसी भी धर्म के कलाकार से, कजरी को चैती से, विश्वनाथ को विशालाक्षी से, बिस्मिल्ला खाँ को गंगाद्वार से अलग करके नहीं देख सकते।
(i) काशी में हनुमान की उपासना किस रूप में होती है?
(A) कलाओं के स्वामी के रूप में
(B) नृत्य के जनक के रूप में
(C) शिव के अवतार के रूप में
(D) एक अच्छे कलाकार के रूप में
सही उत्तर : (A) कलाओं के स्वामी के रूप में
(ii) गद्यांश के अंतिम वाक्य में काशी की किस विशेषता का उल्लेख किया गया है?
(A) समन्वयात्मकता
(B) संगीतात्मकता
(C) भव्यता
(D) सहृदयता
सही उत्तर : (A) समन्वयात्मकता