निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर सर्वाधिक उचित विकल्प चुनकर दीजिए :
दुनिया कैसे वजूद में आई? पहले क्या थी? किस बिंदु से इसकी यात्रा शुरू हुई? इन प्रश्नों के उत्तर विज्ञान अपनी तरह से देता है, धार्मिक ग्रंथ अपनी-अपनी तरह से। संसार की रचना भले ही कैसे हुई हो लेकिन धरती किसी एक की नहीं है। पंछी, मानव, पशु, नदी, पर्वत, समंदर आदि की इसमें बराबर की हिस्सेदारी है। यह और बात है कि इस हिस्सेदारी में मानव जाति ने अपनी बुद्धि से बड़ी-बड़ी दीवारें खड़ी कर दी हैं। पहले पूरा संसार एक परिवार के समान था अब टुकड़ों में बँटकर एक-दूसरे से दूर हो चुका है। पहले बड़े-बड़े दालानों-आँगनों में सब मिल-जुलकर रहते थे अब छोटे-छोटे डिब्बे जैसे घरों में जीवन सिमटने लगा है। बढ़ती हुई आबादियों ने समंदर को पीछे सरकाना शुरू कर दिया है, पेड़ों को रास्तों से हटाना शुरू कर दिया है, फैलते हुए प्रदूषण ने पंछियों को बस्तियों से भगाना शुरू कर दिया है
(i) धरती के बारे में क्या कहा गया है?
(A) धरती मानव की है
(B) धरती का अस्तित्व पहले से है
(C) धरती सबकी साझी है
(D) धरती सहनशीला है
सही उत्तर : (C) धरती सबकी साझी है
(ii) निम्नलिखित कथन और कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए :
कथन : पहले धरती पर प्रत्येक जीव-जन्तु अपना अधिकार समझते और मिलजुलकर रहते।
कारण : ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना में विश्वास रखते थे।
विकल्प :
(A) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
(B) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।
(C) कथन गलत है किंतु कारण सही है।
(D) कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण कथन की सही व्याख्या है।
(D) कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण कथन की सही व्याख्या है।
(iii) संयुक्त परिवारों की वर्तमान में क्या स्थिति है?
(A) एकल परिवारों में सिमटना
(B) स्वार्थ का हावी होना
(C) परस्पर मिलनसारिता
(D) सभी एक-दूसरे के सहायक
सही उत्तर : (A) एकल परिवारों में सिमटना
(iv) बढ़ती जनसंख्या का प्रभाव हुआ:
(A) समुद्र को धकेलना शुरू हुआ
(13) सब अपने लिए स्थान खोजने लगे
(C) संसाधनों की खोज शुरू हुई
(D) लूट-पाट बढ़ने लगी
सही उत्तर : (A) समुद्र को धकेलना शुरू हुआ