निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर दिए गए बहुविकल्पी प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों को चुनकर लिखिए :
कंपनी बाग के मुहाने पर
घर रखी गई है यह 1857 की तोप
इसकी होती है बड़ी सम्हाल, विरासत में मिले
कंपनी बाग की तरह
साल में चमकाई जाती है दो बार।
सुबह-शाम कंपनी बाग में आते हैं बहुत से सैलानी
उन्हें बताती है यह तोप
कि मैं बड़ी जबर
उड़ा दिए थे मैंने
अच्छे-अच्छे सूरमाओं के धज्जे
अपने ज़माने में
(i) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में प्रयुक्त तोप को किसने बनवाया था?
(A) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी ने
(C) बहादुरशाह जफर ने
(D) मंगल पांडे ने
सही उत्तर : (B) ईस्ट इंडिया कंपनी ने
(ii) काव्यांश के आधार पर तोप की विशेषता थी :
(A) बहुत सुंदर और बढ़िया थी
(B) पर्यटक उसे देखने आते थे
(C) अपनी क्षमता पर गर्व था
(D) वर्ष में दो बार चमकाया जाता था
सही उत्तर : (C) अपनी क्षमता पर गर्व था
(iii) वर्ष में तोप चमकाने के दिन होंगे:
I. गाँधी जयंती II. स्वतंत्रता दिवस
III. नववर्ष दिवस
IV. गणतंत्र दिवस
विकल्प : (A) I-III (B) II-IV
(C) I-II (D) III – IV
सही उत्तर : (B) II-IV
(iv) हमारे शूरवीरों को मौत के घाट उतारने वाली ‘तोप’ को हमने सँभालकर क्यों रखा है?
(A) आज़ादी की जंग का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण
(B) अंग्रेजों के अत्याचारों का प्रमाण होने के कारण
(C) एक विशाल और ऐतिहासिक तोप होने के कारण
(D) स्वतंत्रता विरोधी ताकतों से सावधान रहने की सीख देने के कारण
सही उत्तर : (C) एक विशाल और ऐतिहासिक तोप होने के कारण
(v) कंपनी बाग के मुहाने पर’- पंक्ति में प्रयुक्त ‘मुहाने’ शब्द का अर्थ है :
(A) प्रवेश द्वार
(B) बीचोंबीच
(C) अंतिम द्वार
(D) बाईं तरफ
सही उत्तर : (A) प्रवेश द्वार
Watch Class 10 Hindi Answer Key 2025 Full Solution : Click Here