IGNOU BHDE 144 छायावाद Previous Year Question Paper Pdf Download : BHDE 144 June 2025 Question Paper Pdf
Here you can download ignou Bhde 144 important questions pdf download Bhde 144 important questions pdf Bhde 144 important questions and answers BHDE -144 Question Paper June 2025
Read More : BHDLA 134 Solved Assignment 2024-25
स्नातक उपाधि कार्यक्रम (सामान्य) / बी. ए. (ऑनर्स)
हिंदी (बी.ए.जी./बी.ए.एच.डी.एच.)
सत्रांत परीक्षा जून, 2025
बी.एच.डी.ई-144: छायावाद
समय : 3 घण्टे अधिकतम अंक : 100
नोट : कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। पहला प्रश्न अनिवार्य है।
1. निम्नलिखित काव्यांशों में से किन्हीं तीन की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए :
(क) ओ चिंता की पहली रेखा, अरी विश्व-वन की
व्याली,
ज्वालामुखी स्फोट के भीषण, प्रथम कंप-सी
मतवाली।
हे अभाव की चपल बालिके, री ललाट की
खल-रेखा !
हरी-भरी-सी दौड़-धूप, ओ जल-माया की
चल-रेखा !
(ख) मानस सागर के तट पर
क्यों लोल लहर की घातें;
कल कल ध्वनि से हैं कहती
कुछ विस्मृत बीती बातें ।
(ग)दैन्य जड़ित अपलक नत चितवन
अधरों में चिर नीरव रोदन,
युग-युग के तम से विषण्ण मन,
वह अपने घर में प्रवासिनी !
(घ) छोड़ द्रुमों की मृदु छाया,
तोड़ प्रकृति से भी माया,
बाले ! तेरे बाल जाल में कैसे उलझा दूँ – लोचन ?
भूल अभी से इस जग को,
तज कर तरल तरंगों को,
इन्द्रधनुष के रंगों को,
तेरे भरू भ्रगों से कैसे बिंधवा दूँ निज मृग-सा मन ?
Bhde 144 paper june 2025 with answers
2. ‘छाया की शक्ति और सीमा’ विषय पर एक निबन्ध लिखिए।
3. जयशंकर प्रसाद के शिल्प-विधान की संक्षिप्त चर्चा कीजिए।
4. प्रसाद काव्य के प्रमुख स्वरों का परिचय दीजिए ।
5. निराला काव्य की अन्तर्वस्तु पर प्रकाश डालिए ।
6. महादेवी वर्मा का परिचय देते हुए यह स्पष्ट कीजिए कि उनके काव्य में वेदनानुभूति किस प्रकार अभिव्यक्ति हुई है ?
7. ‘आँसू’ के चयनित अंशों का विवेचन और विश्लेषण कीजिए
8. ‘जागो फिर एक बार’ कविता का विश्लेषण करते हुए उसका महत्त्व भी बताइए ।
9. ‘भारतमाता’ कविता का विश्लेषण और विवेचन कीजिए ।
IGNOU Official Website : Click Here