‘मुहावरे’ पर आधारित निम्नलिखित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(i) रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए
पढ़ाई के लिए इतनी मेहनत ! उतनी मेहनत से तो मुझे…………………..
सही उत्तर : पैरों पर खड़ा होना मुमकिन है।
(ii) रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए :
मैं कमरे में इस तरह………………….. कि माँ को खबर न हो।
सही उत्तर : दबे पांव
(iii) ‘आड़े हाथों लेना’ मुहावरे का प्रयोग अपने वाक्य में कीजिए।
सही उत्तर : जब मोहन ने झूठ बोला तो रमेश ने उसे आड़े हाथों ले लिया।
(iv) ‘युद्ध के लिए तैयार रहना / होना’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा लिखिए।
सही उत्तर : कमर कसना
(v) ‘कैपकैपी छूटना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए।
सही उत्तर : बहुत डर जाना