अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा -2025स्कॉलरशिपकक्षा-12 मॉडल पेपरकक्षा-11 मॉडल पेपरकक्षा-10 मॉडल पेपरकक्षा-9 मॉडल पेपरबीए बीएससी मॉडल पेपरIGNOU Solved Guess Papersइग्नू पाठ्यक्रमइग्नू के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रइग्नू अध्ययन सामग्रीरिजल्टअन्य

Amar Ujala Disha Scholarship 2025 Form Apply Online, Eligibility, Syllabus & Amount

On: August 3, 2025 10:40 AM
Follow Us:

Disha Scholarship Program 2025 Amar Ujala : अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से कक्षा दसवीं 11वीं 12वीं तक के छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम है अमर उजाला दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम ये परीक्षा आपके ही विद्यालय की परिसर में आयोजित की जाएगी इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए आपसे कोई पंजीकरण शुल्क या कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Amar Ujala Disha Scholarship 2024

Disha Scholarship Program 2025 Apply Online 

अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से विद्यालयों व छात्रों की संपर्क बनाए रखने के लिए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दिशा आरंभ कर रहा है। इसके पहले चरण में लगभग 1000 से अधिक विद्यालयों से जुड़ने का लक्ष्य है इसके तहत प्रतियोगी परीक्षा दिशा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 10वीं 11वीं और 12वीं के करीब 1 लाख से अधिक छात्रों को शामिल करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Disha Scholarship Program 2025 Amar Ujala Amount 

 

यह पहली बार हुआ है कि कोई मीडिया हाउस इस तरह की परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें चयनित छात्रों को लगभग 5 करोड रुपए तक की छात्रवृत्ति पांच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 10 लैपटॉप 50 स्मार्टफोन 100 स्मार्ट वॉच वह अन्य ईनाम दिए जाएंगे।

Amar Ujala Disha Scholarship Program 2025 

अमर उजाला का दृष्टिकोण अगली पीढ़ी को एक नए शिक्षण ढांचा प्रदान करना है जो उन्हें इस भरी दुनिया में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार कर सके। यह टेस्ट छात्रों को उनके वर्तमान प्रतिस्पर्धा स्तरों को समझने और उनका मूल्यांकन करने में मदद करेगा।
कक्षा दसवीं से 12वीं तक की छात्रा इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पात्र हैं इसमें आपकी ओमर आधारित 40 मिनट की एमसीसी लिखित परीक्षा होगी जो आपके ही विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी इस परीक्षा के लिए आपको कोई पंजीकरण शुल्क या कोई अन्य शुल्क नहीं देना होगा।

Disha Scholarship Program 2025 का आयोजन कब होगा ?

आपका टेस्ट ओएमआर शीट पर कराया जाएगा दिशा छत्रपति परीक्षा की लिखित परीक्षा 8 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।

दिशा छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन करने के लिए 9811356546 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More : Atul Maheshwari Scholarship 2025 Result Download 

Subscribe Youtube Channel : Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

3 thoughts on “Amar Ujala Disha Scholarship 2025 Form Apply Online, Eligibility, Syllabus & Amount”

Leave a comment

error: Content is protected !!