UP Board Class 9 Science Question Paper 2025 : UPMSP Class 9 Science Question Paper Previous Year Papers Class 9 Question Papers Final Exam Papers Class 9th Question Paper
Click Here : Class 9 Maths Annual Exam Question Paper
UP Board Class 9 Science Yearly Question Paper
वार्षिक परीक्षा
विषय-विज्ञान
कक्षा-9
समय: 3.15 घण्टा पूर्णांक- 70
नोट-
1. खण्ड अ में प्रश्न बहुविकल्पीय है जिसमें चार उत्तर विकल्प दिए गए है। सही विकल्प चुनकर अपनी OMR उत्तर पुस्तिका में लिखिए। खण्ड व में वर्णनात्मक प्रश्न है जिन्हें आप अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए।
2. प्रत्येक खण्ड तीन उपखण्डों क, ख एवं ग में विभाजित है।
3. प्रत्येक खण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
5. प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख दिए गए
है।
6. आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि स्वच्छ एवं नामांकित चित्रों तथा रासायनिक समीकरणों द्वारा ज्ञात कीजिए।
खण्ड अ
बहुविकल्पीय प्रश्न
उपखण्ड क (भौतिक विज्ञान)
1.ऊर्जा का M.K.S. पद्धति में मात्रक होता है–
(a) न्यूटन
(b) जूल सेकण्ड-¹
(C) न्यूटन मीटर
(d) जल मीटर-¹
2.किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा का व्यंजक है-
(a)mv² (b)v²/2m (c )mv (d)½mv
3. हर्ट्ज मात्रक है-
(a) ऊर्जा का (b) आवृत्ति का
(c) आवाम का (d) वेग का
4.निम्नलिखित में सदिश राशी होगी-
(a) दूरी (b) वेग (c )द्रव्यमान (d)समय
5.अश्वशक्ति बराबर होती है –
(a) 7.46 वाट (b) 1000 वाट
(c ) 746 वाट (d) 15.8 बाट
6. दूरी समय के आरेख का दस प्रदर्शित करता है-
(a)चाल (b) त्वरण
(C) चाल एवं त्वरण (d) कोई नहीं
7.किसी तरंग के लिए आवर्तकाला तथा आवृत्ति के बीच संबंध है-
(a) 1/T=1/n (b)n²=1/T
(c) nT=1 (d)T=½n
उपखण्ड (रसायन विज्ञान)
8. वायु है–
(a)तत्व (b) यौगिक
(C) मिश्रण (d) विलयन
9.निम्न में से कौन सी उपधातु है-
(a) सोडियम (b) पौटेशियम
(c ) लोहा (d) आर्सेनिक
10 बुझा हुआ चूने का सूत्र है-
(a) CaO (b) Ca(OH)2
(c) CaO2 (d) CaCO3
UP Board Class 9 Science Question Paper
11.ऊर्ध्वपातन द्वारा शुद्ध किया जाता है-
(a) नौमादर (b) नमक
(c) सल्फर (d) पेट्रोल
12. निम्न किरणों में से सबसे अधिक भेद क्षमता किसमें होती है-
(a) a किरणें (b) B किरणें
(c) किरणें (d) कैथोड किरण
13. निम्नलिखित में से सर्वाधिक घनत्व वाला पदार्थ है-
(a) वायु (b) जल (c) रूई (d) लोहा
उपखण्ड ग (जीव विज्ञन)
14. वर्गीकरण विज्ञान के जन्मदाता का नाम है-
(a) लैमार्क (b) मेंण्डल (c) लीनियस (d) गर्विन
15.एण्टअमीबा किस जगत से संबंधित है-
(a) एनीमेलिया (b) पांटी
(c) प्रोटिस्टा (d) जाई
Click Here : Class 9th Social Science Annual Exam Question Paper 2024
16.ऑक्सीज निम्नलिखित में से किसके लिए हानिकारक है-
(a) फर्न (b) नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु
(c)- चारा (d) आम का वृक्ष
17. निम्नलिखित पोषकों में से कौन सा पोषक उर्वरकों में उपलब्ध नहीं होता-
(a) नाइट्रोजन (b) फास्फोरस
(b) आयरन (d) पौटेशियम
18.रक्त लाल किसके कारण दिखता है-
(a) हीमोग्लोबिन (b) हीमोसाइनिन
(c) साइटोक्रोम (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19.मनुष्य का वैज्ञानिक नाम है-
(a) एबेना (b) होमोसेनियन्स
(c) पेन्थरालियो (d) इनमें से कोई नहीं
20. आत्मघाती थैली किसे कहते है-
(a) माइटोकाण्ड्रिया (b) लाइसोसोम
(c) क्लोरोफिल (d) गॉल्जी उपकरण
UP Board Class 9 Science Final Exam Question Paper
खण्ड व
वर्णनात्मक प्रश्न
उपखण्ड क (भौतिक विज्ञान)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. त्वरण किसे कहते है। यह किसी राशि है ? इसका सूत्र एवं मात्रक लिखिए।
2. 500 किग्राम द्रव्यमान की मोटरकार की चाल 20 मी/सेकण्ड से बढ़कर 40 मी/सेकण्ड करने में इंजन को कितना कार्य करना पड़ेगा।
3. ध्वनि से आप क्या समझते है ? आवृत्ति तथा तरंग दैर्ध्य को परिभाषित कीजिए।
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
4. कार्य को परिभाषित करते हुए कार्य के प्रकारों को उदाहरण सहित समझाइए |
अथवा
जड़त्व, द्रव्यमान पर किस प्रकार निर्भर करता है ? जड़त्व के प्रकारों को उदाहरण सहित समझाइए।
लघु उत्तरीय प्रश्न
उपखण्ड ख (रसायन विज्ञान)
5. (क) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोट्रॉन में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
(ख) निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के नाम लिखिए –
(i) AI2(SO4)3
(ii) CaCl2
6. तत्व, धातु व अधातु की परिभाषा तथा एक एक उदाहरण भी दीजिए।
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
7. (क) समांगी तथा विषमांगी मिश्रण में उदाहरण देकर अन्तर स्पष्ट कीजिए।
(ख) समस्थानिक तथा समभारिक को परिभाषित कीजिए। समस्थानिकों के अनुप्रयोग भी लिखिए।
अथवा
(क) भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन में अन्तर उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
(ख) निम्नलिखित के द्वारा वाणीकरण की दर किस प्रकार प्रभावित होती है।
(i) पृष्ठ क्षेत्रफल (ii) आर्द्रता (iii) तापमान
लघु उत्तरीय प्रश्न
उपखण्ड ग (जीव विज्ञान)
8. वायु प्रदूषण के चार स्रोत एवं उनसे होने वाली हानियां बताइए ।
9. स्तनधारी वर्ग के मुख्य लक्षण लिखिए। स्तनी वर्ग के उपसर्गों का उल्लेख कीजिए।
10. रेखित तथा अरेखित पेशियों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
विस्तृत उत्तरीय प्रश्न
11. कोशिका झिल्ली की संरचना एवं कार्यों को सचित्र समझाइए।
अथवा
कोशिका में किस कोशिकांग को शक्तिग्रह कहते हैं एवं क्यों ? इसकी आन्तरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए।