निम्नलिखित पठित गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए :
हालदार साहब को पानवाले द्वारा एक देशभक्त का इस तरह मज़ाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा । मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए। एक बेहद बूढ़ा मरियल-सा लँगड़ा आदमी सिर पर गांधी टोपी और आँखों पर काला चश्मा लगाए एक हाथ में एक छोटी-सी संदूकची और दूसरे हाथ में एक बाँस पर टैंगे बहुत-से चश्मे लिए अभी-अभी एक गली से निकला था और अब एक बंद दुकान के सहारे अपना बाँस टिका रहा था। तो इस बेचारे की दुकान भी नहीं। फेरी लगाता है ! हालदार साहब चक्कर में पड़ गए। पूछना चाहते थे, इसे कैप्टन क्यों कहते हैं? क्या यही इसका वास्तविक नाम है ? लेकिन पानवाले ने साफ़ बता दिया था कि अब वह इस बारे में और बात करने को तैयार नहीं। ड्राइवर भी बेचैन हो रहा था। काम भी था। हालदार साहब जीप में बैठकर चले गए।
(क) हालदार साहब किस बात पर आश्चर्यचकित रह गए ?
(A) पानवाले द्वारा कैप्टन का मज़ाक उड़ाने पर
(B) कैप्टन की शारीरिक अवस्था को देखकर
(C) कैप्टन को चश्मा बेचते हुए देखकर
(D) ड्राइवर को बेचैन होते देखकर
सही उत्तर : (B) कैप्टन की शारीरिक अवस्था को देखकर
(ख) दिव्यांग होते हुए भी कैप्टन दुद्वारा फेरी लगाकर अपना गुजर-बसर करना दर्शाता है कि वह…………… था। (रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए)
(A) आत्मविश्वासी
(B) स्वाभिमानी
(C) सक्षम
(D) स्वावलंबी
सही उत्तर : (D) स्वावलंबी
(ग) पानवाला किसका मज़ाक उड़ा रहा था ?
(A) हालदार साहब का
(B) नेताजी का
(C) चश्मेवाले का
(D) दुकानवाले का
सही उत्तर : (C) चश्मेवाले का
(घ) हालदार साहब जीप में बैठकर क्यों चले गए? इस प्रश्न के उत्तर के लिए निम्नलिखित कथन पढ़िए और उचित विकल्प चुनकर लिखिए :
(i) पानवाला कैप्टन के विषय में और अधिक बात करने को तैयार नहीं था ।
(ii) कैप्टन की शारीरिक अवस्था देखकर निराश हो गए थे।
(iii) उन्हें आवश्यक कार्यालयी काम निपटाना था ।
(iv) ड्राइवर बेचैन हो रहा था।
विकल्प :
(A) (i) और (iii) दोनों
(B) (ii) और (iv) दोनों
(C) (i) और (iv) दोनों
(D) केवल (i)
सही उत्तर : (C) (i) और (iv) दोनों
(ङ) कधन और कारण को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए :
कथन : हालदार साहब के मन में कैप्टन के प्रति सम्मान का भाव था।
कारण : सुभाष बाबू के प्रति कैप्टन के विशेष लगाव को देखकर वह उससे प्रभावित थे ।
(A) कधन और कारण दोनों गलत हैं।
(B) कारण गलत है किंतु कथन सही है।
(C) कथन तथा कारण दोनों सही हैं तथा कारण उसकी सही व्याख्या करता है।
(D) कथन सही है किंतु कारण उसको सही व्याख्या नहीं है।
सही उत्तर : (C) कथन तथा कारण दोनों सही हैं तथा कारण उसकी सही व्याख्या करता है।