Class 11 Physics Chapter 5 Notes Download PDF In Hindi

Class 11 Physics Chapter 5 Notes In Hindi Download PDF : नमस्कार प्रिय विद्यार्थियों, आज हम कक्षा 11 के विषय भौतिक विज्ञान के सभी पाठ के हिंदी माध्यम के नोट्स देखने वाले है। जो आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। ( Class 11 Physics Chapter 5 Notes )

👉 Physics Class 11 Chapter 4 Notes Download in Hindi

Class 11 Physics Chapter 5 Notes NCERT Based in Hindi

कार्य ऊर्जा एवं सामर्थ्य

कार्य किसे कहते हैं ?

कार्य – जब किसी वस्तु पर बल लगाकर उसे बल की दिशा में विस्थापित किया जाता है तो बल तथा बल की दिशा में विस्थापन के गुणनफल को कार्य कहते हैं।

कार्य = बल × बल की दिशा में विस्थापन

ऊर्जा किसे कहते हैं ?

कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते हैं ?

स्थितिज ऊर्जा किसे कहते हैं ?

स्थितिज ऊर्जा – किसी वस्तु की स्थिति अथवा विन्यास की कारण जो उर्जा संग्रहित रहती है स्थितिज़ ऊर्जा कहलाती है।

सरंक्षी बल किसे कहते हैं?

वह बल जिसके विरुद्ध किया गया कार्य पुनः प्राप्त हो जाता है , सरंक्षी बल कहते है। जैसे गुरुत्वीय बल ,विद्युत बल, चुंबकीय बल, प्रत्यास्थ बल।

असरंक्षी बल किसे कहते हैं?

वह बल जिसके विरुद्ध किया गया कार्य पुनः प्राप्त नहीं हो पता है, असरंक्षी बल कहते है। जैसे घर्षण बल , श्यान बल चुंबकीय शैथिल्यता आदि।

Class 11 Physics Chapter 4 Notes Download In Hindi

 

सामर्थ्य या शक्ति किसे कहते हैं ?

सामर्थ्य या शक्ति – एकांक समय में किए गए कार्य को शक्ति अथवा सामर्थ्य कहते हैं।

अथवा

कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं।

P = W/t

मात्रक = J/Sec = Watt

संघट्ट किसे कहते हैं ?

संघट्ट – दो वस्तुओं के बीच वह पारस्परिक क्रिया जिसके फल स्वरुप उनके संवेगों अथवा गतिज ऊर्जा अथवा दोनों में परिवर्तन होता है उसे संघट्ट कहते हैं।

संघट्ट तीन प्रकार का होता है –

  1. पूर्ण प्रत्यास्थ संघट्ट
  2. पूर्ण अप्रत्यास्थ संघट्ट
  3. अप्रत्यास्थ संघट्ट

Subscribe Youtube Channel : Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top