Class 11 Physics Annual Exam Question Paper Solutions UP Board : Class 11 Physics Model Paper Download PDF Physics Class 11 Physics Model Paper Download PDF UPMSP Class 11 Physics Question Paper Download PDF UP Board Class 11 Physics Paper Solution 2025 Class 11 Physics Paper Solution 2024 Physics Class 11 Model Paper Download PDF
Click Here : Class 11 Hindi Annual Exam Question Paper 2025
Class 11 Physics Annual Exam Question Paper PDF Download
वार्षिक परीक्षा, 2024
भौतिक विज्ञान
कक्षा-11
समय : 3 : 15 घण्टे पूर्णांक:70
निर्देश: (i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) इस प्रश्न पत्र में दो खण्ड (अ) तथा (ब) हैं।
(iii) खण्ड (अ) में वस्तुनिष्ठ प्रश्न तथा खण्ड- (ब) प्रश्न हैं।
(iv) जहाँ आवश्यक हो रासायनिक समीकरण दीजिए
(v) गणनात्मक प्रश्नों में गणना दीजिए।
खण्ड – (अ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. एक माइक्रोन (u) होता है-
(a) 10-⁹ मीटर (b) 10-¹²मीटर 10-⁶मीटर (d) 10-¹⁵मीटर
2. श्यानता गुणांक का विमीय सूत्र है
(a) [M²LT-¹] (c) [M²L-¹T]
(b)[ML-¹T-¹] (d) [ML-¹ T-²]
3. न्यूटन / किग्रा. मात्रक है
(a) वेग का (b) त्वरण का (c) बल का (d) गुरुत्वीय विभव का
→→
4. A.B= AB तब A तथा B के बीच का कोण है—
(a)0 (b) π/4 (c ) π/2 (d) π
→
5. यदि सदिश a= (i^+3^j – 2k^ ) हो तो a का परिमाण होगा-
(a) √6 (b) √10 (c) √11 (d) √14
6. किसी वस्तु पर कार्यरत बल F अनुक्रमानुपाती होता है—
(a) संवेग के
(b) संवेग परिवर्तन के
(c) संवेग-परिवर्तन की दर के
(d) आवेग के
Read More : Class 11 English Annual Exam Question Paper 2025 Pdf
7. पूर्णत: प्रत्यास्थ संघट्ट में संरक्षित रहते हैं-
(a) संवेग व स्थितिज ऊर्जा
(b) संवेग व गतिज ऊर्जा
(c) केवल संवेग
(d) केवल गतिज ऊर्जा
8. किसी पिण्ड के जड़त्व आघूर्ण तथा कोणीय त्वरण के गुणनफल को कहते
(a) कोणीय संवेग (b) बल-आघूर्ण (c) बल (d) कार्य
9. ग्रहों की गति में निम्न में से कौन-सी भैतिक राशि संरक्षित रहती है?
(a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) रेखीय ऊर्जा। (d) कोणीय संवेग
10. संचार उपग्रह INSAT-II B का पृथ्वी के परितः परिक्रमण काल है
(a) 12 घण्टे
(b) 24 घण्टे
(C )48
(d) 30 दिन
Class 11 Phytsics Final Exam Question Paper 2024
11. प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक है –
– (a) किग्रा / मीटर²–सेकण्ड
(b) किग्रा/मीटर-सेकण्ड²
(C )किग्रा/मीटर² – सेकण्ड²
(d) किग्रा / मीटर³ – सेकण्ड²
12. द्रव दाब निर्भर करता है
(a) केवल गहराई पर
(c) केवल गुरुत्वीय त्वरण पर
(b) केवल घनत्व पर
(d) गहराई, घनत्व तथा गुरुत्वीय त्वरण
13. केशनली में द्रव तब चढ़ता है यदि स्पर्श कोण-
(a) अधिक कोण है (b) न्यूनकोण है
(d) π रेडियन है(c) π/2 रेडियन है
14.मुक्त ऊष्मा का मात्रक है-
(a) किग्रा/कैलोरी (b) कैलोरी / °C
(c) जूल / °C (d) जूल/किग्रा
15. समतापीय अवस्थ में आदर्श गैस को दी गई ऊष्मा काम आती है—
(a) ताप बढ़ाने में
(B)बाह्य कार्य करने में
(C )आन्तरिक ऊर्जा वृद्धि में
(d) दाब बढ़ाने में
Class 11 Physics Annual Exam Question Paper Solutions UP Board
16. बॉयल का नियम लागू होता
(a) रुद्धोष्म प्रक्रम पर (c) समदाबी प्रक्रम पर
(b) समतापीय प्रक्रम पर (d) समआयनिक प्रक्रम पर
17. चार कणों के त्वरण एवं विस्थापन के बीच सम्बन्ध कौन-सा है ?
(a) ax = + 2x
(c) ax = – 2x²
(b) ax = + 2x²
(d) a=-2x
18. 0°C तथा 1092 K पर वायु में ध्वनि की चालों का अनुपात होगा-
(a)2:1
(b)1:2
(c) 3:1
(d) 1:3
19. दोलनों y1, = 10 sin (100xt) तथा y 2 = 10 sin (108 πt) द्वारा प्रति सेकंड बनने वाले विस्पन्दों की संख्या है-
(a) 8
(b)6
(c) 4
(d) 2
20. त्रि – परमाणु गैस की विशिष्ट ऊष्मा अनुपात (X) है-
(a) 1.40 (b) 1.33 (c) 1.67 (d) 1
खण्ड—(ब) (वर्णनात्मक प्रश्न)
1. (क) यदि किसी गैस के अणु की स्वातन्त्र्य कोटियाँ 5 हों तो गैस की Cp/Cv का ज्ञात कीजिए ।
(ख) धनात्मक तथा ऋणात्मक त्वरण से क्या तात्पर्य है ?
(ग) सरल आवर्त गति की परिभाषा दीजिए।
2. (क) अप्रगामी तरंगों से क्या तात्पर्य है? इसके बनने की क्या शर्त है ?
(ख) पानी की दो समान्तर परतों में आपेक्षिक वेग 8.0 सेमी / से है। यदि परतों के बीच की दूरी 0.1 सेमी हो तो वेग प्रवणता ज्ञात कीजिए।
(ग) प्रक्षेप्य पथ किस प्रकार का होता है ? क्या यह पथ ऋजुरेखीय हो सकता
सिद्ध कीजिए कि—
→ → →→
(a x b)²= a²b² – (ab)²
(ख) गुप्त ऊष्मा कितने प्रकार की होती है? स्पष्ट कीजिए।
Class 11 Physics Annual Exam Question Paper Solutions UP Board
4. (क) स्थैतिक घर्षण बल तथा गतिक घर्षण बल से क्या तात्पर्य है ? (ख) गैस अणुओं के माध्य मुक्त पथ की व्याख्या कीजिए।
(ग) 10 ग्राम के प्लैटिनम के एक टुकड़े को भट्ठी से निकलकर 40 ग्राम
जल में डाल दिया जाता है, जिसका ताप 30°C से बढ़कर 40°C हो जाता है। भट्ठी का ताप ज्ञात कीजिए।
(प्लैटिनक की विशिष्ट ऊष्मा = 0.032 कैलोरी /ग्राम- °C है)
5. (क) सरल आवर्त गति करते हुए पिण्ड की दोलन गतिज ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा तथा सम्पूर्ण ऊर्जा के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।
अथवा
संगामी बलों से क्या तात्पर्य है ? संगामी बलों के सन्तुलन की विवेचना कीजिए ।
(ख) वान्डर वाल्स गैस समीकरण (P +q/v²)(V – b) = RT में a, b नियतांकों के मात्रक तथा विमाएँ ज्ञात कीजिए ।
अथवा
किसी ठोस के रेखीय प्रसार गुणांक, क्षेत्रीय प्रसार गुणांक तथा आयतन प्रसार गुणांक में सम्बन्ध स्थापित कीजिए।
6. (क) किसी माध्यम(गैस) में अनुदैर्ध्य तरंगों की चाल के लिए न्यूटन का का सूत्र लिखिए | आदर्श गैस के लिए लाप्लास ने इस सूत्र में क्या संशोधन किया और क्यों ? व्याख्या कीजिए।
अथवा
किसी पिण्ड के कोणीय संवेग तथा जड़त्व आघूर्ण के बीच सम्बन्ध प्राप्त कीजिए
(ख) गुरुत्वीय विभव की परिभाषा दीजिए। बिन्दु द्रव्यमान M के कारण r दूरी पर गुरुत्वीय विभव का व्यंजक प्राप्त कीजिए।
अथवा
आदर्श गैस के लिए मेयर का सूत्र Cp – Cv= R ऊष्मागतिकी के प्रथम सिद्धान्त से व्युत्पत्ति कीजिए।
Click Here : Class 11 Chemistry Annual Exam Question Paper 2024
Click Here : Above Paper Solution Class 11 Physics Paper 2024