प्रश्न – कैंसर क्या है? इसके बचाव व उपचार का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर – कैंसर :- यह ऐसा रोग हैं जिसमे लक्षण शरीर के किसी ऊतक या अंग में स्थित कोशिकाओं को अनियंत्रित वृद्धि व गुणन के कारण उत्पन्न होते हैं कैंसर कहलाता हैं |
कैंसर के बचाव
(i) धूम्रपान न करें और दूसरों के धूम्रपान से बचें |
(ii) शराब से बचे ।
(iii) अपनी त्वचा को धूप से बचाएँ ।
(iv) स्वस्थ वजन बनाए रखे और शारीरिक रूप से सक्रिय रहे ।
कैंसर का उपचार
कैंसर के उपचार में सर्जरी, रेडियोथेरेपी और दवा उपचार जैसे (किमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी या लक्षित कैंसर दवाएँ ) शामिल हैं|
More Questions :- 1. विसंयोजन के नियम पर टिप्पणी लिखिए ।
Subscribe Our Youtube Channel For Better Prepration : Click Here