UP Board Class 11 Chemistry Annual Exam Question Paper : Class 11 Chemistry Annual Exam Question Paper Chemistry Class 11 Question Paper Class 11 Chemistry Model Paper Download Pdf Here Class 11 Chemistry Previous Year Question Papers with solutions PDF Up Board Class 11 Chemistry Final Exam Question Paper Solutions 2025 UP Board Model Paper 2024 Class 11 Pdf Download
वार्षिक परीक्षा 2024-25
कक्षा- एकादश
विषय : रसायन विज्ञान
निर्धारित समय 3:15 घण्टे. पूर्णांक 70
सामान्य निर्देश :
1.सभी प्रश्न अनिवार्य है।
2.प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उसके समक्ष दिये गये है।
3.प्रश्नों के प्रासंगिक उत्तर लिखिए।
4.जहाँ आवश्यक हो, रासायनिक समीकरण लिखिए।
प्र. 1-निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प का चयन कीजिए।
(क) निम्न में से कौन-सा प्रबल अम्ल है-
(a)HCIO
(b)HCIO3
(C)HCIO2
(d) HCIO4
(ख) Mn की अधिकतम आक्सीकरण अवस्था है।
(a)K2MnO4
(b)MnO2
(C KMnO4
(d) Mn2 O3
(ग) अभिक्रिया N2 + 3H22NH3 के लिए AH का मान निम्न के बराबर
है-
(a)AE-RT
(b) AE+RT
(C AE-2RT
(d) AE+2RT
(घ)IF7 संरचना है–
(a)चतुष्फलकीय
(b)त्रिकोणीय द्वि-पिरामिडल
(c)अष्टफलकीय
(d)पंचकोणीय द्वि-पिरामिडल
(ङ)निम्न में से किसमें अणुओं की संख्या सर्वाधिक होगी ?
(a)44gCO2
(b) 8gH 2
(C) 48g O3
(d)64g SO2
(च) सर्वाधिक स्थायी कार्बोनियम आयन है-
(a)(CH3)3 C *
(b) (C6H5)3 C*
( C) *CH3
(d) CH2 = CH= “CH 2
Click Here : Class 11 Physics Annual Exam Question Paper
प्र 2(क) 8 लीटर के एक फ्लास्क में 4g H2 तथा 128 g HI रखी गयी है। इनके सक्रिय द्रव्यमान का गणना कीजिए।
(ख) पाउली के अपवर्जन नियम को उदाहरण सहित लिखिए ।
(ग) संभवन ऊष्मा क्या है ? उदाहरण सहित वर्णन कीजिए ।
(घ) होमोलिटिक विखण्डन तथा हेटरोलिटिक विखण्डन में क्या अन्तर है ? उदाहरण सहित समझाइए ।
प्र 3(क) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया तथा ऊष्माशोषी अभिक्रिया को उदाहरण सहित
समझाइए ।
प्र 3(ख)4 ग्राम NaOH को 500ml जल में घोलकर विलयन बनाया गया। विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए।
(ग) इलेक्ट्रॉन की स्थिति और वेग में अनिश्चितता का गुणनफल जात कीजिए। (me = 9.1×10-31 kg)
(घ) निम्नलिखित समीकरण को आयन इलेक्ट्रॉन विधि द्वार सन्तुलित कीजिए-
Zn+No3+OH →ZnO2+ NH3+H2O
Class 11 Chemistry Annual Exam Question Paper
प्र.4(क)SN ‘ तथा SN 2 अभिक्रिया को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
(ख) निम्नलिखित कार्बनिक यौगिको का IUPAC नाम लिखिए ।
(i)(CH3)3N
(ii) CH3-O-CH-CH3
↓
CH3
(iii)CH3-C-O-C-CH3
↓↓ ↓↓
O. O
(ग) दी ब्रोग्ली संकल्पना क्या है ? इसका गणितीय समीकरण लिखिए | 3
(घ)1000 ml विलयन में HCI के 3.65 ग्राम चले है। इस विलयन का pH ज्ञात कीजिए।
प्र.5 एक यौगिक का मारात्मक संघटन इस प्रकार है-
Cu=25.46% S=12.82%, O=25.65%, H2O=36 07% यौगिक का अणुसूत्र ज्ञात कीजिए।
(ख) बोर का परमाणु मॉडल क्या है ? इसकी कमियों का उल्लेख कीजिए ।
(ग) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
Write short notes on the followings.
(i) संक्रमण तत्व
(ii) विकर्ण सम्बन्ध
(iii) हेस का नियम
(iv) मुक्त मुलक
(घ)संकरण किसे कहते है ? इनके प्रकार व उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.6(क) मेथेन ग्रेफाइट तथा डाइहाइड्रोजन के लिए 298K दहन ऐन्थैल्पी के मान क्रमश: – 890.3, -395.5 तथा -285.8 है। CH4 की विरचन की ऐन्येल्पी क्या होगी ?
(ख) आधुनिक आवर्त नियम क्या है ? दीर्घाकार आवर्त सारणी की प्रमुख
विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
प्र.7(क) क्या होता है जब (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए )
(अ)ऐसिटिलीन की अभिक्रिया AsCl3 से होती है।
(ब) मेथिल आयोडाइड को जिंक चूर्ण के साथ गर्म करते हैं।
(स) कैल्शियम कार्बाइड की क्रिया जल से कराने पर प्राप्त होता है।
(द) बेन्जीन की अभिक्रिया प्रकाश की उपस्थिति में Cl2 से होती है।
(द) फिनॉल को जिंक चूर्ण के साथ गर्म किया जाता है ।
(ख) कैसे प्राप्त करोगे (केवल रासयनिक समीकरण लिखिए)
(i)ऐसिटिलीन से बेन्जीन
(ii) बुर्ट्ज अभिक्रिया द्वारा प्रोपेन
(iii)प्रोपीन से 1 ब्रोमोप्रोपेन
(iv)बेन्जीन से TNB
(V)ऐथिल ब्रोमाइड से ऐथिलीन
अथवा
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए-
(i)फ्रैंकलेण्ड अभिक्रिया
(ii)विहाइड्रोजनीकरण
(iii)मारकोनीकॉफ का नियम
(iv) वुर्टज अभिक्रिया
(v)ईटार्ड अभिक्रिया
Subscribe Our Youtube Channel : Click Here
Pingback: Class 11 Chemistry Annual Exam Model Paper Solutions 2024 | Chemistry Class 11 Sample Paper Download PDF
Pingback: Which is strongest acid of following ?