भारत में बैंकिंग की सेवाओं को सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने जनधन खाता की योजना शुरू की थी जिससे सभी जरूरतमंद लोगों को जनधन खाते के द्वारा सब्सिडी इत्यादि दी जाती थी जबकि बैंक की कुछ विशेष सुविधाएं सिर्फ सेविंग खाते वाले लोगों को ही दी जाती है अगर आपका भी जनधन खाता है और आप उसे सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो इसका प्रक्रिया बहुत आसान है कुछ आसान प्रक्रियाओं का पालन करके आप अपने जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं,आज हम जानेंगे कि जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में कैसे बदलें ( Zero Balance Account Convert to Saving Account Application )
जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में कैसे बदलें ( Zero Balance Account Convert to Saving Account Application )
अगर आप अपने जनधन खाते को सेविंग खाते में बदलना चाहते हैं तो आपको बैंक को एक आवेदन पत्र लिखना होगा, आवेदन पत्र लिखने के बाद आवेदन को आपको बैंक मैनेजर को जमा करना होगा इसके बाद आपका खाता कुछ दिनों में जन धन खाते से सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाना होगा
- इसके बाद आपको जनधन खाते को सेविंग खाते में बदलने के लिए आवेदन पत्र देना होगा
- आवेदन पत्र के साथ आपको केवाईसी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज भी देने होंगे
- महत्वपूर्ण दस्तावेज में आधार कार्ड पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी
- आपका आवेदन जमा होने के पश्चात बैंक द्वारा आपके दस्तावेज को वेरीफाई किया जाएगा इसके बाद यदि आपके दस्तावेज में कोई त्रुटि नहीं पाई जाती है तो आपके सेविंग खाते को सेविंग खाते में बदल दिया जाएगा।
आवेदन पत्र लिखने का तरीका कुछ इस प्रकार होगा
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तिर्वा कन्नौज
विषय – जनधन खाते को सेविंग खाते में बदलने के लिए एप्लीकेशन
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मोहित कुमार आपके बैंक का एक खाता धारक है मेरा खाता संख्या 0000000000 है मेरा खाता एक जनधन खाता है जिसका लेनदेन बहुत कम है अब मुझे अधिक लेनदेन करना है जो कि जनधन खाते से नहीं हो पा रहा है।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप मेरे जनधन खाते को जल्द से जल्द सेविंग खाते में बदलने का कष्ट करें ताकि मैं अधिक से अधिक लेनदेन कर सकूं इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी|
दिनांक –
आपका/आपकी खाता धारक
मोहित कुमार
खाता संख्या ,मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर
Watch Video Also – Click Here
Tags – Zero Balance Account Convert to Saving Account Application, how to change zero balance account to normal account, how to change zero balance account to normal account in pnb