UPSC Syllabus In Hindi : Prelims & Mains Syllabus 

UPSC Syllabus 2024 in Hindi  : UPSC Syllabus हर साल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी अधिसूचना PDF के साथ जारी किया जाता है जो यूपीएससी सीएसई (CSE) 2024 परीक्षा के लिए यूपीएससी पाठ्यक्रम, यूपीएससी सीएसई परीक्षा के विस्तृत क्षेत्र  और विषयों को बेहतर ढंग से समझने के लिए एक व्यापक दस्तावेज है। UPSC CSE के विस्तृत पाठ्यक्रम की सहायता से, उम्मीदवार आसानी से समझ सकते हैं  IAS का पूरा नाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Services) होता है।

UPSC Syllabus Pdf 2024 in Hindi 

UPSC Syllabus 2024

 

upsc syllabus pdf in hindi, upsc syllabus in hindi

PRELIMS EXAM ( प्रारंभिक परीक्षा )

 

UPSC SYLLABUS PDF IN HIINDI 2024,upsc syllabus 2024 in hindi

 

सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र ( GS Paper )

 

upsc syllabus in hindi pdf, upsc syllabus 2024 in hindi

Mains ( मुख्य परीक्षा )

 

Marks 

Paper 

Subjects 

250 marks 

Paper - I

Essay 

250 marks 

Paper - II

GS Paper - 1

250 marks 

Paper - III

GS Paper - 1

250 marks 

Paper - IV

GS Paper - 1

250 marks 

Paper - V

GS Paper - 1

250 marks 

Paper - VI

Optional Subjects - 1

250 marks 

Paper - VII

Optional Subjests - 2 

Total - 1750 marks 

300 Marks ( Qualifying )

Paper - VIII

English 

300 Marks ( Qualifying )

Paper - IX

Hindi/ Any other language 

  • मुख्य परीक्षा के 9 पेपर की कुल अंक :

Written Test : 2350

 

अंग्रेजी ( Paper – viii ) और भाषा ( Paper – ix ) वाले पेपर का नंबर नहीं जुड़ता है जो केवल Qualifying होता है

अब कुल अंक : 2350 – 600 = 1750

साक्षात्कार ( Interview )

 

अंक : 275 marks

अब कुल अंक : 1750 + 275 = 2025

इस प्रकार यूपीएससी परीक्षा 2025 नंबर की होती है जिसमें लगभग 1100 नंबर लाने पर आप पूरे भारत में टॉप कर सकते हैं।

 

UPSC Mains Syllabus 2023 Download : Click Here

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

यूपीएससी का सिलेबस क्या है हिंदी में PDF?

यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसके जिसके फल स्वरुप इसका पाठ्यक्रम तीन चरणों में विभाजित होता है
1. Prelimbs ( प्रीलिंब्स )
2. मुख्य परीक्षा ( Mains )
3. साक्षात्कार ( Interview )

यूपीएससी की तैयारी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दो objective type पेपर होते हैं, सामान्य अध्ययन पेपर-1 और सामान्य अध्ययन पेपर-2 (CSAT). सामान्य अध्ययन पेपर-1 में इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और परिस्थितिकी जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। जबकि सामान्य अध्ययन पेपर-2 (CSAT) में आधारभूत गणना, तार्किक अभियोग्यता एवं विश्लेषणात्मक योग्यता, सामान्य मानसिक योग्यता , बोधन क्षमता, निर्णय निर्माण, समस्या समाधान।

घर पर जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी कैसे शुरू करें?
घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

1. सबसे पहले पाठ्यक्रम समझे

2. शुरू में थोड़ा पढ़ें और धीरे-धीरे करके अपनी आदत में डालें।

3. एक व्यवस्थित टाइमटेबल बनाएं ।

4. सोच समझकर वैकल्पिक विषय का चयन।

5. शुरुआत में करंट अफेयर्स की मासिक पत्रिकाएं पढ़ें।

6. न्यूजपेपर प्रतिदिन पढ़ें।

7. NCERT पुस्तकें पढ़ें।

यूपीएससी कितने साल का कोर्स होता है?
लेकिन आमतौर पर किसी भी सामान्य एस्पिरेंट को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में 2 साल का समय तो लग ही जाता हैं

क्या UPSC सिलेबस हर साल बदलता है?
UPSC के सिलेबस में हर साल बदलाव नहीं होता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top