UPMSP Class 1oth Social Science Model Paper 7 March 2024 : Download PDF Class 10th Social Science Model Paper Class 10 Social Science Question Paper UPMSP Model Paper 2024 UPMSP Class 10 Social Science Model Paper
Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321
👉 4 March 2024, UP Board Class 10 English Model Paper 2024
अनुक्रमांक………………. मुद्रित पृष्ठ की संख्या : 12
नाम………………………
932 825(EF)
2024
सामाजिक विज्ञान
समय : 3 घंटे 15 मिनट पूर्णांक : 70
नोट : प्रारंभ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं ।
निर्देश : 1.सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
2. इस प्रश्न पत्र के दो खंड है ।
3. खंडा में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर देने हैं ।
4. खंड- ब के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटे तथा इरेज़र अथवा वाइटनर का प्रयोग ना करें ।
5. प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित है।
6. खंड – ब में 50 अंक की वर्णनात्मक प्रश्न है इस खंड में वर्णनात्मक- I ,वर्णनात्मक- II तथा मानचित्र संबंधी दो प्रश्न है ।
7. खंड – ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें ।
8. प्रथम प्रश्न से आरंभ कीजिए तथा अंतिम प्रश्न तक करते जाइए जो प्रश्न ना आता हो उस पर समय नष्ट ना कीजिए ।
9. दिए गए मानचित्रों को उत्तर पुस्तिका के साथ मजबूती से संलग्न करना आवश्यक है ।
10. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न 9(A) तथा 9(B) लिखने के लिए दिए गए हैं ।
खण्ड – क
( बहुविकल्पीय प्रश्न )
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों के प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं । सही विकल्प चुनकर उसे OMR उत्तर पत्रक पर चिन्हित कीजिए ।
1.1789 में फ्रांस में किस प्रकार का शासन था ?
- सीमित राजतंत्र
- कुलीन तंत्र
- असीमित राजतंत्र
- लोकतंत्र
2. बेल्जियम कहां स्थित है ?
- अफ्रीका
- एशिया
- ऑस्ट्रेलिया
- यूरोप
3. अफ्रीका में रिंदरपेस्ट क्या था ?
- एक जानवर
- एक खेल
- एक बीमारी
- एक घटना
4. जलियांवाला बाग की घटना कब हुई ?
- 8 अप्रैल 1919
- 10 अप्रैल 1919
- 13 अप्रैल 1919
- 25 अप्रैल 1919
5. वियना की संधि कब हुई ?
- 1814
- 1817
- 1816
- 1816
UPMSP Class 10 Social Science Question Paper
6. जब फ्रांस छींकता है, तो बाकी यूरोप को सर्दी जुकाम हो जाता है यह कथन किसका है ।
- मैटरनिक
- नेपोलियन
- लुइ फिलिप
- चर्चिल
7. भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कुल कितनी भाषाएं हैं ?
- 21
- 15
- 22
- 18
8. निम्नलिखित में से किस देश का विभाजन धर्म तथा जाति के आधार पर हुआ था ?
- बेल्जियम
- भारत
- यूगोस्लाविया
- नीदरलैंड
9. द्वितीय क्षेत्र को अन्य किस नाम से जाना जाता है ।
- प्राथमिक क्षेत्रक
- खनन क्षेत्रक्र
- औद्योगिक क्षेत्रक
- कृषि क्षेत्रक
UPMSP Class 10 Social Science Model Paper
10. कपास की खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी उपयुक्त है ?
- लाल मिट्टी
- लैटराइट मिट्टी
- काली मिट्टी
- जलोद मिट्टी
11. निम्नलिखित में से कौन सा विषय संघ सूची में है ?
- प्रतिरक्षा
- कृषि
- शिक्षा
- व्यापार
12. महात्मा गांधी का विचार था।
- धर्म को कभी भी राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता है ।
- धर्म का राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
- धर्म और राजनीति अलग अलग है ।
- इनमें से कोई नहीं
13. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक प्रतिशत कृषि भूमि पर खेती होती है ?
- मिजोरम
- मणिपुर
- पंजाब
- केरल
14. सूचना का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ ?
- 2010
- 2005
- 1999
- 2001
15. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?
- कृषि मजदूर
- बैंक मैनेजर
- राजपत्रित अधिकारी
- सैनिक
16. मोनोजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पाया जाता है ?
- खनिज तेल
- यूरेनियम
- थोरियम
- कोयला
17. ग्रीन इंडिया मिशन किस वर्ष आरंभ किया गया ?
- 2013
- 2014
- 2011
- 2012
18. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार होता है ?
- सड़क मार्ग से
- समुद्री मार्ग से
- रेल मार्ग से
- वायु मार्ग से
19. लोकतंत्र में शक्ति का स्रोत है ?
- जनता
- सांसद
- प्रधानमंत्री
- नीदरलैंड
20. निम्नलिखित में से किसने बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया था ?
- महात्मा गांधी
- चंद्रशेखर आज़ाद
- ज्योतिबा फूले
- सरदार वल्लभ भाई पटेल
UPMSP Class 10th Social Science Model Paper
खण्ड – ब
वर्णनात्मक – I
(उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए )
21. उपभोक्ता की कुल कितने अधिकार होते हैं ? सभी अधिकारों के नामों का उल्लेख कीजिए ।
अथवा
वैश्विक आर्थिक महामंदी के कारणों का उल्लेख कीजिए ।
22. भारत में राजनीतिक क्षमता के विकेंद्रीकरण के पीछे की मूल सोच क्या थी ?
अथवा
19वीं शताब्दी के दौरान अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्रियों द्वारा बताए गए किन्हीं दो प्रभाव को स्पष्ट कीजिए ।
23. भारत में भूमि उपयोग के प्रमुख प्रारूपों की विवेचना कीजिए ।
अथवा
आर्थिक गतिविधियों को रोजगार की परिस्थितियों के आधार पर कैसे वर्गीकृत की जाती है ।
24. प्रौद्योगिकी और आर्थिक विकास के कारण संसाधनों का अधिक उपयोग कैसे हुआ है ?
अथवा
भारत में जाति प्रथा का राजनीति एवं समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ?
वर्णनात्मक – II
( उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए )
25. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में गांधीजी के योगदान का मूल्यांकन कीजिए ।
अथवा
उन तीन कारकों की व्याख्या कीजिए जिनके द्वारा उपभोक्ता का बाजार में शोषण किया जाता है ।
26. भारत में स्थानीय स्वशासन से आप क्या समझते हैं ? इस शासन के किन्हीं दो गुणों एवं किन्हीं दो दोषों का उल्लेख कीजिए ।
अथवा
अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक से क्या तात्पर्य है ? द्वितीय क्षेत्र की विशेषताओं की विवेचना कीजिए ।
27. मृदा संसाधन के महत्व का वर्णन कीजिए एवं किन्ही दो प्रकार की मृदाओं की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
अथवा
संसाधन नियोजन की आवश्यकता क्यों है ? भारत में संसाधन नियोजन हेतु कोई चार उपाय सुनाइए ।
28. उपभोक्ता के अधिकारों से आप क्या समझते हैं उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 1986 की उपयोगिता की विवेचना कीजिए ।
अथवा
मानव विकास सूचकांक को परिभाषित कीजिए । मानव विकास के घटकों का वर्णन कीजिए।
(मानचित्र संबंधी प्रश्न)
Subscribe Youtube Channel : Click Here