अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा -2025स्कॉलरशिपकक्षा-12 मॉडल पेपरकक्षा-11 मॉडल पेपरकक्षा-10 मॉडल पेपरकक्षा-9 मॉडल पेपरबीए बीएससी मॉडल पेपरIGNOU Solved Guess Papersइग्नू पाठ्यक्रमइग्नू के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रइग्नू अध्ययन सामग्रीरिजल्टअन्य

यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2025 Class 12 Chemistry PDF Download

On: March 8, 2025 8:32 PM
Follow Us:

UP Board Model Paper 2025 Class 12 Chemistry Pdf Download : नमस्कार विद्यार्थियों आज हम कक्षा 12वीं के रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र लेकर आए हैं। जो आपकी आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह जितने प्रश्न इस परीक्षा प्रश्न पत्र में है यह सभी आपके बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी प्रश्नों को अच्छे से तैयार करें और उनका बार-बार रिवीजन करें। यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2025 Class 12 PDF Chemistry

अनुक्रमांक………….      नाम………

प्री- बोर्ड परीक्षा 2025-26
कक्षा – 12
विषय- रसायन विज्ञान

समय : 3 घंटे 15 मिनट ]    [पूर्णांक :70]

नोट : प्रारंभ में 15 मिनट परीक्षार्थियों की प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

निर्देश : प्रत्येक प्रश्न के पांच खंड है। खंड – बहुविकल्पीय प्रश्न, प्रत्येक 1 अंक। खंड- ब अति लघु उत्तरीय प्रश्न प्रत्येक 1 अंक खंड – स लघु उत्तरीय प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक। खंड-द लघु उत्तरीय प्रश्न प्रत्येक 3 अंक। खंड- य दीर्घ उत्तरीय प्रश्न प्रत्येक 5 अंक का प्रश्न है।

(खण्ड-अ)

1. किसी विलियन के लिए प्रवस्थाओं (P) का मान होता है :

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) <1

2. वेग स्थिरांक ताप बढ़ाने पर :

(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) अपवर्तित रहेगा
(D) इनमे से कोई नहीं

3. निम्न में से कौन सा तत्व उत्प्रेरकीय गुण प्रदर्शित करता है ।

(A) Ca
(B) Fe
(C) Pb
(D) ये सभी

4. निम्न में से क्लोरोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

(A) कीटनाशी
(B) फफूंदनाशी
(C) औद्योगिक विलायक
(D) अवशोषक

5. लूकास अभिकर्मक का प्रयोग निम्नलिखित में विभेद करने के लिए किया जाता है ?

(A) प्राथमिक द्वितीय तथा तृतीयक अल्कोहल
(B) द्वितीयक प्राथमिक तथा तृतीयक एल्किल हेलाइड
(C) प्राथमिक द्वितीयक तथा तृतीयक एलिफैटिक
(D) प्राथमिक द्वितीयक तथा तृतीय एरोमेटिक अमीन

6. आयडोफार्म परीक्षण नहीं देता है ?

(A) इथेनॉल
(B) एथेनल
(C) बेंजोफिनोन
(D) एसिटोफीनोन

2. (क) क्वथनांक उन्नयन किसे कहते हैं क्वथनांक को नियम के अणु भार ज्ञात करने की विधि का केवल सूत्र लिखिए।

(ख) तुल्यांकी चालकता तथा विशिष्ट चालकता किसे कहते हैं?

(ग) प्रथम कोटि की अभिक्रिया किसे कहते हैं ?

(घ) H2SO4 की किन्हीं दो निर्जलीकारक का वर्णन कीजिए।

UP Board Class 12 Chemistry Model Paper 2025 Pdf Download 

3. (क) 293 K पर जल का वाष्पदाब 17.535mmHg है यदि 25 ग्राम ग्लूकोस को 450 ग्राम जल मे घोले तो 293K पर जल के वाष्पदाब की गणना कीजिए।

(ख) संक्रमण धातुओं के आयन प्राय: अनु चुंबकीय होते हैं क्यों ?

(ग) डीडीटी क्या है? इसका एक उपयोग लिखिए।

(घ) परासरण दाब किसे कहते हैं। समपरासरी से आप क्या समझते हैं?

4. (क) किसी लवण के विलयन का प्रतिरोध 32 ओम है सेल के इलेक्ट्रोडों के बीच की दूरी 1.80 सेमी है तथा क्षेत्रफल 5.4 सेमी ² है विलियन का विशिष्ट चालकत्व तथा तुल्यांकी चालकता ज्ञात कीजिए।

(ख) अंतराकाशी यौगिक क्या है? इस प्रकार के यौगिक संक्रमण धातुओं के लिए भली प्रकार ज्ञात क्यों है?

(ग) श्मिट अभिक्रिया द्वारा प्राथमिक एमीन कैसे बनाई जाती है ? रासायनिक समीकरण भी दीजिए।

(घ) संक्रमण तत्वों के निम्न गुणों की व्याख्या कीजिए।

(i) अनुचुंबकीय गुण
(ii) उत्प्रेरकीय गुण

5 (क) निम्न समीकरण के अनुसार क्रोमियम धातु का लेपन अम्लीय माध्यम में किया जाता है।

CrO3 + 6 H+ + 6e ——-> CR(s) + 3H2O (Cr = 52)

गणना करो –

(i) 24000 कुलम से कितने ग्राम क्रोमियम निक्षेपित होगा (ii) 1.5 ग्राम क्रोमियम निर्मित करने में कितना समय लगेगा यदि 12.5 एंपियर की धारा प्रवाहित की जाए।

Class 12 Chemistry Model Paper 2025 Pdf Download 

(ख) एक अभिक्रिया 50% पूर्ण होने में 2 घंटे का समय लेती है जबकि 75% पूर्ण होने में चार घंटे लेती है। अभिक्रिया की कोटि ज्ञात करो।

(ग) मोल प्रभाज किसे कहते हैं ? विलेय के मोल प्रभाज एवम वाष्प दाब में अवनमन से सम्बन्धित व्यंजक ज्ञात कीजिए।

(घ) C6 H12 O6 अणु सूत्र के संभव संरचना सूत्र लिखिए।

6 (क) एथेनॉल के निर्जलन अभिक्रिया की क्रिया विधि को चरणबद्ध तरीके से समझाइए। ग्रिगनार्ड अभिकर्मक की सहायता से प्राथमिक, द्वितीय तथा तृतीयक एल्कोहल के निर्माण का रासायनिक समीकरण दीजिए।

अथवा

(i) फीनाल की अम्लीय प्रकृति को स्पष्ट कीजिए और फिनोऑक्साइड आयन के स्थायित्व का कारण बताइए।

(ii) निम्नलिखित को कैसे प्राप्त करेंगे (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)

फेनॉल से पिकरिक अम्ल
फेनॉल से बेंजोक्वीनोन

(ख) क्या होता है ( केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)

(i) मेथेनल की क्रिया अमोनिया से होती है ?

(ii) मेथेनल को कास्टिक सोडा के साथ गर्म करते हैं ?

(iii) प्रोपेनोन की क्रिया नाइट्रिक अम्ल से होती है ?

(iv) एथेनोइक अम्ल को P2O5 के साथ गर्म करते हैं ?

(v) बऐन्जएल्डइड को कास्टिक सोडा की उपस्थिति में फेनिल में कीटोन के साथ गर्म करते हैं ?

अथवा

निम्नलिखित अभिक्रियाओं पर टिप्पणी लिखिए –

(i) रोजनमुंड अपचयन
(ii) ईटार्ड अभिक्रिया
(iii) कैनीजारो अभिक्रिया
(iv) श्मिट अभिक्रिया
(v) क्रॉस एल्डोल संघनन

Chemistry Model Paper Class 12 2025 Pdf Downlaod In Hindi 

7 (क) आर्क विधि द्वारा नाइट्रिक अम्ल के निर्माण का सचित्र वर्णन कीजिए। टिन धातु और आयोडीन को सांद्र HNO3 के साथ गर्म करने पर होने वाली अभिक्रियाओं की रासायनिक समीकरण लिखिए।

अथवा

संपर्क विधि द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण का सचित्र वर्णन कीजिए तथा रासायनिक समीकरण भी लिखिए सल्फ्यूरिक अम्ल के ऑक्सीकारक तथा जल शोषक गुण की पुष्टि हेतु एक-एक रासायनिक समीकरण लिखिए।

 

(ख) ग्लूकोज की खुली श्रृंखला वाली संरचना को लिखिए तथा ग्लूकोज की एसिटिल क्लोराइड और फेनिल हाइड्रेजीन के साथ अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए। ग्लूकोज और सुक्रोज में अंतर लिखिए।

अथवा

विटामिन क्या है? विटामिन A,C,D और K के प्रमुख स्रोत महत्त्व व उनकी कमी से होने वाली बीमारियों का उल्लेख कीजिए।

यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2025 Class 12 PDF Chemistry Download Link 

अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न –

  1. कार्य फलन किसे कहते हैं ? इसका मात्रक क्या होता है ?
  2. रदरफोर्ड की परमाणु मॉडल की कमियां लिखिए ?
  3. यदि एक परमाणु की मूल ऊर्जा स्तर की ऊर्जा – 54.4 इलेक्ट्रॉन वोल्ट (ev) है तब इसका आयनन विभव ज्ञात कीजिए।
  4. नाभिक के द्रव्यमान संख्या से क्या तात्पर्य है यह परमाणु क्रमांक से किस प्रकार भिन्न है ?
  5.  एक ट्रांजिस्टर की उत्सर्जक धारा (ie) संग्रहक धारा (ie) एवं आधार धारा (ib) होने पर
  6.  एक समान विद्युत वाहक बल ( E1 = E2 ) तथा आंतरिक प्रतिरोध ( r1 = r2 ) की दो आदर्श बैटरी समांतर क्रम में जोड़ी गई है इनका तुल्य विद्युत वाहक बल E तथा आंतरिक प्रतिरोध r है ।
  7. वायु के सापेक्ष किसी द्रव की अपवर्तनांक का वायु में प्रकाश की चाल तथा द्रव में प्रकाश की चाल से संबंधित व्यंजक लिखिए।जब में स्थित किसी वस्तु की आभासी गहराई के सूत्र का निगमन कीजिए।
  8. परावर्ती दूरदर्शी का किरण आरेख कीजिए। इसकी क्रिया विधि स्पष्ट कीजिए तथा इसकी तुलना अपवर्ती दूरदर्शी से कीजिए।

 Class 12 Chemistry Pre Board Model Paper 2025 : Click Here

Video Solution Also & Channel Subscribe : Click Here 

Physics Class 12 Important Questions Pdf Here : Click Here 

Arnav Kumar

Welcome To Hindustan Knowledge. I am a Teacher on online platform Youtube. My youtube Channel Name is Hindustan Knowledge and also run Scholarly Minds Youtube Channnel.Any Queries Contact Us : admin@hindustanknowledge.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment

error: Content is protected !!