Here you can see correct answer of UP Board Class 12 Physics Objective Questions Solution Set 346 (JW)
क) आवेश q चुम्बकीय क्षेत्र B के अनुदिश होगा v चाल से प्रवेश करता है। चुम्बकीय क्षेत्र में आवेश पर लगने वाला बाल होगा ?
i) qvB/2
ii) qvB
iii) 2qvB
iv) 0
सही उत्तर : iv) 0
ख) k परावैद्युतांक वाले माध्यम में रखे दो बिन्दु आवेशों के बीच लगने वाला स्थिर वैद्युतिक बल F1 माध्यम बदल देने पर आवेशों के बीच स्थिर वैद्युतिक बल F₂ हो जाता है। माध्यम का परावैद्युतांक होगा ?
i) F1/KF2
ii) F2/KF1
iii) KF1/F2
iv) F1F2/K
सही उत्तर : iii) KF1/F2
ग) 18 सेमी फोकस दूरी का अवतल लेंस 12 सेमी फोकस दूरी के उत्तल लेंस के सम्पर्क में रखा है। संयोजन की फोकस दूरी होगी
i) 36 सेमी
ii) – 36 सेमी
iii) 48 सेमी
iv) – 48 सेमी
सही उत्तर : i) 36 सेमी
घ) पश्च अभिनति में आदर्श p-n संधि डायोड काप्रतिरोध होता है
i) शून्य
ii) अनन्त
iii) शून्य एवं अनन्त के बीच
iv) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : ii) अनन्त
ङ) किसी चालक तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है
i) तार की लम्बाई पर
ii) तार के प्रतिरोध पर
iii) तार के पदार्थ पर
iv) तार की मोटाई पर
सही उत्तर : iii) तार के पदार्थ पर
च) 1.5 वोल्ट विद्युत वाहक बल के सेल को 1.90 ओम के बाह्य प्रतिरोध से जोड़ने पर प्रवाहित धारा 0.75 एम्पियर है। सेल का आन्तरिक प्रतिरोध है।
i) 0.5 ओम
ii) 0.2 ओम
iii) 0.1 ओम
iv) 0.6 ओम
सही उत्तर : iii) 0.1 ओम
Watch Youtube Video For All Paper Solution : Click Here