लो मिल गया 24 फरबरी 2025 को आने वाला पेपर | Class 12 General Hindi Model Question Paper 2025 : Class 12 Hindi Model Paper 2025 UPMSP Class 10 General Hindi Model Paper Class 12th Hindi Question Paper Download PDF Class 12 General Hindi Model Paper 24 February Model Paper UP Board Class 12 General Hindi Question Paper 2025
👉 7 मार्च 2025 का कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान मॉडल पेपर
अनुक्रमांक…………. नाम……….
102 302(EK)
2025
सामान्य हिन्दी
समय : 3 घंटे 15 मिनट ] [पूर्णांक :100]
नोट : प्रारंभ में 15 मिनट परीक्षार्थियों की प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।
निर्देश : i) संपूर्ण प्रश्नपत्र दो खंडों-खंड ‘क’ तथा खंड ‘ख’ में विभाजित है।
ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(खण्ड-क)
1.(क) ‘चंद्रकांता संतति’ कृति की विधा है।
i) निबंध
ii) कहानी
iii) उपन्यास
iv) नाटक
(ख) हिंदी नई चाल में ढली यह कथन किस लेखक का है।
i) बालकृष्ण भट्ट
ii) बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन
iii) महावीर प्रसाद द्विवेदी
vi) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(ग) निम्नलिखित में से हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचना है।
i) विचार और वितर्क
ii) हिंदी साहित्य की भूमिका
iii) साहित्य का मर्म
iv) बिल्लेसुर बकरिहा
(घ) हिंदी की प्रथम पत्रिका उदंत मार्तंड के संपादक हैं।
i) बालकृष्ण भट्ट
ii) प्रताप नारायण मिश्र
iii) किशोरी लाल गोस्वामी
iv) युगल किशोर शुक्ला
(ड़) श्रद्धा भक्ति निबंध के लेखक हैं।
i) रामचंद्र शुक्ल
ii) विद्यानिवास मिश्र
iii) गुलाब राय
iv) श्यामसुंदर दास
2. (क) प्रगतिवादी काव्य धारा के प्रमुख कवि हैं।
i) चंदबरदाई
ii) तुलसीदास
iii) केदारनाथ अग्रवाल
iv) सूरदास
2. (ख) किस महाकाव्य कृति में 12 सर्ग हैं।
i) कामायनी
ii) प्रियप्रवास
iii) साकेत
iv) वैदेही वनवास
2. (ग) मैथिलीशरण गुप्त की काव्य कृति है।
i) ग्राम्या
ii) त्रिपथगा
iii) लहर
vi) प्रेमंबुप्रवाह
2. (घ) मास्को अभी दूर है। के रचयिता है :
i) त्रिलोचन
ii) शिवमंगल सिंह सुमन
iii) हरिवंश राय बच्चन
iv) रामस्वरूप शर्मा
2. (ड़) इनमें से किस काव्य कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?
i) लोकायतन
ii) कितनी नावों में कितनी बार
iii) रसवंती
iv) अग्नि रेखा
Class 12 Chemistry Pre Board Model Paper 2025 : Click Here
3. दिए गए गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [5X2=10]
नए शब्द नए मुहावरे एवं नई नीतियों के प्रयोगों से युक्त भाषा को व्यवहारिकता प्रदान करना ही भाषा में आधुनिकता लाना है। दूसरे शब्दों में केवल आधुनिक युगीन विचारधाराओं के अनुरूप नए शब्दों के गढ़ में मात्र से ही भाषा का विकास नहीं होता वरन नए परिभाषिक शब्दों की एवं नूतन शैली प्रणालियों को व्यवहार में लाना ही भाषा को आधुनिकता प्रदान करना है; क्योंकि व्यावहारिकता ही भाषा का प्राण तत्व है। नए शब्द और नए प्रयोगों का पाठ पुस्तकों से लेकर साहित्यिक पुस्तकों तक एवं शिक्षित व्यक्तियों से लेकर अशिक्षित व्यक्तियों तक की सभी कार्यकलापों में प्रयुक्त होना आवश्यक है। इस तरह हम सब अपनी भाषा को अपनी जीवन की सभी आवश्यकताओं के लिए जब प्रयुक्त कर सकेंगे तब भाषा में अपने आप आधुनिकता आ जाएगी।
i) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए ।
ii) भाषा में आधुनिकता कैसे आती है?
iii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।
iv) भाषा का प्राण तत्व क्या है?
v) ‘नूतन’ तथा ‘कार्यकलाप’ शब्दों के अर्थ लिखिए ।
अथवा
यदि यह नवीनीकरण सिर्फ कुछ पंडितों की व आचार्य की दिमागी कसरत ही बनी रहे तो भाषा गतिशील नहीं होती। भाषा का सीधा संबंध प्रयोग से है और जनता से हैं । यदि नए शब्द अपने उद्गम स्थान में ही अड़े रहे और कहीं भी उनका प्रयोग किया नहीं जाए तो उसके पीछे के उद्देश्य पर ही कुठाराघात होगा।
i) उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।
ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
iii) कुठाराघात का आशय स्पष्ट कीजिए।
iv) भाषा का सीधा संबंध किससे है।
v) लेखक के अनुसार नए शब्दों के प्रयोग ना किए जाने पर क्या परिणाम होगा?
4. निम्नलिखित पद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
समर्पण लो सेवा का सर सजल संस्रति का यह पतवार;
आज से यह जीवन उत्सर्ग इसी पत्तल में विगत विकार।
बनो संस्रती के मूल रहस्य तुम्हीं से फैलेगी यह बेल;
विश्व भर सौरभ से भर जाए सुमन की खेलों की सुंदर खेल।
i) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक और कवि का नाम लिखिए
ii) पद्यांश किस महाकाव्य का अंश है
iii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए
iv) समर्पण लो सेवा का सार सजल संस्रति में कौन सा अलंकार है।
v) ‘संस्राति’ तथा ‘उत्सर्ग’ शब्दों के अर्थ लिखिए
अथवा
आज की दुनिया विचित्र नवीन,
प्रकृति पर सर्वत्र है विजय पुरुष आसीन।
है बंधे नर के करों में वारि, विद्युत्, भाप,
हुकुम पर चढ़ता उतरता है पवन का ताप।
है नहीं बाकी कहीं व्यवधान,
लांघ सकता नर सरित, गिरि, सिंधु एक समान।
i) उपर्युक्त पद्यांश का संदर्भ लिखिए।
ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
iii) आज के मनुष्य ने किस पर विजय प्राप्त की हैं।
iv) किसके हुक्म पर पवन का ताप चढ़ता उतरता है।
v) ‘ है नहीं बाकी कहीं व्यवधान ‘ से क्या आशय है।
UP Board Class 12 General Hindi Question Paper 2025
5. (क) निम्नलिखित में से किसी एक लेखक का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख रचनाएं लिखिए ( अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द) [3+2= 5]
i) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
ii) प्रो जी सुंदर रेड्डी
iii) डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम
(ख) निम्नलिखित में से किसी एक कवि का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख रचनाएं लिखिए ( अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द) [3+2= 5]
i) जयशंकर प्रसाद
ii) महादेवी वर्मा
iii) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय
6. ध्रुव यात्रा कहानी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए। (अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द)
अथवा
पंचलाइट अथवा बहादुर कहानी का सारांश लिखिए (अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द)
7. स्वपठित खंडकाव्य के आधार पर किसी एक खंड के प्रश्न का उत्तर दीजिए: (अधिकतम शब्द सीमा 80 शब्द) [5]
i) ‘मुक्ति यज्ञ’ खंडकाव्य के आधार पर गांधीजी की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए
अथवा
‘मुक्ति यज्ञ’ खंडकाव्य की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।
ii) ‘ त्यागपथी’ खंडकाव्य आधार पर हर्षवर्धन का चरित्रांकन कीजिए।
अथवा
‘त्यागपथी’ खंडकाव्य चतुर्थ सर्ग की कथा संक्षेप में लिखिए।
iii)’ सत्य की जीत’ खंडकाव्य के आधार पर दुशासन का चरित्र चित्रण कीजिए।
अथवा
‘सत्य की जीत’ खंड काव्य की कथावस्तु संक्षेप में अपने शब्दों में लिखिए ।
iv) आलोक वृत्त खंड काव्य के नायक का चरित्र चित्रण कीजिए।
अथवा
आलोक वृत खण्ड काव्य कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।
v) श्रवण कुमार खण्ड काव्य के आधार पर श्रवण कुमार की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
अथवा
श्रवण कुमार खण्ड काव्य के संदेश खण्ड की कथा अपने शब्दो में लिखिए।
vi) रश्मिरथी खंडकाव्य की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।
अथवा
रश्मिरथी खंडकाव्य के आधार पर कर्ण का चरित्र चित्रण कीजिए।
(क) दिए गए संस्कृत गद्यांश में से किसी एक का संदर्भ सहित हिंदी में अनुवाद कीजिए: [2+5= 7]

9. निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों में से किसी एक का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए : [1+1=2]
i) धूल में मिला ना
ii) दूर के ढोल सुहावने
iii) हाथ कंगन को आरसी क्या
iv) अपना उल्लू सीधा करना
10. (क) निम्नलिखित शब्दों के संधि विच्छेद के सही विकल्प का चयन कीजिए:
(i) रवींद्र: का संधि विच्छेद है;
(क) रवि+इंद्र:
(ख) रवी+ इंद्र:
(ग) र + वीन्द्र:
(घ) रवीन + इंद्र
ii) इत्युक्तम का संधि विच्छेद है:
(क) इति+उक्तम
(ख) इत्य+उक्तम
(ग) इत्य + उक्तम
(घ) ईत+ उक्तम
iii) उभावपि का सही संधि विच्छेद है:
(क) उभौ+ अपि
(ख) उभा+ अपि
(ग) उभ+ अपि
(घ) उमा+ औपि
10. (ख) दिए गए निम्न के शब्दों की विभक्ति और वचन के अनुसार सही विकल्प का चयन कीजिए:
(i) ‘ आत्मनि ‘शब्द की विभक्ति और वचन है:
(क) तृतीया विभक्ति द्विवचन
(ख) सप्तमी विभक्ति एकवचन
(ग) षष्ठी विभक्ति बहुवचन
(घ)पंचमी विभक्ति बहुवचन
(ii) ‘ नाम्नि ‘ शब्द में विभक्ति और वचन है
(क) सप्तमी विभक्ति एकवचन
(ख) तृतीय विभक्ति एकवचन
(ग) पंचमी विभक्ति एकवचन
(घ) द्वितीय विभक्ति द्विवचन
11. (क) निम्नलिखित शब्द के गुणों का सही अर्थ चयन करके लिखिए:
(i) द्रव – द्रव्य
(क) तरल पदार्थ और धन
(ख) धन और धान्य
(ग) दान और देने योग्य
(घ) दवा और दया
(ii) अनिल – अनल
(क) आग और हवा
(ख) हवा और आग
(ग) सूर्य और आग
(घ) हवा और पानी
11.(ख) निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक शब्द के दो सही अर्थ लिखिए
(i) गति
(ii) तीर
(iii) सूर्य
11. (ग) निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक सही शब्द का चयन करके लिखिए :
(i) जिसके भीतर की हवा का तापमान समय स्थिति में रखा गया हो :
(क) परितापी
(ख) अंतःतापी
(ग) समतापी
(घ) प्रतापी
(ii) जानने की इच्छा रखने वाला :
(क) जानकार
(ख) ज्ञानि
(ग) जिज्ञासु
(घ) बुद्धिमान
11. (घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए :
(i) व्यक्ति और समाज का घोर संबंध है ।
(ii) बेटी तो पराया धन होता है ।
(iii) चार कानपुर के व्यक्ति बोले ।
(iv) दरिद्रता जैसी शत्रु दूसरी नहीं है ।
12. (क) ‘ श्रृंगार रस ‘ अथवा ‘ वीर रस ‘ का लक्षण सहित एक उदाहरण लिखिए ।
(ख) ‘ उत्प्रेक्षा अलंकार ‘ अथवा श्लेष अलंकार की परिभाषा देते हुए एक उदाहरण लिखिए ।
(ग) ‘ कुंडलिया छंद ‘ अथवा ‘ रोला छंद ‘ का लक्षण और एक उदाहरण लिखिए ।
13. किसी विद्यालय के प्रधानाचार्य को सहायक अध्यापक की भर्ती हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
अथवा
किसी बैंक के प्रबंधक को अपने अध्ययन हेतु अर्थ ब्याज में ऋण देने के लिए एक पत्र लिखिए ।
14. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर अपनी भाषा शैली में निबंध लिखिए :
(i) मेरा प्रिय लेखक
(ii) नई शिक्षा नीति 2020 : गुण दोष
(iii) पर्यावरण सरंक्षण : आवश्यकता और महत्व
(iv) वर्तमान समाज में नारी की स्थिति
PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें – CLICK HERE
Subscribe Youtube Channel : Click Here