UP Board Class 12 Chemistry Question Paper 2025 Pdf Download : @upmsp.edu.in Class 12 Chemistry Question Paper 2025 यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2025 Class 12 PDF Chemistry
Here you can download Up Board Class 12 Chemistry Question Paper PDF Download UPMSP UP Board Model Paper 2025 Class 12 PDF Download UPMSP Class 12 Chemistry Model Paper 2025 Pdf UP Board Class 12 Chemistry Model Paper 2025 Pdf Download
Board | UP Board (UPMSP) |
Subject | Chemistry |
Class | 12th (Intermediate) |
Download Link |
Read More : UP Board Class 12 Physics Pre Board Question Paper 2025
UP Board Class 12 Chemistry Model Paper 2025 Pdf Download
अनुक्रमांक………………. मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 8
नाम………………..
152 347(GE)
2024
रसायन विज्ञान
समय: तीन घण्टे 15 मिनट ] [ पूर्णांक: 70
नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।
निर्देश :
i) सभी प्रश्न अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उसके समक्ष दिए गए हैं।
ii) गणनात्मक प्रों में गणना के समस्त पद दोजिए।
iii) प्रश्नों के प्रासंगिक उत्तर लिखिए। जहाँ आवश्यक हो, रासायनिक समीकरण दीजिए।
इस प्रश्न के प्रत्येक खण्ड में चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए :
1. क) किसी विलयन के अणुसंख्य गुणधर्म निर्भर करते हैं
A) विलेय के कणों की संख्या पर
B) विलेय के कणों की प्रकृति पर
C) विलायक के कणों की प्रकृति पर
D) विलेय तथा विलायक दोनों के कणों की प्रकृति पर
ख) KMnO4 में Mn की आक्सीकरण संख्या है :
A) 0 B) +2
C) +4 D) +7
ग) [Co(NH3)4Cl2 ] CI में Co की उपसहसंयोजन संख्या है :
A) 2 B) 3
C) 6 D) 4
घ) ईटार्ड अभिक्रिया में टॉलूइन को बेन्नैल्डिहाइड में ऑक्सीकृत करते हैं
A) H₂O2 द्वारा B) CrO₂Cl2 द्वारा
C) Cl2 द्वारा D) KMnO4 द्वारा
ङ) बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड की अभिक्रिया क्षारीय माध्यम में फीननि में होने पर प्राम होता है
A) डाईफनिल ईथर
B) -हाइड्रोक्सी ऐजोबेन्जीन
C) क्लोरोबेन्जीन
D) बेन्जीन
च) किस विटामिन की कमी से रतौंधी होती है?
A) विटामिन A B) विटामिन B
C) विटामिन C D) विटामिन D
UPMSP Intermediate Chemistry Question Paper 2025 Pdf Download
2. क) किसी विलयन की मोलरता तथा मोललता के बीच अन्तर को स्पष्ट कीजिए। इनके मान तापक्रम में परिवर्तन के साथ किस प्रकार प्रभावित होते हैं ?
ख) पाइरोलुसाइट से पोटैशियम परमैगनेट बनाने की विधि का वर्णन कीजिए तथा परर्मैगनेट आयन का संरचना सूत्र लिखिए।
ग) उपसहसंयोजन यौगिकों में आयनन समावयवता तथा बन्धनी समावयवता को उदाहरण सहित समझाइए। 2
घ) हैलोऐल्केन में एक-अणुक नाभिकरागी प्रतिस्थापन अभिक्रिया (SN1) की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।
3.क) अबाष्पशील विलेय तथा वाष्पशील विलायक से बने विलयन के लिए राउल्ट नियम की व्याख्या कीजिए। इस नियम का गणितीय व्यंजक प्राप्त कीजिए।
ख) ऐथेनॉल के निर्जलीकरण की क्रियाविधि समझाइए।
ग) फेहलिंग विलयन तथा शिफ अभिकर्मक द्वारा ऐल्डिहाइड तथा कीटोन में मित्रता स्पष्ट कीजिए।
घ) कार्बोहाइड्रेट को परिभाषित कीजिए तथा ग्लूकोस एवं फ्रक्टोज़ में विभेद लिखिए।
4. क) मोलल उन्नयन स्थिरांक को परिभाषित कीजिए। 0.6 g यूरिया (मोलर द्रव्यमान 60) के 100 g जल में बने जलीय विलयन के क्वथनांक की गणना कीजिए। जल का मोलल उत्रयन स्थिरांक का मान 0.52 K kg/mol तथा जल का क्वथनांक 373.15K है ?
ख) वैद्युत रासायनिक सेल तथा वैद्युत अपघटनी सेल के बीच अन्तर को स्पष्ट कीजिए। कोलराउश नियम का उल्लेख कीजिए तथा इसके अनुप्रयोगों को लिखिए। 3
ग) अभिक्रिया की आणविकता तथा कोटि को परिभाषित कीजिए। प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की समाकलित वेग समीकरण व्युत्पन्न कीजिए।
घ) i) Lu(OH)3 की अपेक्षा La(OH)3 अधिक क्षारीय क्यों होता है ?
ii) संक्रमण तत्वों के अनुचुम्बकीय लक्षण तथा रंगीन आयनों के बनने पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
Chemistry Class 12 Pre Board Question Paper 2025 PDF Download
5. क) (i) ईंधन सेल क्या होते हैं? साधारण सेल की तुलना में H₂-O₂ ईंधन सेल के दो लाभों का वर्णन कीजिए।
(ii) निम्नलिखित सेल के Emf की गणना कीजिए:
Mg(solid) | Mg2+ (0.1M) || Cu2+ (0.001M) | Cu (solid)
दिया है E (Cu2+ | Cu) = +0.34 V
E(Mg2+ | Mg) = -2.37 V
ख) किसी अभिक्रिया के बेग पर ताप का क्या प्रभाव होता है ? एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया 10 मिनट में 20% पूर्ण होती है। अभिक्रिया के 80% पूर्ण होने में लगने वाले समय की गणना कीजिए। (दिया है log 2 = 0.3010 तथा log 8 = 0.9031)1+3
ग) (i) [Cr(NH3)6 ]+3अनुचुम्बकीय है, जबकि [Ni(CN) 4]+2 प्रतिचुम्बकीय है। संयोजकता आबंध सिद्धान्त के आधार पर समझाइए।
ii) निम्नलिखित उपसहसंयोजन यौगिकों के U.P.A.C. नाम लिखिए :
अ) K [ Cr(H 2O) 2 (C2O4)2]
ब) [Pt Cl(NO2) (NH3 )4 ] SO4
घ) i) न्यूक्लिक अम्ल क्या है ? DNA की संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए।
ii) प्रोटीन की प्राथमिक तथा द्वितीयक संरचना की व्याख्या कीजिए।
Chemistry Class 12th Model Question Paper 2025
6. क) हैलोऐरीनों की नाभिकरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाओं में अनुनाद प्रभाव को समझाइए। क्लोरोबेन्जीन का उदाहरण देते हुए निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
i) बुर्ज-फिटिंग अभिक्रिया
ii) फ्रीडेल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया।
अथवा
क्या होता है जब (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)
i) एथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम एक्मिाइड से होनी है ?
ii) एथिल क्लोराइड की अभिक्रिया एल्कोहॉलिक KCN से होती है ?
iii) क्लोरोबेन्जीन की अभिक्रिया नाइट्रिक अम्ल से होती है ?
iv) n -ब्यूटिल क्लोराइड की अभिक्रिया ऐल्कोहॉलिक KOH से होती है ?
v) एथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया शुष्क ईयर की उपस्थिति में मैग्नीशियम धातु में होती है ?
ख) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
i) शर्करा के किण्वन से एथेनॉल का बनना
ii) राइमर-टीमन अभिक्रिया
iii) विलियमसन संश्लेषण
अथवा
i) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक द्वारा प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक ऐल्कोहॉल बनाने की रासायनिक समीकरणों को
लिखिए।
ii) निम्नलिखित को आप कैसे प्राप्त करेंगे? (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)
अ) फिनॉल से पिकरिक अम्त
ब) एथेनॉल से मेथेनॉल।
7. क) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
i) कैनिजारो अभिक्रिया
ii) गाटरमान-काँख अभिक्रिया
iii) ऐल्डोल संघनन।
अथवा
निम्नलिखित को आप कैसे प्राप्त करेंगे? (केबल रासायनिक समीकरण लिखिए)
i) एसीटिक अम्ल से एथिल ऐसीटेट
ii) ऐसीटोन से ऐसीटोन हाइड्राजोन
iii) ऐसीटिक अम्ल से ऐसीटिल क्लोराइड
iv) बेन्जॉइल क्लोराइड से बेन्नैल्डिहाइड
v) बेन्नैऐमाइड से बेन्जोइक अम्ल ।
ख) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
i) गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण
ii) हॉफमान ब्रोमामाइड अभिक्रिया
iii) कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया।
अथवा
एनिलीन से बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड किस प्रकार बनाया जाता है ? बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड को
निम्नलिखित में आप किस प्रकार परिवर्तित करेंगे ?
i) बेन्जीन
ii) क्लोरोबेन्जीन
iii) नाइट्रोबेन्जीन।
Subscribe Youtube Channel : Click Here