UP Board Class 11 Chemistry Question Paper 2025 : Class 11 Chemistry Question Paper Download UP Board Class 11 Chemistry Question Paper PDF Chemistry Question Paper 2024 Class 11 Annual Exam Question Paper Class 11 Chemistry Final Exam Question Paper.
Click Here : Class 11 Hindi Annual Exam Question Paper 2025
वार्षिक परीक्षा, 2025
रसायन विज्ञान
कक्षा-11
समय : 3 : 15 घण्टे]. [पूर्णांक : 70
निर्देश: (i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) इस प्रश्न पत्र में दो खण्ड (अ) तथा (ब) है।
(iii) खण्ड- (अ) में वस्तुनिष्ठ प्रश्न तथा खण्ड- (ब) में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
(iv) जहाँ आवश्यक हो रासायनिक समीकरण दीजिए। (v) गणनात्मक प्रश्नों में गणना के समस्त पद दीजिए।
खण्ड – (अ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. आवोगाद्रो संख्या अणुओं की वह संख्या है जो उपस्थित रहती है–
(a) N.T.P. पर 22.4 लीटर गैस में
(b) किसी पदार्थ के एक मोल में
(c) पदार्थ के 1 ग्राम अणुभार में
(d) इन सभी में
2. कार्बन परमाणु में अयुग्मित इलेक्ट्रोनों को संख्या है—
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4
3. क्रोमियम परमाणु (Z=24) का तलस्थ अवस्था में सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास हैं –
(a)[Ar] 3d⁴ 4s²
(b) [Ar] 3d⁵4s²
(c ) [Ar] 3d⁶ 4s²
(d) [Ar] 3d⁵ 4s¹
4. वह तत्व जो आवर्त सारणी में p-ब्लॉक का सदस्य नहीं है–
(a)AL (b) Ge (c ) Kr (d) Ti
5. निम्न स्पीशीज में से किसकी ज्यामिति चतुष्फलकीय होती है ?
(a) BH4 (b) NH2 (c) CO3 (d) H3O
Read More : Class 11 English Annual Exam Question Paper 2025 Pdf
6. वेग स्थिरांक ताप बढ़ाने पर-
(a) घटेगा (b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा (d) इनमें से कोई नहीं
7. एक जलीय विलयन का pH मान 3 है। इसका [OH] है-
(a) 10-¹¹ (b) 10-⁷ (c) 10-³ (d) 10-¹⁴
8. सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड में आयरनं (Fe) की ऑक्सीकरण संख्या है –
(a) +3 (b) +2 (c ) +4 (d) o
9. CH2=CH—CH – (CH 3 ) 2 का IUPAC नाम है –
(a) 1, 1-डाइमेथिल 2-प्रोपीन
(b) 3, 3 डाइमेथिल 7- प्रोटीन
(c) 3-मेथिल 1- ब्यूटीन
(d) 1-आइसो प्रोपिल ऐमीन
10. इलेक्ट्रोन स्नेही अभिकर्मक है—
(a) ZnCl2 (b) R-OH (c) CN- (d) R-O-R
UP Board Class 11 Chemistry Question Paper
11. निम्न में से कौन-सी धातु एक से अधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रकट करती है–
(a) Na (b) Mg (c ) Al (d) fe
12. मार्श गैस है-
(a)CH4 (b)C2H6 (c) C3H8 (d) C2H5OH
13. संतृप्त हाइड्रोकार्बन में बन्ध होता हैं–
(a) एकल बन्ध (b) द्विबंध
(c) त्रिबन्ध (d) इनमें से कोई नहीं
14. जब बर्फ पिघलती है, तो इसकी एन्ट्रॉपी —
(a) घटती है (b) बढ़ती है
(c) शून्य हो जाती है (d) स्थिर रहती है
15. सही सम्बन्ध चुनिए-
(a) Qp = -ΔΗ (b) Qv=∆H
(c) Qp = ∆E (d) Qv=∆E
16. मेथेन के दहन के लिए ∆U का मान -X किलो जूल मोल-¹ है। इसके लिए∆H का मान होगा—
(a) = ∆U (b) > ∆U (c) <∆U (d) = 0
17. वैद्युत संयोजी यौगिक का उदाहरण है-—
(a) MgCl2 (b) NaCl (c) H2O (d) NaOH
18. s-कक्षक की आकृति है-
(a) गोलाकार (b) डमरू
(c) द्विडमरू (d) जटिल आकृति
19. निम्नलिखित में से प्रबलतम अपचायक है-
(a) Li (b) Na (c) K (d) Cs
20. ताप बढ़ाने पर ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में साम्य स्थिरांक का मान-
(a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) स्थिर रहेगा (d) कुछ भी नहीं
UP Board Class 11 Chemistry Model Paper
खण्ड (ब) (वर्णनात्मक प्रश्न)
1. (क) 3d⁷ में पाँचवें इलेक्ट्रॉन की चारों क्वाण्टम संख्या ज्ञात कीजिए।
(ख) संभवन ऊष्मा को उदाहरण सहित समझाइए । (ग) मुक्त मूलक की विशेषताएँ लिखिए।
2. (क) परमाणु द्रव्यमान को परिभाषित कीजिए।
(ख) ऑस्टवॉल्ड तनुता नियम की सीमाएँ लिखिए।
(ग) आयनन विभव पर टिप्पणी लिखिए।
3. (क) निम्न यौगिकों की ऑक्सीकरण ज्ञात कीजिए-
(i) H2SO2O8 में S की
(ii) NO3- में N की
(iii) Fe (SO4)3 में Fe की
(ख) इलेक्ट्रोमेरिक प्रभाव को उदाहरण सहित समझाइए ।
4. (क) डाइजेनबर्ग के अनिश्चित नियम को समझाइए ।
(ख) CaCl2,2H2O का प्रतिशत संघटन ज्ञात कीजिए।
(ग) अभिक्रिया 2NO2(g) →2NO(g) +O2(g) के लिए Kc का मान 1.8 × 106 है। अभिक्रिया No(g) + ½02(g) →NO2(g) के लिए
का मान ज्ञात कीजिए ।
5. (क) द्रव्य अनुपाती क्रिया के नियम को समझाइए। इस नियम के द्वारा Kc तथा K’c में सम्बन्ध स्पष्ट कीजिए।
अथवा
आधुनिक आवर्त नियम क्या है आधुनिक आवर्त सारणी की विशेषताओं तथा कमियों का वर्णन कीजिए।
(ख) सिग्मा तथा पाई उच्च में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
प्रयोगशला में एथिलीन बनाने की विधि का सचिव वर्णन कीजिए। • इसके प्रमुख गुण तथा उपयोग लिखिए।
6. (क) क्वाण्टम संख्या क्या है? यह कितने प्रकार की होती है? प्रत्येक क्वाण्टम संख्या के नाम उनके सम्भावित मान के साथ लिखिए।
अथवा
ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम लिखिए और इसके गणितीय रूप की व्युत्पत्ति कीजिए ।
(ख) 20°C पर PbSO4 की जल में विलेयता 0.0303 ग्राम/मीटर है तो उसी ताप पर इसके विलेय
गुणनफल की गणना कीजिए । (PbSO4का अणुभार = 303)
अथवा
बेन्जीन बनाने की विधियाँ लिखिए। इसकी सल्फोनीकरण, नाइट्रीकरण,हैलोजनीकरण अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए। इसके उपयोग दीजिए।
Click Here : Class 11 Physics Annual Exam Question Paper
Subscribe Youtube Channel : Click Here