Class 1oth Social Science Pre Board Sample Paper PDF Download : Up Board Class 10th Social Science Model Paper 2023. Up Board Class 10 Social Science Model Paper 2024. Social Science Model Paper 2023 Class 10. UP Board Class 10 Social Science Model Paper Pdf Downlaod. UP Board Model Paper 2023 Class 10 PDF Download.
Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321
UP Board Class 10 Social Science Pre Board Model Paper
प्री बोर्ड परीक्षा 2023-24
कक्षा -10
विषय – विज्ञान
समय – 3 : 15 Hr ] [ पूर्णांक – 70
नाम…………… अनुक्रमांक………
निर्देश – प्रारंभ के 15 मिनट परीक्षार्थीयों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है ।
नोट : (i) इस प्रश्न पत्र में कुल सात प्रश्न है ।
(ii) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
(iii) प्रत्येक प्रश्न के प्रारंभ में स्पष्ट उल्लेख है कि उसके कितने खंड करना है।
(iv) प्रत्येक प्रश्न के अंक उसकी सम्मुख अंकित है।
(v) प्रथम प्रश्न से प्रारंभ कीजिए और अंत तक करते जाइए जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए।
(vi) प्रश्नों की हाल को उत्तर पुस्तिका की दोनों ओर लिखिए यदि रफ़कर के लिए स्थान आपेक्षिक हेतु उत्तर पुस्तिका की बाई पृष्ठ पर कीजिए फिर उसे काट दीजिए उसे पृष्ठ पर कोई हल न कीजिए।
खण्ड – ‘ क’
(उपखंड -क)
UP Board Class 10 Social Science Model Paper 2024
निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प चुनकर उसे ओएमआर उत्तर पत्रक चिन्हित कीजिए।
1. 12 मार्च 1930 के महात्मा गांधी ने अपना प्रसिद्ध नमक मार्च कहां से शुरू किया था ?
(A) दांडी (B) सूरत
(C) अहमदाबाद (C) साबरमती
2. किस उद्योगपति ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर औपनिवेशिक नियंत्रण पर हमला किया और सविनय अवज्ञा आंदोलन का समर्थन किया।
(A) दीनशा पट्टेड
(B) पुरुषोत्तमदासठाकुरदास
(C) सेठ हुकुमचंद
(D) द्वारकानाथ टैगोर
3. जाति व्यवस्था में बदलाव के क्या कारण हैं :
(A) शहरीकरण
(B) साक्षरता और शिक्षा का विकास
(C) पेशा चुनने की आजादी
(D) उपरोक्त सभी
4. इनमें से कौन सा सांप्रदायिकता की सबसे कुरूप रूप के बारे में सच है ?
(A) सांप्रदायिक हिंसा
(B) दंगे
(C) नरसंहार
(D) इनमें से सभी
5. निम्नलिखित में से कौन सा दालों के लिए सही नहीं है ?
(A) डाले रवि और खरीफ दोनों मौसमी में उगाई जाती हैं।
(B) दलन फलीदार फसलें हैं
(C) वे अन्य फसलों के साथ रोटेशन में उगाए जाते हैं ।
(D) दलों को गहन सिंचाई सुविधाओं की आवश्यकता होती है।
6. हमारी फसल क्षेत्र का कितना प्रतिशत तिलहन आच्छादित है ।
(A) 21% (B) 12%
(C) 2% (D) 4%
7. बहुराष्ट्रीय निगमों ने किसके माध्यम से वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने में सफलता प्राप्त की है।
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B)यूएनओ
(C) यूनेस्को
(D)इनमें से सभी
8. बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किए गए निवेश को क्या कहते हैं ?
(A) सीधा निवेश
(B) विदेशी निवेश
(C) अप्रत्यक्ष निवेश
(D) अतिरिक्त निवेश
UP Board Class 10 Social Science Pre Board Question Paper 2024
9. ब्रिटेन वुड्स सम्मेलन में किस संस्था की स्थापना की गई थी ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व मजदूर संघ
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन
10. बेल्जियम किस महाद्वीप में स्थित है ?
(A) एशिया
(B)ऑस्ट्रेलिया उत्तरी
(C) अमेरिका
(C) यूरोप
11. श्रीलंका कब एक स्वतंत्र राष्ट्र बना ?
(A) 1940 ईस्वी में
(B) 1947 ईस्वी में
(C) 1948 ईस्वी में
(D) 1949 ईस्वी में
12. धरातल का कितना प्रतिशत भाग जल से ढका है ?
(A) लगभग आधा
(B)लगभग तीन चौथाई
(C) लगभग एक चौथाई
(D) लगभग दो चौथाई
13. भारत की दो प्रमुख खाद्यान्न फैसले कौन सी हैं?
(A) चाय और काफी
(B) चावल और गेहूं
(C) ज्वार और बाजरा
(D) मक्का और रागी
14. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया ?
(A) स्टीफनसन
(B) जेम्स हरप्रीत
(C) जॉन के
(D) आर्क राइट
15. वह कौन सा देश था जिस पर आर्थिक मंदी का सबसे बड़ा प्रभाव पड़ा ?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) अमेरिका
(D) स्पेन
16. वह उद्योगपति जिसने 1920 के दशक में लागत को कम करने का निर्णय किया ?
(A) बिल गेट्स
(B) जे बी फुल्टन
(C) हेनरी फोर्ड
(D) एंड्रयू कटेगी
17. भारत के किस राज्य में प्रत्येक घर में छत वर्षा जल संग्रहण दांचों का बनाना आवश्यक कर दिया गया है?
(A) कर्नाटक (B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु (D) केरल
UP Board Class 10 Social Science Pre Board Sample Paper
18. निम्न में से कौन सी रेशेदार फसल है ?
(A) कपास (B) जुट
(C) रेशम (D) इनमे से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज आधारित उद्योग है ?
(A) सीमेंट (B) चीनी
(C) सूती वस्त्र (D)जुट का सामान
20. झारखंड का कोडरमा अग्रणी उत्पादक है :
(A) अभ्रक (B) लौह अयस्क
(C) तांबा (D) सोने का
Video Solution : Click Here
खण्ड -ब
(वर्णनात्मक प्रश्न)
(उपखंड -क)
1. 19वीं सदी की अनुबंध व्यवस्था जिसे नई दास प्रथा भी कहा जाता था का अर्थ बताइए
अथवा
जब हम कहें कि 16वीं सदी में दुनिया सिकुड़ने लगी थी इसका क्या अर्थ है ?
2. संघ सूची एवं राज्य सूची को स्पष्ट कीजिए।
अथवा
आदि औद्योगीकरण से आप क्या समझते हैं ?
3. खनिज के सतत पोषणीय उपयोग के किन्ही तीन मूल्यों की व्याख्या कीजिए।
अथवा
लोहा और इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग क्यों कहा जाता है ?कोई तीन कारण स्पष्ट कीजिए।
4. विकसित देशों में आर्थिक क्रियां के महत्व का वर्णन कीजिए।
अथवा
मुद्रा से क्या अभिप्राय है मुद्रा की प्राचीन तथा आधुनिक रूपों में अंतर बताइए।
5. औद्योगीकरण से क्या अभिप्राय है ? वर्णन कीजिए।
अथवा
आर्थिक महामंदी के प्रमुख कारणों का वर्णन कीजिए। अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभावों का वर्णन कीजिए।
6. संघवाद क्या है संघवाद की प्रमुख विशेषताओं को समझाइए।
अथवा
ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय बुनकरों से सूती और रेशमी कपड़ों को नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्या किया।
7. वर्षा जल संग्रहण से क्या अभिप्राय है वर्षा जल संग्रहण की प्रमुख तरीका कौन-कौन से हैं? उनके लाभों का वर्णन कीजिए।
अथवा
संकटग्रस्त जातियों तथा लुप्त प्रजातियों में अंतर बताइए।
Read More Important Topics : Click Here
8. 19वीं शताब्दी में बाजार में कामगारों की अधिकता ने ब्रिटेन की कामगारों की जिंदगी को किस तरह प्रभावित किया।
अथवा
आधुनिक लोकतंत्र में सत्ता में भागीदारी की विभिन्न रूपों का उल्लेख कीजिए।
9. (A)
(क) कांग्रेस का सितंबर 1920 अधिवेशन कहां हुआ था ।
(ख) वह स्थान जहां जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था ।
(ग) वह स्थान जो कर मुक्त अभियान से संबंधित है।
(घ) वह स्थान जहां बागानी मजदूरों ने आंदोलन किया था।
(ड़) भारत की आर्थिक राजधानी ।
Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321
Pingback: CBSE Previous Year Question Papers Class 10 Pdf - Hindustan Knowledge
Model paper