UP Board Model Paper 2025 Class 10 Pdf Download UP Board Sample Paper 2025 @upmsp.edu.in
Here you can download Class 10 UPMSP Model Paper 2024 Class 10 यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024 Class 10 Pdf UPMSP Model Paper 2025 Class 10 Social science UP Board Class 10 Social Science Model Paper 2025 Pdf Download
Board | UP Board (UPMSP) |
Subject | Social Science |
Class | 10th (Highschool) |
Download Link |
Read More : UP Board Class 10 Science Pre Board Question Paper 2025
UP Board Class 10 Social Science Model Paper 2025 Pdf Download
अनुक्रमांक…………. मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 12
नाम……………..
932 825(JA)
2024
सामाजिक विज्ञान
समय : तीन घण्टे 15 मिनट] [पूर्णांक: 70
नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं
निर्देश :
i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
ii) इस प्रश्नपत्र के दो खण्ड, खण्ड अ तथा खण्ड ब है।
iii) खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर नीले अथवा काले बाल प्वाइंट कलम से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से काला कर चिह्नित करें ।
iv) खण्ड अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर हो उत्तर दें। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेजर अथवा द्वाइटनर का प्रयोग न करें।
v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित है ।
vi) खण्ड- ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं। इस खण्ड में वर्णनात्मक-1, वर्णनात्मक-11 तथा मानचित्र सम्बन्धी दो प्रश्न है।
vii) खण्ड ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें।
viii) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए तथा अन्तिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट् न कीजिए ।
ix) दिए गए मौनचित्रों को उत्तर-पुस्तिका के साथ मजबूती से संलग्न करना आवश्यक है।
x) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न 9 (A) तथा 9 (B) लिखने के लिए दिए गये हैं।
UPMSP Class 10 Social Science Question Paper 2025
खण्ड – अ
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के प्रत्येक के चार विकल्प दिए गए है। सही विकल्प चुनकर उसे OMR उत्तर-पत्रक पर चिह्नित कीजिए ।
1. निम्नलिखित में से कौन-सा आन्दोलन महात्मा गाँधी ने नहीं चलाया ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) चम्पारन आन्दोलन
(D) खिलाफत आन्दोलन
2. 1789 में फ्रांस में राष्ट्रवाद की प्रथम अभिव्यक्ति का क्या परिणाम हुआ?
(A) फ्रांस की क्रान्ति
(B) नेपोलियन का उदय
(C) जर्मनी का एकीकरण
(D) निरंकुश राजतंत्र का प्रारम्भ
3. ‘गुलामगिरी’ के लेखक कौन थे?
(A) ई.वी. रामास्वामी
(B) ज्योतिया कुन्न
(C) भीमराव रामजी अम्बेडकर
(D) बाल गंगाधर निलक
4. 1929 की महामंदी का प्रमुख कारण क्या था ?
(A) कृषि क्षेत्र में अति उत्पादन
(B) कृषि क्षेत्र में न्यून उत्पादन
(C) बेरोजगारी
(D) प्रमुख देका का धराशायी हीना
5. 1944 में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना कहों की गई थी ?
(A) ब्रिटेन (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस (D) भारत
6. श्रीलंका में निम्नलिखित में से कौन-सा समूह अल्पसंख्यक है ?
(A) तमिल (B) ईसाई
(C) मिहनी (D) मुम्निम
7. भारत में संघीय व्यवस्था है क्योंकि-
(A) यहां शक्तियों का विकेन्द्रीकरण है।
(B) यहाँ गतियों का केन्द्रीयकरण है।
(C) संविधान लचीला है।
(D) उपर्युक्त में नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन-मा संघीय राज्य नहीं है?
(A) मणिपुर (B) हिमाचल प्रदेश
(C) दिल्ली (D) त्रिपुरा
Class 10 Social Science Pre Board Question Paper 2025 Up Board
9. निम्नलिखित में से किम व्यवस्था के लिए राजनीतिक दल आवश्यक गर्न हैं?
(A) राजतंत्र (B) लोकतंत्र
(C) नानाशाही (D) मनाबाद
10. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध लोकतंत्र में नहीं है-
(A) जनमत
(B) राजनीतिक दल
(C) उत्तरदायी शासन
(D) बहमयका का नामन
11. निम्नलिखित में से कोन मा खनिज धात्विक है?
(A) कोयला (B) अप्रक
(C) चुना-पत्था (D) नाह अयम्क
12. कपास की खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?
(A) काली मिट्टी (B) लाल मिट्टी
(C) जलोढ मिट्टी (D) लैटेराइट मिट्टी
13. निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग में कच्चे माल के रूप में बॉक्साइट का प्रयोग किया जाता है?
(A) सीमेंट (B) ऐलुमिनियम
(C) लोहा एवं इस्पात (D) कागज़
14. निम्नलिखित में से किसको सेवा क्षेत्रक भी कहते हैं ?
(A) प्राथमिक क्षेत्रक
(B) द्वितीयक क्षेत्रक
(C) तृतीयक क्षेत्रक
(D) चतुर्थक क्षेत्रक
15. सार्वजनिक क्षेत्रक तथा निजी क्षेत्रक के विभाजन का आधार है:
(A) रोजगार की शर्तेतें
(B) आर्थिक गतिविधियों की प्रकृति
(C) उद्यमों का स्वामित्व
(D) उद्यमों में नियोजित श्रमिकों की संख्या
16. एजेण्डा-21 का सम्बन्ध किससे है?
(A) ओज़ोन क्षरण (अवक्षय) से
(B) जलवायु परिवर्तन से
(C) वैश्विक तापन से
(D) सततपोषणीय (संधारणीय) विकास से
Social Science Class 10 Question Paper 2025 Up Board
17. उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम कब बना था ?
(A) 1980 (B) 1990
(C) 1966 (D) 2001
18. बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 1960 (B) 1980
(C) 1970 (D) 1990
19. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-संसाधन है?
(A) लोहा (B) ताँबा
(C) मत्स्य पालन (उद्योग)
(D) चट्टाने
20. निम्नलिखित में से किस देश का मानव विकास सूचकांक सर्वोच्च है ?
(A) बांग्लादेश (B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका (D) नेपाल
खण्ड – व
वर्णनात्मक-1: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए ।
21. भारत की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर प्रथम विश्व युद्ध के प्रभावों का विश्लेषण कीजिए ।
अथवा
प्रौद्योगिकी ने किस प्रकार वैश्वीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया ? किन्हीं दो कारणों की व्याख्या कीजिए।
22. “लोकतंत्र सभी सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं का समाधान करता है।” इस कथन की तकों सहित पुष्टि कीजिए।
अथवा
राजनीतिक दलों के चार महत्त्वपूर्ण कायों का उद्देख फीजिए
23. एक संसाधन के रूप में मिट्टी के महत्त्व का उल्लेख कीजिए तथा भारत में पाई जाने वाली किन्त्री दां प्रकार की मिट्टियों का वर्णन कीजिए ।
अथवा
विदेशी व्यापार से आप क्या समझते हैं? विदेशी व्यापार को अनुकूल बनाने के लिए कोई दो मुझाव दीजिए।
UP Board Class 10 Social Science Pre Board Question Paper 2025
24. भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव पर टिप्पणी कीजिए।
अथवा
तृतीयक क्षेत्रक अन्य क्षेत्रकों से कैसे भित्र है? सोदाहरण व्याख्या कीजिए।
वर्णनात्मक-2: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए।
25. महात्मा गाँधी द्वारा चलाए गए तीन सत्याग्रह आन्दोलनों के कारण और परिणाम बताइए
अथवा
सविनय अवज्ञा आन्दोलन कब चलाया गया? यह क्यों चलाया गया? इसका क्या प्रभाव पड़ा ?
26. “भारत में चुनाव कभी-कभी जातियों पर ही निर्भर करते हैं।” क्यों? इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए कोई दो उपाय सुझाइए।
अथवा
भारत में संघीय व्यवस्था की किन्हीं चार विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।
27. चावल की खेती हेतु उपयुक्त भौगोलिक दशाओं की विवेचना कीजिए तथा भारत में किन्हीं तीन प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए ।
अथवा
अभ्रक की उपयोगिता की विवेचना कीजिए एवं भारत में इसके किन्हीं दो उत्पादक क्षेत्रों का भी वर्णन कीजिए ।
28. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के क्रियाकलापों का वर्णन कीजिए ।
अथवा
संगठित एवं असंगठित क्षेत्रकों में विभेद कीजिए एवं असंगठित क्षेत्रक के कर्मचारियों की समस्याओं की विवेचना कीजिए ।
Class 10 Social Science Pre Board Question Paper Download PDF
(मानचित्र-सम्बन्धी प्रश्न)
29. (क) निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए रेखा-मानचित्र (पृष्ठ 13 पर) में चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए ।सही नाम तथा सही स्थान अंकन हेतु अंक निर्धारित है।
(i) वह स्थान जहाँ भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन सितम्बर, 1920 में हुआ था।
(ii) वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने नमक कानून तोड़ा ।
(iii) वह नगर जहाँ जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ ।
(iv) वह जनपद जहां चौरी-चौरा की घटना घटित हुई।
(v) वह स्थान जहाँ महात्मा गाँधी ने किसान-सत्याग्रह आन्दोलन चलाया ।
29. (ख) निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए रेखा-मानचित्र (पृष्ठ 15 पर) में. चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए । सही नाम तथा सही स्थान अंकन हेतु अंक निर्धारित है।
(i) इस प्रदेश की राजधानी चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(ii) दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(iii) भारत के पूर्वी तट का एक समुद्री-पत्तन (बन्दरगाह) चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(iv) भारत का कोई एक चाय उत्पादक क्षेत्र द्वारा नाम सहित ।
(v) भारत का कोई एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र चिह्न द्वारा नाम सहित ।
Subscribe Youtube Channel : Click Here