Up Board Class 10 Hindi Pre Board Paper 2025 Pdf Download, 10th Pre Board Question Papers

UP Board Class 10 Hindi Pre Board Question Paper 2024-25 : दोस्तों आज हम Class 10 Hindi Pre Board Sample Paper 2025 up board देखने वाले है इस प्रश्न पत्र में जितने प्रश्न है। वो सभी आपकी प्री परीक्षा के लिये बहुत महत्त्वपूर्ण है। इसलिए एक एक प्रश्न को अच्छे से तैयार कर लिजिएगा। ये प्रश्न आपकी परीक्षा में आपकी बहुत मदद करेंगे। तो चलिए हम लोग पेपर को देखते हैं। 

नाम…………             Roll No………                                                                      

प्री – बोर्ड परीक्षा 2024-25
कक्षा -10
विषय – हिन्दी

समय – 3 : 15 Hr ]                          [ पूर्णांक – 70                                                                                                                   ‌
निर्देश – प्रारंभ के 15 मिनट परीक्षार्थीयों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है ।

नोट : (i) इस प्रश्न पत्र में कुल सात प्रश्न है ।

(ii)  सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।

(iii) प्रत्येक प्रश्न के प्रारंभ में स्पष्ट उल्लेख है कि उसके कितने खंड करना है।

(iv) प्रत्येक प्रश्न के अंक उसकी सम्मुख अंकित है।

(v)  प्रथम प्रश्न से प्रारंभ कीजिए और अंत तक करते जाइए जो प्रश्न न आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए।

(vi) प्रश्नों की हाल को उत्तर पुस्तिका की दोनों ओर लिखिए यदि रफ़कर के लिए स्थान आपेक्षिक हेतु उत्तर पुस्तिका की बाई पृष्ठ पर कीजिए फिर उसे काट दीजिए उसे पृष्ठ पर कोई हल न कीजिए।

खण्ड – ‘ क’
(उपखंड -क)

प्रत्येक खंड की उत्तर में चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से केवल एक उत्तर सही है सही विकल्प छांटकर उसे अपनी OMR Sheet में लिखिए।

1.  तितली उपन्यास के लेखक हैं :

(A) मुंशी प्रेमचंद।
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) अज्ञेय
(D) यशपाल

2. ग्यारह वर्ष का समय कहानी के लेखक हैं :

(A)आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) जैनेंद्र कुमार
(D) जयशंकर प्रसाद

3. मेरी असफलताएं किस विधा की रचना है :

(A) जीवनी
(B)आत्मकथा
(C) कहानी
(D)नाटक

4. प्रसिद्ध गद्य गीतकार हैं :

(A)राय कृष्ण दास
(B)अज्ञेय
(C) यशपाल
(D)जयशंकर प्रसाद

5. मेरा परिवार के रचयिता हैं :

(A) पंडित श्रीराम शर्मा
(B) महादेवी वर्मा
(C) यशपाल
(D)अज्ञेय

6. ‘ कला पक्ष की प्रधानता ‘ किस काल की प्रमुख प्रवृत्ति है :

(A)आदिकाल की
(B)भक्ति काल की
(C) रीतिकाल की
(D)आधुनिक काल की

7. प्रगतिवाद की प्रमुख प्रवृत्ति है :

(A) शोषितों के प्रति सहानुभूति
(B) कल्पना का प्राचार्य
(C) प्रकृति का मानवीकरण
(D) पिंगल भाषा का प्रयोग

8. प्रियप्रवास के रचयिता हैं :

(A) देव
(B)पद्माकर
(C) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध
(D) बिहारी

9. रास पंचाध्यायी के रचयिता हैं :

(A) सूरदास
(B)नंददास
(C) केशवदास
(D) कृष्ण दास

10. भारत भारती के रचयिता कौन है :

(A) निराला
(B) प्रेमचंद
(C) महादेवी वर्मा
(D) मैथिलीशरण गुप्त

Class 10th Hindi Sample Paper 2025 with Solution 

11. करुण रस का स्थायी भाव है :

(A) रति
(B) उत्साह
(C) शोक
(D) क्रोध

12. ‘ आए महंत बसंत ‘ पंक्ति में अलंकार है :

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) यमक

13. प्रतीक चरण में 11-13 पर यति होती है :

(A) दोहा में
(B) रोला में
सोरठा में
(D) चौपाई में

14. सहयोग में प्रयुक्त उपसर्ग है :

(A) अप
(B) अधि
(C) सह
(D) सु

15. ‘ बच्चा सांस नहीं ले पा रहा था। ‘ वाक्य का भाव वाच्य में परिवर्तन है।

(A) बच्चों से सांस नहीं ली जा रही थी ।
(B) बच्चा सांस नहीं ले रहा है ।
बच्चे से साथ नहीं ली गई ।
बच्चे से सांस नहीं ली जाएगी।

16. घी शक्कर का समास विग्रह है :

(A) शक्कर घी में 
(B) शक्कर घी की
(C) घी और शक्कर
(D) शक्कर घी पर

17. कर्ण का तदभव शब्द है :

(A) कान
(B) करन
(C) काम
(D) कोना

18. मैं भी आपके साथ चलता,किंतु मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है रचना की दृष्टि से वाक्य है :

(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) कुटिल वाक्य

19. युष्मद का पंचमी विभक्ति एकवचन रूप है :

(A) त्वत
(B) त्वं
(C) तव
(D) यूयम

20. ‘ यह पुस्तक उसे ही देना। ‘ रेखांकित पद का परिचय है :

(A) संज्ञा पुरुषवाचक मध्यम पुरुष एकवचन पुलिंग कर्म कारक
(B) सर्वनाम पुरुषवाचक उत्तम पुरुष एक वचन पुलिंग कर्म कारक
(C) संज्ञा जातिवाचक एकवचन पुलिंग कर्म कारक
(D) सर्वनाम पुरुषवाचक अन्य पुरुष एक वचन पुलिंग कर्म कारक

Class 1oth Social Science Important Questions 2025 : Click Here

खण्ड – ब ( वर्णनात्मक प्रश्न )

21. निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

भारत के इतिहास में बुद्धदेव, महावीर स्वामी,नागार्जुन शंकराचार्य, कबीर ,नानक ,राजा राममोहन राय, स्वामी दयानंद और महात्मा गांधी में ही सुधारको की गणना समाप्त नहीं होती सुधारकों का दल नगर और गांव-गांव में होता है यह सच है कि जीवन में नए-नए क्षेत्र उत्पन्न होते जाते हैं इसलिए नए-नए सुधार होती जाते हैं ना दूसरों का अंत है ना सुधारो का जो कभी सुधर थे वही आज दोष हो गए हैं और उन सुधारो का फिर नव सुधार किया जाता है ।

(i) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(iii) दोषों का अंत क्यों नहीं होता है।

अथवा

इसलिए  मृत्यु शायद फिर भी श्रेष्ठ है बनिस्बत इसके कि हमें अपनी गुणों को कुंठित बनकर जीना पड़े चिंता दुग्ध व्यक्ति समाज की दया का पात्र है किंतु ईर्ष्या से जर्लभ होना आदमी जहर की एक चलती फिरती गाडरी के समान है जो हर जगह वायु को दूषित करती फिरती है।

(i) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए ।
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(iii) ईर्ष्यालु और चिंताग्रस आदमी में क्या अंतर है।

Class 10 Hindi Question Paper 2025 PDF Download

22. निम्नलिखित किसी एक पद्यांश पर आधारित दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

उधो, मन न भए दस बीस।
एक हुतो सो गयौ स्याम संग, को अवराधै ईस॥
सिथिल भईं सबहीं माधौ बिनु जथा देह बिनु सीस।
स्वासा अटकिरही आसा लगि, जीवहिं कोटि बरीस॥
तुम तौ सखा स्यामसुन्दर के, सकल जोग के ईस।
सूरदास, रसिकन की बतियां पुरवौ मन जगदीस॥

(i) उपर्युक्त पद्यांश का संदर्भ लिखिए
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए
(iii) इस पद्यांश में ‘ शकल योग के ईस’ किसे कहा गया है।

अथवा

मानुष हौं तो वही रसखानि, बसौ ब्रज गोकुल गाँव के ग्वारन।

जो पसु हौं तो कहा बसु मेरा, चरौं नित नंद की धेनु मँझारन।

पाहन हौं तो वही गिरि को, जो धर्यौ कर छत्र पुरंदर कारन।

जो खग हौं तौ बसेरो करौं,मिलि कालिंदी-कूल-कदंब की डारन।।

(i) उपर्युक्त पद्यांश का संदर्भ लिखिए।
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(iii) उपयुक्त पद्यांश में कौन सी भाषा है।

Class 10 Hindi Pre Board Paper 2025 pdf Download

23. दिए गए संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का संदर्भ सहित हिंदी में अनुवाद कीजिए।

अस्माकं संस्कृतिः सदा गतिशीला वर्तते। मानवजीवनं संस्कर्तुम् एषा यथासमयं नवां नवां विचारधारा स्वीकरोति, नवां शक्ति च प्राप्नोति। अत्र दुराग्रहः नास्ति, यत् युक्तियुक्तं कल्याणकारि च तदत्र सहर्ष गृहीतं भवति। एतस्याः गतिशीलतायाः रहस्यं मानवजीवनस्य शाश्वतमूल्येषु निहितम्, तद् यथा सत्यस्य प्रतिष्ठा, सर्वभूतेषु समभावः विचारेषु औदार्यम्, आचारे दृढता चेति।

अथवा

वाराणसी सुविख्याता प्राचीना नगरी। इयं विमलसलिलतरङ्गायाः गङ्गायाः कूले स्थिता। अस्याः घट्टानां वलयाकृतिः पङक्तिः धवलायां चन्द्रिकायां बहु राजते। अगणिताः पर्यटकाः सुदूरेभ्यः देशेभ्यः नित्यम् अत्र आयान्ति, अस्याः घट्टानांचशोभां विलोक्य इमां बहु प्रशंसन्ति

 

24. दिए गए संस्कृत पद्यांशों में से किसी एक का संदर्भ सहित हिंदी में अनुवाद कीजिए।

किंस्विद् गुरुतरं भूमेः किंस्विदुच्चतरं च खात् ?
किंस्विद् शीघ्रतरं वातात् किंस्विद् बहुतरं तृणात् ?

अथवा

किंस्वित् प्रवसतो मित्रं किंस्विन् मित्रं गृहे सतः? ।
आतुरस्य च किं मित्रं किंस्विन् मित्रं मरिष्यतः ?

UP Board Class 10 Hindi Pre Board Paper 2025 pdf

25. अपने पठित खंडकाव्य के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर दीजिए।

कर्मवीर भारत के सष्ठ सर्ग की कथावस्तु लिखिए।

अथवा

कर्मवीर भारत की नायक की चारित्रिक विशेषताएं लिखिए।

 

26. (क) निम्नलिखित लेखक में से किसी एक लेखक का जीवन परिचय दीजिए एवं उनकी किसी एक रचना का नाम लिखिए।

(i) रामचंद्र शुक्ल
(ii) जयप्रकाश भारती
(iii) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

(ख) निम्नलिखित कवियों में से किसी एक कवि का जीवन परिचय दीजिए तथा उनकी किसी एक रचना का नाम लिखिए।

(i) तुलसीदास
(ii) महादेवी वर्मा
(iii) सुमित्रानंदन पंत

27. अपनी पाठ्य पुस्तक से कंठस्थ किया हुआ कोई एक श्लोक लिखिए जो इस प्रश्न पत्र में ना आया हो।

28. विद्यालय में अन्य विद्यालय के छात्रों के साथ मैच खेलने हेतु प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।

अथवा

सड़क निर्माण तथा जल भराव की समस्या के निवड हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखिए।

UPMSP Class 10 Hindi Model Paper 2025 pdf Download 

 

29. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दीजिए।

(i) वाराणसी कस्य केन्द्रस्थलम् अस्ति ?
(ii) वाराणसी नगरी केषां सङ्गमस्थली अस्ति ?
(iii) न्यायाधीशस्य पीठे (आसने) कः अतिष्ठत् ?
(iv) भारतीय-संस्कृतेः किं मूलम् ?

30. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर निबंध लिखिए।

(i) योग शिक्षा की आवश्यकता
(ii) मनुष्य अपनी भाग का स्वयं निर्माता है
(iii) वर्तमान समय में समाचार पत्रों की उपादेहता
(iv) देश प्रेम
(v) बढ़ती आबादी सिमटते साधन

Video Solution Also : Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top