UP Board Social Science Class 10 Economics Chapter 1 ( विकास ) Important Questions in Hindi

UP Board Class 10th Social Science Economics Chapter 1 Important Questions : Download Class 10 Economics Chapter 1 Important Questions UP Board Social Science Important Questions Social Science Civics Chapter 1 Class 10

Class 10th Hindi Pre Board Paper 2023-24 Download Now 

अध्याय-1 (अर्थशास्त्र)

विकास

बहुविकल्पीय प्रश्न –

केरल में शिशु मृत्यु दर कम क्यों है ?

क्योंकि केरल में आधारभूत स्वास्थ्य तथा शैक्षिक सुविधाओं का पर्याप्त प्रबंधन हैं।

राष्ट्रीय आय – देश में उत्पादित वस्तुओं तथा सेवाओं का कुल मूल्य तथा विदेश से प्राप्त कुल शुद्ध आय को जोड़कर कहा जाता है।

प्रति व्यक्ति आय – विभिन्न देशों को विकसित तथा अविकसित वर्गीकृत करने के लिए क्या आर्थिक मापदंड का प्रयोग किया जाता है।

साक्षरता क्या है ‌?

7 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में साक्षर जनसंख्या का अनुपात ।

मानवीय विकास सूचकांक में भारत का क्रमांक कौन सा है ?

119 वां वर्ष 2019 के अनुसार

प्रति व्यक्ति आय से क्या तात्पर्य है ?

राष्ट्रीय आय में जनसंख्या को भाग देकर प्राप्त आय ।

मानव विकास से क्या तात्पर्य है ?

मानव विकास का अर्थ है कि एक व्यक्ति से इस प्रकार विकास किया जाए कि वह अपनी प्रतिभा के अनुसार अपना सृजनात्मक जीवन व्यतीत कर सके ।

Social Science Civics Chapter 1 Class 10

मानव विकास सूचकांक से क्या तात्पर्य है ?

संयुक्त राष्ट्र द्वारा रखा गया एक ऐसा मापदंड जिसके द्वारा विश्व के विभिन्न देशों का सामाजिक तथा आर्थिक उपलब्धियों के आधार पर स्थान निर्धारित किया जाता है ।

शिशु मृत्यु दर से क्या तात्पर्य है ?

प्रतिवर्ष 1000 जीवित बच्चों में से 1 वर्ष की आयु के बच्चों व आयु से पहले मृत्यु अन्य बच्चों का अनुपात मृत्यु दर कहलाता है ।

आर्थिक विकास से क्या तात्पर्य है ?

आर्थिक विकास में परिस्थिति है जिसमें कोई देश अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में इतनी प्रगति करेगी उसकी जनसंख्या वृद्धि दर से अधिक हो ।

धारणीय विकास से क्या तात्पर्य है ?

देश का आर्थिक विकास तो हो लेकिन पर्यावरण में किसी भी प्रकार की क्षति ना पहुंचे और ना ही आने वाली पीढ़ी को किसी भी प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़े ।

मानव विकास के लिए साक्षरता क्यों आवश्यक है ?

साक्षरता से मानव क्षमता में वृद्धि होती है जिससे मानव कुशल हो जाते हैं इसलिए साक्षरता को मानव विकास के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व माना जाता है।

Social Science Civics Chapter 1 Class 10

मानव विकास का मापदंड बताइए।

  • प्रति व्यक्ति आय
  • सकल घरेलू उत्पाद
  • मानव विकास सूचकांक

वयस्क शिक्षित दर क्या है ?

15 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों जो अपने जीवन में कुछ छोटे एवं सरल विवरणों को पढ़ एवं लिख सकते हैं उन लोगों की दर या प्रतिशत को वयस्क शिक्षित दर कहते हैं।

किसी भी देश के लोगों द्वारा ऐच्छिक तीन आर्थिक लक्ष्य,सामाजिक उद्देश्य एवं ऐच्छिक राजनीतिक उद्देश्य बताइए।

ऐच्छिक तीन आर्थिक उद्देश्य –

  • नियमित रोजगार
  • उचित मजदूरी
  • अपनी फसलों के लिए प्रयुक्त कीमतें

सामाजिक उद्देश्य –

  • सामान्य व्यवहार
  • सामाजिक सुरक्षा एवं शक्ति
  • दूसरों के द्वारा सम्मान

राजनीतिक उद्देश्य -‌

  • राजनीतिक समानता
  • राजनैतिक सुरक्षा
  • मौलिक अधिकारों की सुरक्षा

Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321

Subscribe Youtube Channel : Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top