UP Board Class 12 Physics Pre Board Question Paper 2025 : यूपी बोर्ड कक्षा -12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर 2025 UPMSP Class 12 Physics Model Paper 2025 Exam
Here you can download UPMSP UP Board Class 12 Physics Model Paper – UP Board Intermediate Physics Model Paper 2025 Pre Board Question Paper Class 12 Physics UP Board 2025
Board | UP Board (UPMSP) |
Subject | Physics |
Class | 12th (Intermediate) |
Download Link |
नमस्कार बच्चों, अगर आप अभी कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं और अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए मॉडल पेपर यानी कि प्रश्न पत्र ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 12वीं का भौतिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2025 दिखाने वाले हैं जो कि आपकी बोर्ड एग्जाम की पाठ्यक्रम के आधार पर बना है साथ में हम उसका आपको पीडीएफ भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं जो आपकी परीक्षा में बहुत ज्यादा मदद करने वाला है।
यदि आप अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य सभी विषयों के मॉडल पेपर, बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ढूंढ रहे हैं तो उन सभी का पीडीएफ आपको हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर प्रश्न बैंक मॉडल पेपर पीडीएफ आदि पीडीएफ के रूप में उपलब्ध कराया जाता है और इस वेबसाइट पर जो भी स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है वह बोर्ड के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होता है जो आपकी परीक्षा की तैयारी में सहयोग करने वाला होता है। जिसे आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Class 12 Physics Pre Board Question Paper UP Board
प्री-बोर्ड परीक्षा – 2025
कक्षा-12
विषय- भौतिक विज्ञान
समय- 2घण्टा30. मि० पूर्णांक – 70
नोट – 1. सभी प्रश्न अनिवार्य है ।
2. आवश्यकतानुसारअपने उत्तरो की पुष्टि नामांकित रेखाचित्रों द्वारा कीजिए
3. सहीप्रश्नचुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए-
1. (क). निम्नलिखित में से किस वैद्युत-चुम्बकीय विकिरण की तरंगदैर्ध्य न्यूनतम है-
(i) पराबैगनी किरणें (ii) एक्स किरणें
(iii) सूक्ष्म किरणें (iv) गामा किरणें
(ख).एक गतिमान कण का संवेग P हैं द्रव्य तरंग की तरंगदैर्ध्य होगी-
(i) h/p (ii) p/h (iii) p*h (iv) p
(ग).किरचाफ का प्रथम नियम किस संरक्षण पर आधारित है ।
(i) ऊर्जा (ii) सवेंग (iii) आवेश (iv) द्रव्यमान
(घ). p-n संधि डायोड में उत्क्रम संतृप्त धारा का कारण है केवल –
(i) अल्पसंख्यक (ii) बहुसंख्यक आवेश
(iii) ग्राही आयन (iv) दाता आयन
👉 7 मार्च 2024 का कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान मॉडल पेपर
2. क. वामरश्रेणीकी न्यूनतम तरंगदैर्ध्य क्या है ?
ख. एकल गोलीय पृष्ठ पर प्रकाश के अपवर्तन का सूत्र लिखिये ?
ग. एकल गोलीय पृष्ठ पर प्रकाश के अपवर्तन का सूत्र लिखिये ?
घ. रेडियो एक्टिव किरणों को विभेदन क्षमता के बढ़ते क्रम में लिखिए ?
ड. संधारित्र की धारता को कैसे बढाया जा सकता है?
च. AND गेट के लिए लाजिक प्रतीक, बूलियन व्यंजक तथा इसकी सत्यता सारणी
UPMSP Class 12 Physics Model Paper Board Exam 2025
3. क. वैद्युतफलक्सकी परिभाषा तथा मात्रक लिखिए । ऋणात्मक वैद्युत फल्क्स का क्या अर्थ है ।
ख. एक तार में 5 एम्पियर की धारा बह रही हैं तार की अनुप्रस्थ काट से प्रति मिनट कितने इलेक्ट्रान गुजरते हैं।
ग. दी ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य का व्यंजक ज्ञात कीजिए ।
घ. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में बामर श्रेणी की द्वितीय रेखा की तरगदैर्ध्य रिडवर्ग नियताकं (R) के पदों में ज्ञात कीजिए ।
4. क. परस्परसम्पर्कमें रखे दो पतलें लेन्सों के संयोजन की फोकस दूरी के लिए सूत्र निगमित कीजिए ।
ख. आइंस्टीन के प्रकाश वैद्युत समीकरण का निगमन कीजिए ।
ग. बूस्टर के नियम से सिद्ध कीजिए अपवर्तित तथा परिवर्तित किरणे परस्पर लम्ब होती हैं-
घ. ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए इसकी सहायता से एक अनन्त लम्बाई के सीधे धारावाही तार से r दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का सूत्र
स्थापित कीजिए ।
ड. एक कुण्डली का स्वप्रेरण गुणाकं 40 ( mh ) है इसमें विद्युत धारा 5 मिली सेकण्ड में 2 ऐम्पियर से 12 ऐम्पियर हो जाती है, कुण्डली में प्रेरित विद्युत बाहक बल ज्ञात कीजिए
Class 12 Physics Previous Year Question Paper UP Board
5. क. एकपतलेसमतल उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 20.0 सेमी है तथा उसके पदार्थ का अपवर्तनांक 1.5 हैं । इस लेन्स के उत्तल पृष्ड की वक्रता त्रिज्या ज्ञात कीजिए ।
ख. किसी छोकटी दूरबीन के अभिदृश्यक की फोकस दूरी 144 सेमी तथा नेत्रिका की फोकस दूरी 6.0 सेमी हैं दूरबीन की आवर्धनक्षमता कितनी हैं। अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच पृथकन दूरी क्या है ?
ग. LED क्या है? परिपथ बनाकर इसके (V-i) अभिलाक्षणिक को प्रदर्शित कीजिए ।
घ. किरचाफ के नियमों को परिपथ चित्र बनाकर समझाइए ?
6. संधारित्रकीधारिता की परिभाषा लिखिए । समान्तर प्लेटसंधारित्रकीधारिता का व्यंजक प्राप्त कीजिए इसकी धारिता कैसे बढाई जा सकती है ।
अथवा
रेखीय आवेश घनत्व का क्या तात्पर्य है गौस की प्रमेय की सहायता से एक समान रूप से आवेशित अनन्त लम्बाई के सीधे तार के निकट वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त की कीजिए ।
UP Board Physics Intermediate Qustion Paper 2025
7. 2*10-10मी०त्रिज्या के वृताकार मार्ग पर एक इलेक्ट्रान 3 * 106 मी / सेo की एक समान चाल से चक्कर लगा रहा हैं वृताकार मार्ग के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की गणना कीजिए। (दिया है uo / 4 π = 10-7 वेबर /ऐम्पियर मी० e=1.6*10-19 कूलाम
अथवा
दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच कार्य करने वाले बल का सूत्र प्राप्त कीजिए |
8. L-C-R संयोजनकेलिए श्रेणीक्रम अनुनादी परिपथ बनाइए । इस परिपथके लिए अनुनादी आवृति का सूत्र कीजिए अनुनादी आवृत्ति प्रतिरोध पर कैसे निर्भर करती है।
अथवा
यंग के प्रयोग में 4000 A तंरगदैर्ध्य का प्रकाश प्रयुक्त करने पर 2.0 मीटरदूरी स्थित पर्दे पर दीप्त फ्रिज की चौडाई 0.6 मिमी प्राप्त होती है। यदि पूरा उपकरण 1.5 अपवर्तनाक के द्रव में डुबा दिया जायें, तो फिन्जों की चौडाई ज्ञात कीजिए ।
9. (n-p-n) ट्राजिस्टर मे वैद्युत चालन की क्रिया को समझाइए | इसमें आधार पतला क्यों होता है? p-n-p ट्राजिस्ट की तुलना में यह अधिक उपयोगी क्यों है?
अथवा
हाइगेन्स के द्वितीयक तरतगिकाओं के सिद्वान्त की विवेचना कीजिए ।
Subscribe Youtube Channel : Click Here
Tags : Class 12 Physics Pre Board Question Paper UP Board PDF UP Board Previous Year Question Paper Class 12 with Solution PDF Download 2024 Class 12 Physics Pre Board Question Paper UP Board English Medium UP Board Question Paper 2024 Class 12 PDF Download UP Board Class 12 Physics Model Paper 2025 Up Board Class 12 Physics Model Paper 2025PDF Download Up Board Class 12 Physics Model Paper 2025 Download UP Board Class 12 Physics Model Paper 2025 Download PDF