दिये गये पढ्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
नील परिधान बीच सुकुमार
खुल रहा मृदुल अधखुला अंग,खिला हो ज्यों बिजली का फूल
मेघ-वन बीच गुलाबी रंग
(i) उपर्युक्त्त पद्यांश का सन्दर्भ लिखिए ।
उत्तर – पाठ का नाम – श्रद्धा मनु
कवि का नाम – जयशंकर प्रसाद
(ii) उपर्युक्त पद्यांश में किसके सौन्दर्य का वर्णन किया गया है ?
उत्तर – उपर्युक्त पद्यांश में श्रद्धा की सौंदर्य का वर्णन किया गया है।
(iii) बिजली के फूल से क्या तात्पर्य है?
उत्तर – यहां बिजली के फूल से तात्पर्य है श्रद्धा की सुंदर शरीर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो गुलाबी रंग की आभा वाली बिजली का फूल खिल गया हो।
(iv) ‘परिधान’ और ‘मृदुल’ शब्द किसके पर्यायवाची शब्द हैं ?
उत्तर – परिधान, वस्त्र का पर्यायवाची है जबकि मृदुल, कोमल का पर्यायवाची है।
(v) रेखाङ्कित अंश की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर – व्याख्या – यहां पर जयशंकर प्रसाद श्रद्धा के सुंदर शरीर का वर्णन करते हुए कहते हैं कि जिस प्रकार कई घने बादल में गुलाबी रंग की बिजली अलग से दिखाई पड़ती है उसी प्रकार श्रद्धा का सुंदर शरीर गुलाबी रंग का प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें : गद्यांश भाषा की साधारण इकाई शब्द है, शब्द के अभाव में भाषा का अस्तित्व ही दुरूह है। यदि भाषा में विकसनशीलता शुरू होती है तो शब्दों के स्तर पर ही। दैनन्दिन सामाजिक व्यवहारों में हम कई ऐसे नवीन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं
Watch Video Solution : Click Here