UP Board Class 12 Chemistry Pre Board Question Paper 2026 : यूपी बोर्ड कक्षा -12 रसायन विज्ञान मॉडल पेपर 2025 UPMSP Class 12 Chemistry Model Paper 2026 Exam
Here you can download UPMSP UP Board Class 12 Chemistry Model Paper – UP Board Intermediate Chemistry Model Paper 2026 Class 12 Chemistry Model paper 2026 UP Board Pdf Download Up Board Class 12 Chemistry Question Paper 2026 Pdf English Medium
Board | UP Board (UPMSP) |
Subject | Chemistry |
Class | 12th (Intermediate) |
Download Link |
नमस्कार बच्चों, अगर आप अभी कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं और अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए मॉडल पेपर यानी कि प्रश्न पत्र ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 12वीं का रसायन विज्ञान का मॉडल पेपर 2026 दिखाने वाले हैं जो कि आपकी बोर्ड एग्जाम की पाठ्यक्रम के आधार पर बना है साथ में हम उसका आपको पीडीएफ भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं जो आपकी परीक्षा में बहुत ज्यादा मदद करने वाला है।
यदि आप अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य सभी विषयों के मॉडल पेपर, बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ढूंढ रहे हैं तो उन सभी का पीडीएफ आपको हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर प्रश्न बैंक मॉडल पेपर पीडीएफ आदि पीडीएफ के रूप में उपलब्ध कराया जाता है और इस वेबसाइट पर जो भी स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है वह बोर्ड के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होता है जो आपकी परीक्षा की तैयारी में सहयोग करने वाला होता है। जिसे आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More : UP Board Class 12 Physics Pre Board Question Paper 2026
Class 12 Chemistry Pre Board Question Paper UP Board
नाम………… अनुक्रमांक………
प्री–बोर्ड परीक्षा – 2026
कक्षा–12
विषय– रसायन विज्ञान
समय: 3 घण्टे 15 मिनट ] [ पूर्णाक : 70
निर्देश- (i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) सभी प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।
(iii) आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि नामांकित रेखा चित्रों द्वारा कीजिए ।
1. (क) किसीभीइलेक्ट्रॉड का विभव निर्भर करता है-
(i) धातु की प्रकृति पर (ii) विलयन के ताप पर
(iii) विलयन की मोलरता (iv) इनमें से सभी पर
(ख) Na2CO3 के 0.2 M विलयन के 500 मिली के लिए आवश्यक मात्रा है-
(i) 1.53 ग्राम (ii) 3.06 ग्राम
(iii) 5.3 ग्राम (iv) 10.6 ग्राम
(ग) सेलूलोस के पूर्ण जल -अपघटन से प्राप्त होता है-
(i) L – ग्लूकोस (ii) D – फ्रक्टोस
(iii) D – राइबोस (iv) D- ग्लूकोस
(घ) कोलाइड को शुद्ध करने की विधि है-
(i) पेप्टिकरण (ii) स्कंदन
(iii) अपोहन (iv) टिंडल प्रभाव
(ड) 180 ग्राम जल में कितने मोल होते हैं-
(i) 1 मोल (ii) 8 मोल (iii) 10 मोल (iv) 100 मोल
(च) रंगीन लवण कौन बनाता है ?
(i) धातुएं (ii) संक्रमण तत्व
(iii) अधातुएं (iv) p – ब्लॉक तत्व
Class 12 Chemistry Model paper 2026 UP Board Pdf Download
2. (क) परासरणदावकी परिभाषा दे, 9 ग्राम ग्लूकोस को 500 ग्राम जल में घोला गया, 1.013 बार दाव पर विलयन का क्वथनांक ज्ञात करें।
(जल के लिए kb = 0.52 kkg mol-1)
(ख) मोलर चालकता की परिभाषा एवं मात्रक लिखिए।
(ग) प्राथमिक द्वितीयक तथा तृतीयक एल्कोहॉल की पहचान का रासायनिक समीकरण दीजिए ।
(घ) विद्युत कण संचलन को समझाइए ।
3. (क) निम्नपर टिप्पणी लिखिए।
(i) स्वः उत्प्रेरण या प्रेरित उत्प्रेरण
(ii) मोलरता तथा मोललता की परिभाषा दें व इसकी इकाई बताइए।
(ख) परासरण और विसरण में अंतर लिखिए।
(ग) संक्रमण तत्व क्या है? यह निम्न गुण क्यों प्रदर्शित करता है-
(i) उत्प्रेरकीय गुण (ii) परिवर्तित संयोजकता
(घ) मोल प्रभाज की परिभाषा दीजिए, एथीलीन ग्लाइकॉल ( C2H6O2 ) के मोल प्रभाज की गणना करें यदि जलीय विलयन में ( C2H6O2 ) का 20% द्रव्यमान उपस्थित हो।
UPMSP Intermediate Chemistry Model Paper 2026
4. (क) SO2के ऑक्सीकारक तथा अपचायक गुण लिखिए।
(ख) अन्तरा हॅलोजन यागिक क्या है ? AB3 प्रकार ( Clf3) के क्लोरीन व फ्लोरीन के अन्तरा – हैलोजन यौगिक बनाने की रासायनिक समीकरण दे।
(ग) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
(i) रोजेनमुण्ड – अपचयन (ii) रीमर -टीमान अभिक्रिया
(iii) कोल्वे अभिक्रिया
(घ) विद्युत अपघटन से क्या तात्पर्य है ? फैराडे के विद्युत अपघटन के नियमों का उल्लेख कीजिए ।
5. (क) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए अर्ध आयु 69.3सेकंड है इस अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की गणना कीजिए।
(ख) नाइट्रिक अम्ल (HNO3) बनाने की ओस्टवाल्ड विधि का सचित्र वर्णन करें।
(ग) किसी अभिक्रिया के अद्ध-आयु से क्या तात्पर्य है ? सिद्ध कीजिए कि एक प्रथम कोटि की अभिक्रि को 99% पूर्ण होने में लगा समय, उसी अभिक्रिया को 90% पूर्ण होने में लगे समय का दो गुना होता है।
(घ) एल्किल हैलाइड में ( C-X ) आबन्ध की प्रकृति व प्रतिस्थापन क्रिया की क्रियाविधि उदाहरण के साथ दें।
6. हैबर विधि द्वारा अमोनिया (NH3) के निर्माण का सचित्र वर्णन कीजिए इसके दो उपयोग भी लिखिए।
अथवा
प्रोटीन क्या हैं? हमारे भोजन में प्रोटीन का क्या महत्व है ? इसके स्रोत देकर प्रोटीन की प्रथम व द्वितीय सरंचना के विषय में आप क्या जानते हैं? प्रोटीन का विकृतिकरण दे।
UP Board Class 12 Chemistry Pre Board Question Paper 2026
7. कैसेप्राप्त करेंगे-
(i) फार्मेल्डिहाइड से यूरोट्रापिन (ii) बेन्जोइक अम्ल से ऐनीलीन
(iii) फिनॉल से पिकरिक अम्ल (iv) ऐसेटल्डिहाइड से ऐसीटोन
(v) आक्सेलिक अम्ल से फार्मिक अम्ल
अथवा
डाई एथिल ईथर बनाने की दो विधियाँ दें। प्रत्येक का समीकरण (प्रयोगशाला ) + विलियम संश्लेषण) दें, इसकी निम्न से क्रिया दें-
(i) CH3COCI (ii) PCl5 (iii) गर्म HI
8. डीकन विधि द्वारा क्लोरीन के निर्माण की विधि का सचित्र वर्णन कीजिए।
अथवा
निम्नलिखित अभिक्रियाओं पर टिप्पणी लिखिए –
(i) श्मिट – अभिक्रिया (ii) पर्किन – अभिक्रिया
(iii) एल्डोल संघनन (iv) कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया
(v) हैलोफार्म अभिक्रिया
Subscribe Youtube Channel : Click Here
