Class 12 Chemistry Chapter Wise Important Questions with Answers : Class 12 chemistry chapter wise important questions with answers pdf state Class 12 Chemistry Important Questions for board exam 2023 PDF
Physics Class 12 Important Questions Pdf Here : Click Here
कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न
70/70 लाने की तैयारी
परासरण किसे कहते हैं ?
विलायक के अणुओं का कम सांद्रता के विलयन से अधिक सांद्रता के विलयन की ओर अर्ध पारगम्य झिल्ली से होकर प्राकृतिक प्रवाह , परासरण कहलाता है।
परासरण दाब किसे कहते हैं?
अर्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा किसी विलायक से पृथक किए गए विलयन में विलायक के प्रवेश को रोकने के लिए विलयन पर लगाया गया आवश्यक अतिरिक्त दाब , परासरण दाब कहलाता है
समपरासरी विलयन किसे कहते हैं ?
समान ताप पर जिन विलयन के परासरण दाब समान होते हैं समपरासरी विलयन कहलाते हैं।
My Mother at Sixty Six Central Idea : Click Here
प्रतिलोम परासरण किसे कहते हैं ?
यदि विलयन पर उसके परासरण दाब से अधिक दाम प्रयुक्त करते हैं तो अर्ध पारगम्य झिल्ली के माध्यम से विलियन से विलायक का प्रवाह शुद्ध विलायक की ओर होने लगता है इस प्रक्रिया को प्रतिलोम परासरण कहते हैं।
मोलर चालकता को परिभाषित कीजिए
मोलर चालक्ता –
1 सेंटीमीटर² अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल वाले तो इलेक्ट्रोड के मध्य 1 सेंटीमीटर की दूरी होने पर उनके मध्य उपस्थित 1 मोलर विद्युत अपघटनी बिलियन की चालकता मोलर चालकता कहलाती है
अथवा
किसी विद्युत अपघटनी बिलियन में उपस्थित 1 मोल आयनो की चालकता मोलर चालकता कहलाती है
^m = K*1000
———-
M
Class 12 Chemistry Important Questions for Board Exam
तुल्यांकी चालकता किसे कहते हैं ?
तुल्यांकी चालकता –
किसी बिलियन में उपस्थित 1 ग्राम तुल्यांक विद्युत अपघट्य में उपस्थित आयनों की चालकता तुल्यांकी चालकता कहलाती है।
^eq = K*1000
———–
N
Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321
कोलराउस का नियम क्या है ?
इस नियम के अनुसार अनंत तनुता पर किसी विद्युत अपघट्य की मोलर चालकता उसके धनायन एवं ऋणआयन की मोलर चालकता के योग के बराबर होती हैं।
शून्य कोटि की अभिक्रिया क्या है ?
वे अभिक्रियाएं जिनका वेग अभिकारक के अणु सांद्रण पर निर्भर नहीं करता है अर्थात अभिकारक अणुओं की सांद्रता की 0 घात के समानुपाती होता है शून्य कोटि की अभिक्रिया कहलाती है।
प्रथम कोटि की अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
वह अभिक्रिया जिसका वेग अभीकारक की सांद्रता की प्रथम घात के समानुपाती होता है अर्थात अभिक्रिया का वेग केवल एक अभिकारक अणु की सांद्रता पर निर्भर करता है प्रथम कोटि की अभिक्रिया कहलाती है।
PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें – CLICK HERE
अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न –
- कार्य फलन किसे कहते हैं ? इसका मात्रक क्या होता है ?
- रदरफोर्ड की परमाणु मॉडल की कमियां लिखिए ?
- यदि एक परमाणु की मूल ऊर्जा स्तर की ऊर्जा – 54.4 इलेक्ट्रॉन वोल्ट (ev) है तब इसका आयनन विभव ज्ञात कीजिए।
- नाभिक के द्रव्यमान संख्या से क्या तात्पर्य है यह परमाणु क्रमांक से किस प्रकार भिन्न है ?
- एक ट्रांजिस्टर की उत्सर्जक धारा (ie) संग्रहक धारा (ie) एवं आधार धारा (ib) होने पर
- एक समान विद्युत वाहक बल ( E1 = E2 ) तथा आंतरिक प्रतिरोध ( r1 = r2 ) की दो आदर्श बैटरी समांतर क्रम में जोड़ी गई है इनका तुल्य विद्युत वाहक बल E तथा आंतरिक प्रतिरोध r है ।
- वायु के सापेक्ष किसी द्रव की अपवर्तनांक का वायु में प्रकाश की चाल तथा द्रव में प्रकाश की चाल से संबंधित व्यंजक लिखिए।जब में स्थित किसी वस्तु की आभासी गहराई के सूत्र का निगमन कीजिए।
- परावर्ती दूरदर्शी का किरण आरेख कीजिए। इसकी क्रिया विधि स्पष्ट कीजिए तथा इसकी तुलना अपवर्ती दूरदर्शी से कीजिए।
Subscribe Youtube Channel : Click Here
Tags – Class 12 Chemistry important topics for board exam 2023 class 12 chemistry important question up board class 12 chemistry important questions for board exam 2024 up board Chemistry important questions Class 12 UP Board 2023 Class 12 Chemistry Important Questions for Board Exam 2024 Pdf Download CLASS 12 CHEMISTRY MOST IMPORTANTS QUERSTIONS 2024