Class 11 Physics Chapter 1 Notes Download in Hindi : नमस्कार प्रिय विद्यार्थियों, आज हम कक्षा 11 के विषय भौतिक विज्ञान के सभी पाठ के हिंदी माध्यम के नोट्स देखने वाले है। जो आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Class 11 Physics Chapter – 1
भौतिक जगत ,मात्रक एवं मापन
भौतिक राशियां किन्हे कहते हैं ?
भौतिक राशियां ( Physicsal Quantities ) – वे सभी राशियां जिन्हें मापना संभव है या मापा जा सकता है भौतिक राशियां कहलाती हैं।
भौतिक राशियां कितने प्रकार की होती हैं ?
भौतिक राशियां दो प्रकार की होती है –
- मूल राशियां
- व्युत्पन्न राशियां
व्युत्पन्न राशियां किन्हे कहते हैं ?
व्युत्पन्न राशियां ( Derived Quantities ) – वे सभी राशियां जो अन्य भौतिक राशियों से मिलकर बनी होती हैं।
उदाहरण – चाल, बल
मूल राशियां ( Fundamental Quantities ) – वे राशियां जो अन्य राशियों पर निर्भर नहीं करती हैं।
उदाहरण – लंबाई, द्रव्यमान, समय, ताप, वैदयुत धारा, ज्योति तीव्रता, पदार्थ की मात्रा
मापन किसे कहते हैं ? ( Class 11 Physics Chapter 1 Notes in Hindi )
मापन ( Measurement ) – मात्रकों से भौतिक राशियों की तुलना करना मापन कहलाता है।
माप = संख्यात्मक मान × मात्रक
मात्रक पद्धति कितने प्रकार की होती है ?
मात्रक पद्धति तीन प्रकार की होती है –
- M.K.S. ( Metre Kilogram Second )
- C.G.S. ( Centimetre Gram Second )
- F.P.S. ( Foot Pound Second )
मात्रक कितने प्रकार के होते हैं ?
मात्रक तीन प्रकार के होते हैं –
- मूल मात्रक
- व्युत्पन्न मात्रक
- पूरक मात्रक
- पूरक मात्रक के उदाहरण दीजिए
- कोण
- घन कोण
- घन कोण का मात्रक स्टेरेडियन होता है।
विमा किसे कहते हैं ?
विमा ( Dimension ) – किसी भौतिक राशि के मात्रक में मूल राशियों के मात्रकों पर चढ़ी हुई घात उसे भौतिक राशि की विमा कहलाती है।
उदाहरण –
क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई = [ L ] × [ L ] = [ L ]²
विमाओं की सीमाएं कौन-कौन सी हैं ?
- नियतांक का मान नहीं निकाल सकते हैं।
- तीन से अधिक चर वाला सूत्र नहीं निकाल सकते हैं।
- यदि सूत्र में एक ही राशि का प्रयोग कहीं बार होता है तो वह सूत्र भी नहीं निकाल सकते हैं।
- ऐसा सूत्र जिसमें नियतांक की विमा हो वह सूत्र भी इस विधि से उत्पन्न नहीं कर सकते हैं।
अदिश राशियां किन्हे कहते हैं ?
अदिश राशियां – जिन राशियों में केवल परिमाण होता है दिशा नहीं होती है वह अदिश राशियां कहलाती है जैसे – द्रव्यमान, आयतन, समय, कार्य, ताप आदि।
सदिश राशियां किन्हे कहते हैं?
सदिश राशियां – कुछ राशियों में परिमाण तथा दिशा दोनों ही होते हैं वे सदिश राशियां कहलाती हैं।
उदाहरण – विस्थापन,वेग, त्वरण,बल, संवेग,ताप प्रवणता विद्युत बल, धारा घनत्व एवं चुंबकीय तीव्रता आदि।
सदिश राशियों तथा अदिश राशियों में अंतर
सदिश राशियां
- सदिश राशियों को व्यक्त करने के लिए परिमाण की साथ-साथ दिशा बताना भी आवश्यक होता है।
- सदिश राशियों को जोड़ने घटाने तथा गुण करने के लिए एक नई बीजगणित की विधि की आवश्यकता पड़ती है ।
- जोड़ने या घटाने पर सदिश राशि ही प्राप्त होती है।
अदिश राशियां
- अदिश राशियों को व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है।
- अदिश राशियों को जोड़ना घटाना गुणा तथा भाग करना साधारण गणितीय विधि द्वारा किया जाता है।
- दो या दो से अधिक राशियों को जोड़ने या घटाने से अदिश राशि प्राप्त होती है।
एकांक वेक्टर किसे कहते हैं ?
वह वेक्टर जिसका परिमाण एक होता है एकांक वेक्टर कहलाता है।
समान वेक्टर किसे कहते हैं ?
वे वेक्टर जिनकी लंबाई ( परिमाण ) तथा दिशाएं समान है समान वेक्टर कहलाते हैं यह परस्पर समांतर होते हैं।
विपरीत वेक्टर किसे कहते हैं ?
वे वेक्टर जो परिमाण में बराबर परंतु दिशा में परस्पर विपरीत होते हैं विपरीत वेक्टर कहलाते हैं।
शून्य सदिश किसे कहते हैं ?
वह वेक्टर जिसका परिमाण शून्य हो, शून्य वेक्टर कहलाता है।
- यदि दो वेक्टर परिमाण में बराबर तथा दिशा में विपरीत हो तो उनका वेक्टर योग शून्य होता है।
👉 Physics Class 11 Chapter 2 Notes Download in Hindi
Subscribe Youtube Channel : Click Here
Pingback: Class 11 Physics Chapter 2 Notes In Hindi - Hindustan Knowledge