Class 10 Science Chemistry Chapter 1 Notes Download PDF : Class 10 Science Topper Hand Written Notes Science Notes Class 10 Available PDF
Read More : Class 10 Physics Chapter 1 Notes in Hindi
Class 10 Science Notes Chapter 1 Chemistry
रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
संयोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
संयोजन अभिक्रिया – जब दो या दो से अधिक पदार्थ संयुक्त करके एकल पदार्थ का निर्माण करते हैं, ऐसे अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया कहते हैं।
उदाहरण – Cao + H2O —> Ca (OH ) 2
ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
जिन अभिक्रियाओं में उत्पादन के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है, उन्हें ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं।
कोयले का दहन –
C + O2 → CO2 + उर्जा
वियोजन अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
जिस अभिक्रिया में एकल अभिकर्मक टूट कर छोटे-छोटे उत्पाद प्रदान करते हैं उसे वियोजन अभिक्रिया कहते हैं।
2FeSo4 → Fe2O3 + SO2 + SO3
ऊष्माशोषी अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
जिन अभिक्रिया में ऊर्जा अवशोषित होती है उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया रहती हैं एवं ऊष्मा द्वारा किए गए वियोजन अभिक्रिया को उष्मीय वियोजन अभिक्रिया कहते हैं।
CaCO3 → CaO + CO2
विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
जिन अभिक्रिया में कोई अधिक क्रियाशील तत्व अपने से कम क्रियाशील तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है उन्हें विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं।
Coming Soon
Subscribe Youtube Channel : Click Here