Class 10 Science Biology Chapter 2 Notes in Hindi Download PDF

Class 10 Science Biology Chapter 2 Notes Download PDF : Science Class 10 Science Chapter 2 Notes Download Handwritten Notes Class 10 Science Notes Free PDF 

अध्याय – 2 नियंत्रण एवं समन्वय

 

संसार के सभी जीव अपने आसपास होने वाले परिवर्तनों के प्रति अनुक्रिया करते हैं वातावरण में प्रत्येक परिवर्तन की अनुक्रिया से एक समुचित गति उत्पन्न होती है जिससे एक ऊर्जा प्रेरित होती है।

जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय – जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय तंत्रिका तंत्र तथा पेशीय ऊतक द्वारा उत्पन्न किया जाता है।

ग्राही किसे कहते हैं ?

तंत्रिका कोशिकाओं की विशेष शिरे जो पर्यावरण की सभी सूचनाओं का अनुभव कराते हैं। ग्राही कहलाते है।

तंत्रिका कोशिका किसे कहते हैं ?

न्यूरॉन तंत्र तंत्रिका कोशिकाओं की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है जो सूचनाओं को विद्युत आवेश के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है।

प्रत्येक तंत्रिका कोशिका तीन भागों से मिलकर बनी होती है।

  1. कोशिका काय
  2. डेंड्रान
  3. तंत्रिका कक्ष या एक्सॉन

कोशिका काय – यह तंत्रिका कोशिका का सबसे प्रमुख भाग होता है इसमें कोशिका द्रव सक्रिय केंद्रक पाया जाता है कोशिका काय हमारे शरीर के उद्दीपन द्वारा उत्पन्न विद्युत आवेश को मस्तिष्क तक पहुंचाता है

डेंड्रान – कोशिका काय से निकले हुए अनेक छोटे-छोटे प्रवर्ध डेंड्रान कहलाते है, ये डेंड्रान उद्दीपन को ग्रहण करके कोशिका काय तक पहुंचाते हैं।

Class 10 Science Biology Chapter 2 Notes

तंत्रिका कक्ष या एक्सॉन – कोशिका काय का निचले भाग से एक समान मोटी का निकला हुआ प्रवर्ध एक्सॉन कहलाता है, जिसकी ऊपरी सतह पर एक आवरण चढ़ा होता है, जिसे मिले अच्छंद कहते हैं इसके बीच-बीच में एक अवकाश पाया जाता है जिसे नोड ऑफ रेनवियर कहते हैं।

Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321

Read More : Class 10 Physics Chapter 1 Notes in Hindi 

Subscribe Youtube Channel : Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top