निम्नलिखित कथन तथा कारण को पढ़िए उसके बाद दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुनकर लिखिए : ( CBSE Class 10 Hindi Important Questions )
कथन : पारिवारिक ताने-बाने को सहजनी की आवश्यकता है।
कारण : परिवारों और समाज की संकुचित होने से स्वस्थ सामाजिक विकास अवरुद्ध हो रहा है।
विकल्प :
(A) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
(B) कथन और कारण दोनों सही है, तथा कारण कथन की सही व्याख्या करता है ।
(C) कथन सही है, लेकिन कारण उसकी गलत व्याख्या करता है।
(D) कथन गलत है, लेकिन कारण सही है।
सही उत्तर : विकल्प (B )