निम्नलिखित कथन तथा कारण को पढ़कर दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुनकर लिखिए :
कथन : कथानायक बड़े भाई साहब की सहिष्णुता का अनुचित लाभ उठाने लगा ।
कारण : कक्षा में अव्वल आने के कारण उनके व्यवहार में अहंकार की भावना आ गई थी।
विकल्प :
(A) कथन और कारण दोनों गलत है।
(B) कथन सही है, लेकिन कारण उसकी गलत व्याख्या है।
(C) कथन गलत है, लेकिन कारण सही है।
(D) कथन और कारण दोनो सही है तथा कारण, कथन की सही व्याख्या करता है।
सही उत्तर : विकल्प (B)