निर्देशानुसार रचना के आधार पर वाक्य भेद पर आधारित निम्नलिखित बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए। ( CBSE Board Class 10 Hindi )
निम्नलिखित में से उपयुक्त सरल वाक्य छांट कर लिखिए :
(A) हरिहर का लुढ़कते हुए दरवाजे तक आए और पैरों से दरवाजे पर धक्का लगाया।
(B) काका को बंधन मुक्त किया गया, मुंह से कपड़े निकल गए।
(C) हरिहर काका ने पर्दा पास किया कि वे साधु नहीं, डाकू, हत्यारे और कसाई हैं।
(D) हरिहर काका ने देर तक बयान दर्ज कराए।
सही उत्तर : विकल्प (D)