Atul Maheshwari Scholarship 2024 Syllabus in Hindi

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा प्रतिवर्ष अमर उजाला फाऊंडेशन के द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें कक्षा 9, 10, 11, 12 के छात्र भाग लेते हैं इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करना है जिससे वह आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें वे सभी बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन पढ़ाई में मेधावी रहे हैं यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को दी जाती है इस छात्रवृत्ति को पानी के लिए आपको एक परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा संपूर्ण देश में कराई जाती है। ( Atul Maheshwari Scholarship 2024 Syllabus in Hindi )

यदि आपको इस परीक्षा को पास करना है तो सबसे पहले आपको जानना होगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार की प्रश्न पूछे जाते हैं और इस पेपर का पाठ्यक्रम क्या होता है आज हम दिखाने वाले हैं कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या होता है

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास कैसे करें ?

 

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए

  • अतुल माहेश्वरी परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले आपको मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा और आपको प्रण लेना होगा कि मैं इस अतुल माहेश्वरी परीक्षा को पास करके ही रहूंगा।
  • अतुल माहेश्वरी परीक्षा पास करने के लिए आपको रोजाना 2 से 3 घंटे अतुल माहेश्वरी परीक्षा के पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए देना है।
  • अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत ही विस्तृत है इसलिए आपको अपनी परीक्षा की तैयारी फॉर्म भरनेके बाद ही शुरू कर देनी चाहिए।
  • यदि आप प्रतिदिन 2 से 3 घंटे अतुल माहेश्वरी परीक्षा के पाठ्यक्रम को तैयार करते हैं तो निश्चित ही आपका अतुल महेश्वरी परीक्षा में चयन हो जाएगा
  • यदि आपको अतुल माहेश्वरी परीक्षा पाठ्यक्रम या फिर और कोई दिक्कत आती है तो आप यहां पर कमेंट करके बता सकते हैं।

 

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 देने से पहले इन बातों पर ध्यान दें

 

  • जिस दिन आपकी परीक्षा हो उसे दिन आप परीक्षा स्थल पर परीक्षा से आधे घंटे पहले पहुंच जाएंगे।
  • घर से निकलने से पहले आवश्यक वस्तुएं जैसे एडमिट कार्ड, पानी की बोतल, पेन-पेंसिल, इत्यादि ध्यान से रख ले।
  • परीक्षा कक्ष में अनावश्यक वस्तुएं जैसे मोबाइल केलकुलेटर इत्यादि ले जाना वर्जित है।
  • परीक्षा कक्ष में आप केवल एडमिट कार्ड पानी की बोतल पेन पेंसिल इत्यादि ले जा सकते हैं।
  • बाद आपको दी गई OMR शीट पर अपनी पर्सनल डिटेल बिल्कुल सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद आपको पेपर के एक-एक प्रश्न को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना है इसके बाद ही आपको उसका उत्तर देना है।
  • जिस प्रश्न का उत्तर आपको ना आ रहा हो तो उसे प्रश्न में अपना समय ना गवाएं दूसरे प्रश्न की ओर आगे बढ़ जाएं।
  • हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।

 Syllabus 

 Download Here

Class 9th 

Click Here

Class 10th

Class 11th

Class 12th

Subscribe Hindustan Knowledge – CLICK HERE

Read Also : Atul Maheshwari Scholarship Model Paper

Tags : Atul Maheshwari Scholarship 2024 Syllabus in Hindi, Atul Maheshwari Scholarship 2024 syllabus, Atul Maheshwari Scholarship 2024 syllabus Pdf , Atul Maheshwari Scholarship Syllabus in Hindi Pdf

2 thoughts on “Atul Maheshwari Scholarship 2024 Syllabus in Hindi”

  1. sir class 10 ke liye all subject ki Padhai ki video upload kar dijiye taki ham sab ki tayari achi ho sake please sir Hindi,english,math,gk,computer, ki class start kar dekiye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top