अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 पाठ्यक्रम

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा प्रतिवर्ष अमर उजाला फाउंडेशन के द्वारा जारी की जाती है अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई में मदद करना है इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला फाउंडेशन प्रतिवर्ष कक्षा 9, 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए यह स्कॉलरशिप आयोजित करता है इस छात्रवृत्ति में चयन होने वाले छात्रों को 75000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है इसमें कुल 46 बच्चों का चयन किया जाता है जिसमें कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 30000 तथा 11 और 12 की छात्रों को ₹50000 तक की स्कॉलरशिप दी जाती है।  यदि आपने भी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2024 में अपना फॉर्म भरा हुआ है तो आप यह जरुर सोचते होंगे की अतुल माहेश्वरी परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या होगा, परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे तो आज हम आपको अतुल माहेश्वरी परीक्षा छात्रवृत्ति 2024 का पाठ्यक्रम ( अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 syllabus in hindi ) दिखाने वाले हैं

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा अपना पाठ्यक्रम पूरा खुलकर नहीं बताते हैं वह आपको थोड़ा सा हिंट देते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सके कि आपके प्रश्न पत्र में किस प्रकार की प्रश्न पूछे जाने वाले हैं।

तो यहां हम आपको अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 का संपूर्ण पाठ्यक्रम दिखाने वाले हैं।

Subscribe Youtube Channel Hindustan Knowledge : Click Here

 

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2024 Syllabus in Hindi

 

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति का पाठ्यक्रम बहुत से विषयों में बटां होता है यहां हम आपको एक-एक विषय का पाठ्यक्रम दिखाएंगे।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा गणित पाठ्यक्रम

 

  • गणित में आपसे प्रतिशत, आधारभूत गणनाएं, साधारण बीज गणित, दिशा ज्ञान, रक्त संबंध, संख्या पद्धति, लाभ और हानि, रीजनिंग, जोड़ गुणा, भाग, घटना इत्यादि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम

 

  • सामान्य ज्ञान में आपसे सामसायिक मुद्दे ( Current affairs ), अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, खेल, डिजिटल इंडिया, अमर उजाला फाउंडेशन का इतिहास इत्यादि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा सामान्य विज्ञान पाठ्यक्रम

 

  • सामान्य विज्ञान में आपसे विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाएंगे जो किसी तथ्य पर आधारित होंगे।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा अंग्रेजी पाठ्यक्रम

 

  • अंग्रेजी में आपसे Antonym, Synonyms, Plural,Singular, Active and Passive Voice से प्रश्न पूछे जाएंगे।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा कंप्यूटर पाठ्यक्रम

 

  • कंप्यूटर में आपसे कंप्यूटर का इतिहास, कंप्यूटर की फुल फॉर्म्स, और कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण तत्व पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा हिंदी पाठ्यक्रम

 

  • हिंदी में आपसे समास, समास विग्रह , संधि, संधि विच्छेद, पर्यायवाची, विलोम शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Atul Maheshwari Scholarship 2024 Test Series 

Test Series 

Download 

Join Now 

अतुल माहेश्वरी परीक्षा 2024 मॉडल पेपर : पीडीएफ डाउनलोड

 

Tags : Atul Maheshwari Scholarship 2024 syllabus in hindi, atul maheshwari scholarship 2024 syllabus, atul maheshwari scholarship 2024 model paper, atul maheshwari scholarship previous year question paper, atul maheshwari scholarship 2024 model paper,अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 syllabus in hindi

16 thoughts on “अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 syllabus in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top