UP Board Class 10 Science Model Question Paper 2025 : UPMSP Highschool Vigyan Model Paper 2025 Class 10 Science Model Paper 2025 UP Board यूपी बोर्ड कक्षा -10 विज्ञान मॉडल पेपर 2025
Here you can download UP Board Class 10 Science Question Paper 2024-25 Class 10th Science Model Paper 2025 Up Board UPMSP Class 10 Science Pre Board Paper 2025 Up Board Class 10 Science Previous Year Question Paper UP Board Science Paper 2025 Class 10 Pdf Download
Board UP Board (UPMSP) Subject Science Class 10th (Highschool) Download Link
Read More : UP Board Class 10 Hindi Pre Board Question Paper 2025
अनुक्रमांक…….. मुद्रित पृष्ठों की संख्या: 12
नाम………….
931 824 (IL)
2024
विज्ञान
समय: तीन घण्टे 15 मिनट ] [ पूर्णांक: 70
निर्देश:
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों खण्ड अ तथा खण्ड में विभाजित है।
(ⅲ) खण्ड अ तथा खण्ड व तीन उप-भार्गो 12 और 3 में विभाजित हैं।
(iv) प्रश्न -पत्र के खण्ड अ में बहुविकल्पीय प्रश्न है जिनमें सही विकल्प का चयन कर ओ.एम. आर. उत्तर-पत्रक पर नीले अथवा काले बॉल प्वॉइंट पेन से सही विकल्प बाले गोले को पूर्ण रूप से भरें। ओ.एम. आर. उत्तर-पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात् उसे काटें नहीं तथा भेजा अथवा बाइटस का प्रयोग न करें।
(v) खण्ड अ में बहुविकल्पीय प्रश्नों हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
(vi) खण्ड य में वर्णनात्मक प्रश्न है।
(vii) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिए गए हैं।
(viii) खण्ड व के प्रत्येक उप-भाग के सभी प्रश्नों को एक साथ हल करना आवश्यक है। प्रत्येक उप-भाग नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाए।
(ix) सभी प्रश्न अनिवार्य है।
UP Board Science Paper 2025 Class 10 Pdf Download
खण्ड अ
उप-भाग
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. किसी वस्तु का आभासी एवं आकार में बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए कौन-से दर्पण का प्रयोग करना चाहिए ?
(A) उत्तल (B) अवतल
(C) समतल (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. किसी वस्तु का आभासी एवं आकार में बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए कौन में लेस का प्रयोग करना बाहिए?
(A) उत्तल (B) समतल
(C) अवतल (D) उपर्युक्त में में कोई नाहीं
3. आकाश के नीले रंग दिखने का कारण होता है-
(A) परावर्तन (B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन (D) विक्षेपण
4. प्रकाश की बात अधिकतम होती है-
(A) जल में (B) काँच में
(C) हीरे में (D) निर्वात में
5. यदि तीन विभिन्न मानों के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम समायोजन में जोड़ा जाए, तो उन सभी में निश्चित रूप से एक ही मान होगा:
(A) प्रत्येक प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर का
(B) प्रत्येक प्रतिरोध में उत्पन्न होने वाली ऊष्मा का
(C) प्रत्येक प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. किसी विद्युत परिपथ में, किसी प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर की इकाई होती है:
(A) ओम (B) ऐम्पियर
(C) बोल्ट (D) बाट
UPMSP Class 10 Science Previous Year Question Paper 2025 PDF Download
7. एक चुम्बकीय क्षेत्र में, क्षेत्र के लम्बवत् स्थित विद्युत धारावाही चालक पर लगने वाले बल की दिशा होती है:
(A) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के समानान्तर
(B) चालक में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा की दिशा के समानान्तर
(C) उन दोनों दिशाओं के लम्बवत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उप-भाग – II
8. ऐल्केनों का सामान्य सूत्र है :
(A) CnH2n-2 (B) CnH2n+2
(C) CnH2n (D) C2H4
9. निम्नलिखित में समजातीय श्रेणी हैं:
(i) C₂H₄ तथा C3H6
(ii) CH₂OH तथा CH3CHO
(iii) HCHO तथा CH3CHO
(iv) C2H5OH तथा CH3OCH3
उपर्युक्त के सन्दर्भ में सही विकल्प है-
(A) (i) एवं (ii) (B) (i) एवं (iv)
(C) (ii) एवं (iv) (D) (i) एवं (iii)
10. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु ठण्डे जल के साथ हाइड्रोजन गैस बनाता है ?
(A) ताँबा (B) सोना
(C) पोटैशियम (D) ऐलुमिनियम
UP Board Model paper 2025 Class 10 Pdf Download Science
11. शून्य pH वाला विलयन होता है:
(A) अम्लीय (B) क्षारीय
(C) उदासीन (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. सूर्य के प्रकाश एवं पर्णहरिम की उपस्थिति में CO₂ तथा H₂O के संयोजन से निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक बनता है?
(A) ग्लूकोज़ (B) CHCl3
(C) CCI (D) CFCI
13. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को पूर्ण करने में निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक प्रयुक्त होता है?
CH3COONa +…………… —–> CH4 + Na2CO3
(A) KOH (B) NaOH
(C) NH4OH (D) Ca(OH)2
उप-भाग – III
14. पौधों में स्लोएम का कार्य होता है
(A) जल व खनिज-पदाथों का परिवहन
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) खाद्य-पदार्थों का स्थानान्तरण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. मनुष्यों में, पाचन की शुरुआत किस अंग से होती है-
(A) मुख से (B) यकृत से
(C) छोटी आंत से (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?
(A) चायरॉक्सिन (B) जिबरेलिन
(C) एस्ट्रोजन (D) इंसुलिन
17. वृद्धि हॉर्मोन खावित होता है :
(A) थायरॉइड ग्रंथि से (B) पिट्यूटरी (पीयूष) ग्रंथि से
(C) अधिवृक्क ग्रंथि से (D) अम्न्याशय से
18. निम्नलिखित में से कौन-सा परागकोश के अन्दर बनता है ?
(A) बाह्यदल पुंज (केलिक्स)
(B) पराग कण
(C) अंडाशय
(D) भ्रूणकोष
19. पुष्प का जनन अंग है:
(A) बाह्यदल पुंज (केलिक्स)
(B) दल-पुंज (कोरोला)
(C) जायाग
(D) तना
20. वायुमंडल की ओज़ोन परत पृथ्वी को बचाती है:
(A) एक्स-किरणों से
(B) पराबैंगनी (UV) किरणों से
(C) गामा किरणों से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Class 10 Science Pre Board Question Paper 2025 Pdf
21. एक मोटर बाइक पर पीछ में आ रहे किसी अन्य वाहन को देखने के लिए मीटर वक्रता त्रिज्या वाला एक उत्तल दर्पण लगा है। बाइक में पीछे आ रहे एक वाहन जिसकी दूरी मोटर बाइक से किसी समय 8 मीटर है, ना गणना करके बताइए कि उसका प्रतिबिंब दर्पण में कितनी दूरी पर और कहाँ बनेगा ।
22. निकट दृष्टिदोष में पीडित एक व्यक्ति अधिक से अधिक 80 मीटर की दूरी तक ही देख सकता है। गणना कीजिए कि माही दृष्टि के लिए अर्थात् अनंत दूरी तक वस्तु देख सकने के लिए उसे किस प्रकृति तथा किस फोकम देरी के लेंस का प्रयोग करना चाहिए ।
23.फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम क्या है? चुम्बकीय क्षेत्र में रखे विद्युत धारावाही चालक पर लगने वाला बल किन-किन कारकों पर निर्भर करता है?
24. घरेलू विद्युत परिपथ की व्यवस्था को चित्र बनाकर स्पष्ट रूप से समझाइए ।
अथवा
दिए गए परिषथ में, कुल प्रतिरोध, (ii) सेल से प्रवाहित धारा, तथा (iii) 0-8 प्रतिरोध के सिरो Mपर विभवान्तर
ज्ञात कीजिए।
उप-भाग – II
25. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए :
(i) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड कार्बन डाइऑक्साइड कैल्सियम कार्बोनेट + जल
(ii) बेरियम क्लोराइड पोटैशियम सल्फेट बेरियम सल्फेट पोटैशियम क्लोराइड
(iii) जिंक + सल्फ्यूरिक अम्ल जिंक सल्फेट हाइड्रोजन
(iv) सिल्वर नाइट्रेट + ज़िंक क्लोराइड सिल्वर क्लोराइड + ज़िक नाइट्रेट
Class 10 Science Model Paper PDF Download Up Board
26. निम्नलिखित का कारण समझाइए
(i) एक जस्ते की छड़ को कॉपर मल्फट विलयन में डालन पा, उसका नीला रंग धीरे धीरे गायब हो जाता है।
(ii) आयनिक यौगिकों के गलनाक उच्च होते हैं।
27. (i) उदामीनीकरण अभिक्रिया क्या है। इसके दो उदाहरण लिखिए।
(ii) भर्जन को उदाहरण सहित समझाइए ।
(iii) निम्नलिखित यौगिकों के आई यू.पी.ए.सी. नाम लिखिए:
(a) CH3-CO-OH
(b) CH3-CHO
अथवा
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(i) मिसेल
(ii) संक्षारण
(iii) योगात्मक अभिक्रियाएँ
उप-भाग -III
28. पुनरुद्भवन व मुकुलन का सचित्र वर्णन कीजिए।
29. मनुष्यों में लिंग निर्धारण प्रक्रिया का सचित्र वर्णन कीजिए ।
30. प्रकाशानुवर्तन तथा गुरुत्वानुवर्तन को उपयुक्त चित्रों की सहायता से परिभाषित कीजिए।
31. अन्तःस्रावी ग्रन्थियों से आप क्या समझते हैं? मानवों की किन्हीं चार अन्तःसावी ग्रन्थियों द्वारा सावित हॉर्मोनों के कार्यों का वर्णन कीजिए ।
अथवा
पारितंत्र को परिभाषित कीजिए एवं इसके विभित जैविक घटकों का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।
Subscribe Youtube Channel : Click Here