Important Questions of Economics Class 9 Chapter 1 | Class 9 Social Science Important Questions In Hindi

Class 9th Social Science Important Questions 2024 In Hindi : Class 9 SST Economics Chapter 1 Important Questions 2024 Social Science Important Questions Economics Class 9th Important Questions of Economics Class 9 Chapter 1 in Hindi

PREPARATION FOR 2024-25 EXAMINATION
अर्थशास्त्र पाठ 1 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित

1 अंक वाले प्रश्न :

1. उत्पादन की प्रथम आवश्यकता क्या है ?
(1) भूमि
(2) श्रम
(3) पूंजी
(4) बाजार
2. पालमपुर के कृषक तीसरी फसल के रूप में कौन सी फसल बो रहे हैं ?
(1) बाजरा
(2) आलू
(3) गन्ना
(4) इनमें से कोई नहीं

Important Questions of Economics Class 9 Chapter 1

 

3. एक साल प्रणाली में किसी भूमि पर एक से ज्यादा फसल उगाने की विधि को बहुविध फसल प्रणाली कहते हैं।
4. कृषि के आधुनिक तरीकों का सबसे पहले प्रयोग भारत के किन दो राज्यों में किया गया ?

उत्तर : पंजाब और हरियाणा
5. छोटे किसान खेती के लिए आवश्यक पूंजी का प्रबंध किस प्रकार करते हैं ?

उत्तर :बड़े किसानों से या गांव के साहूकारों से आवश्यक पूंजी लेते हैं।

6. भूमि मापने की मानक इकाई क्या है ?
उत्तर : एक हेक्टेयर, जो 100 m. वाली भुजा वाले वर्ग के क्षेत्रफल के बराबर है।

7. अधिशेष कृषि उत्पादों का किसान क्या करते हैं ?

उत्तर : बाजार में बेचते हैं।

8. नीचे दो वाक्य दिए गए हैं एक संकल्पना (स) और दूसरा कारण (क), कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए :
संकल्पना (स): उत्पादन, भूमि, श्रम और पूँजी को संयोजित करके संगठित होता है।
कारण (क): औजार, मशीनें और भवन को स्थायी पूँजी कहा जाता है।
विकल्प :
(a) संकलपना (स) और कारण (क) दोनों सही हैं एवं कारण, संकल्पना की सही व्याख्या है।
(b) संकल्पना (स) और दूसरा कारण (क) दानों सही हैं लेकिन कारण, ( संकल्पना की सही व्याख्या नहीं है।
(c) संकल्पना (स) सही है एवं कारण (क) गलत है।
(d) संकल्पना (स) गलत है लेकिन कारण (क) सही है।

Important Questions of Economics Class 9 Chapter 1

लघु/दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (3/5 अंक)

1. 1960 के दशक के अन्त में आई हरित क्रान्ति ने भारतीय कृषि पर क्या प्रभाव डाला?

(1) हरित क्रान्ति ने भारतीय कृषकों को ज्यादा उपज वाले बीज HYV के द्वारा चावल और गेहूँ की कृषि करने के तरीके सिखाये।
(2) परम्परागत बीजों की तुलना में अधिक उपज वाले बीज सिद्ध हुए ।

(3) किसानों ने कृषि में ट्रेक्टर और फसल काटने की मशीनों का उपयोग करना प्रारम्भ कर दिया ।

(4) रसायनिक खादों का प्रयोग करना शुरू किया ।

(5) प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया गया ।

2. परम्परागत खेती व आधुनिक कृषि में अन्तर स्पष्ट कीजिए

परम्परागत कृषि

(i) कृषि में पारम्परिक बीजों का प्रयोग बीज

(ii) कम सिचाई की आवश्यकता

(iii) उर्वरकों के रूप में गाय के गोबर अथवा दूसरी प्राकृतिक खाद का प्रयोग

(iv) पारम्परिक हल का प्रयोग

(v) कुओं नदी, रहट तालाब से सिंचाई आधुनिक कृषि

आधुनिक कृषि

(i) कृषि में अधिक उपज देने वाले HYV का प्रयोग

(ii) अधिक सिंचाई की आवश्यकता

(iii) रासयनिक खाद और कीटनाशकों का प्रयोग ।

(iv) मशीनों का प्रयोग

(v) नलकूपों और पम्पिंग सेट के द्वारा सिंचाई

Class 9 Social Science Important Questions in Hindi

 

3. वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए आवश्यक चीजों का वर्णन कीजिए?
(i) पहली आवश्यकता है भूमि तथा अन्य प्राकृतिक संसाधन जैसे जल, वन खनिज की भी आवश्यकता है ।
(ii) श्रम अर्थात् जो लोग काम करेगें। कुछ उत्पादन क्रियाओं में शिक्षित कर्मियों की भी आवश्यकता है
(iii) भौतिक पूंजी : उत्पादन के समय प्रत्येक स्तर पर काम आने वाली आगतें जैसे इमारतें, मशीनें औजार आदि। इसमें स्थायीं और कार्यशील पूंजी दोनों शामिल हैं ।
(iv) मानव पूंजी : उत्पादन करने के लिए भूमि श्रम और भौतिक पूंजी को एक साथ करने योग्य बनाने के लिए ज्ञान और उद्यम की आवश्यकता है जिसे मानव पूंजी कहा जाता है।
(v) बाजार : उत्पादित वस्तुओं के अन्तिम उपभोग हेतु प्रतिस्पर्धा के लिए बाजार भी एक आवश्यक तत्व है ।

Social Science Class 9 Economics Chapter 1 Important Questions

 

4. “कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए सिंचित क्षेत्र को बढ़ाना आवश्यक है” कोई तीन कारण लिखिए ।
(i) कृषि की व्यवस्था सिंचित क्षेत्र पर निर्भर करती है ।
(ii) भारत के कुछ क्षेत्रों में (जैसे-पंजाब, राजस्थान, दक्कनी भाग तथा मध्य भारत) वर्षा अनियमित व अनिश्चित है। ऐसे क्षेत्रों में कृत्रिम सिंचाई की अधिक आवश्यकता है।
(ii) कुछ फसलें ऐसी हैं जिसके लिये नियमित से जलापूर्ति आवश्यक है जैसे चावल, गेहूँ, गन्ना आदि।
(iv) जिन क्षेत्रों में आधुनिक बीजों का प्रयोग किया जाता है वहां भी जल की अधिक आवश्यकता पाई जाती है। (या कोई अन्य)
(v) भूमि का बहुत छोटा भाग भी सिंचाई के अंतर्गत है ।

5. “हरित क्रान्ति” के कारण मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हुई है”, क्या आप इससे सहमत हैं। अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
हरित क्रांति :
(i) रासायनिक उर्वरकों के कारण मृदा की उर्वरता नष्ट होने लगी ।
(ii) भू-जल के अति प्रयोग से भौमजल स्तर (भूमि जलस्तर) गिरने लगा ।
(ii) रासायनिक उवर्रक आसानी से पानी में घुलकर मिट्टी से नीचे चले जाते हैं और जल को दूषित करते हैं ।
(iv) कुछ परिवारों ने जिनके घर बस स्टैंड के निकट हैं अपने घर के एक भाग में ही छोटी दुकान खोल ली है।

Class 9 SST Chapter 1 Important Questions In Hindi

स्रोत आधारित प्रश्न

किशोर एक खेतिहर मज़दूर है। अन्य ऐसे ही श्रभिकों की भाँति किशोर को अपनी मज़दूरी से अपने घर-परिवार की आवश्यकताएँ पूरी करने में कठिनाई होती थी। कुछ वर्ष पहले किशोर ने बैंक से कर्ज लिया था। यह एक सरकारी कार्यक्रम के अंतर्गत था. जिसमें भूमिहीन निर्धन परिवारों को सस्ते कर्ज दिए जा रहे थे। किशोर ने इस पैसे से एक भैंस खरीदी । अब वह भैंस का दूध बेचता है। अब उसने अपनी भैसागाड़ी भी बना ली है, जिसमें वह कई प्रकार के सामान ले जाता है। कभी कभी वह गुड़ अथवा अन्य वस्तुओं को लेकर शाहपुर जाता है। कभी कभी वह गुड़ अथवा अन्य वस्तुओं को लेकर शाहपुर जाता है। हर महीने उसे परिवहन संबंधित कोई न कोई काम मिल ही जाता है। किशोर पिछले कुछ वर्षों की तुलना में अब अधिक कमाने लगा है।

उत्तर दीजिए:
1. किशोर की स्थाई पूंजी क्या है ?
उत्तर : भैंसागाड़ी

2. किशोर कितनी उत्पादन क्रियाओं में लगा हुआ है ?
उत्तर : पशुपालन, परिवहन और श्रम।

3. क्या आप कह सकते हैं कि किशोर को पालमपुर की अच्छी सड़कों से लाभ हुआ है ?
उत्तर : भैंसागाड़ी में काम मिलता है । इसिलिए किशोर को अच्छी सड़कों से लाभ हुआ है ।

Subscribe For Better Prepration : Click Here

Read also : Atul Maheshwari scholarship 2024 Sample Paper 

For more content like this subscribe channel…and like the video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top