UP Board Class 9 Hindi Annual Exam Question Paper : Class 9 Hindi Annual Exam Question Paper 2024 UP Board Class 9 Hindi Yearly Exam Question Paper Hindi Class 9 Yearly Question Paper Download PDF Class 9th Hindi Final Exam Question Paper
Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321
Click Here : Class 9th Social Science Annual Exam Question Paper 2024
वार्षिक परीक्षा, 2024
हिन्दी
कक्षा– 9
समय:3:15 घंटा पूर्णांक : 70
निर्देश:- (i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए हैं।
(ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों में विभाजित है- खण्ड ‘अ’ तथा खण्ड’ व’
(iii) खण्ड ‘अ’ में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं, जिनका उत्तर ओ. एम. शीट पर काले पैन से गोले भरकर देना है।
(iv) खण्ड ‘ब’ में वर्णनात्मक प्रश्न दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख निर्धारित अंक अंकित हैं।
(खण्ड- ‘अ’ ) (बहुविकल्पीय प्रश्न)
1. कहानी का जन्म किस पत्रिका से माना जाता है-
(a) सरस्वती से (b) नागरी प्रचारिणी पत्रिका से (c) हंस से (d) इन्दु से
2. ‘रानी केतकी की कहानी’ किस युग की रचना है-
(a) पूर्व भारतेन्दु युग की (b) भारतेन्दु युग की
(c) द्विवेदी युग की (d) शुक्ल युग की।
3. एकांकी में कितने अंक होते हैं-
(a) एक (c) तीन
(b) दो (d) चार।
4. महादेवी वर्मा को कौन-सा पुरुस्कार प्राप्त हुआ-
(a) ज्ञानपीठ (b) भारत-भारती (c) सेकसरिया (d) ये सभी ।
5. वीरगाथाकाल के कवि हैं-
(a) भूषण (b) बिहारीलाल (c) केशव (d) चन्दबरदाई
6. कबीर के दोहों को नाम से जाना जाता है-
(a) दूहा (b) सबद (c) साखी (d) पद।
7. ‘विनयपत्रिका’ किस काल की रचना है-
(a) आदिकाल (b) भक्तिकाल (c) रीतिकाल (d) आधुनिककाल
8. अकबर के किस दरबारी ने रहीम की प्रशंसा में कविता लिखी थी-
(a) कवि गंग ने (b) तानसेन ने (c) अमीर खुसरों ने (d) बीरबल ने ।
9. वीर रस का स्थायी भाव होता है-
(a) भय (b) आश्चर्य (c) ग्लानि (d) उत्साह ।
10. किस छन्द के चारों चरणों में क्रमश: 13-11, 13-1-1 मात्राएँ होती हैं-
(a) दोहा (b) सोरठा (c) चौपाई (d) रोला ।
Hindi Class 9th Final Exam Question Paper
11. श्लेष अलंकार होता है-
(a) एक ही शब्द के अनेक बार आने पर (b) एक ही शब्द के अनेक अर्थ
निकलने पर
(c) शब्द के निरर्थक होने पर (d) केवल शब्द के सार्थक होने पर।
12. अशुद्ध वर्तनीवाला शब्द है-
(a) उत्तीर्ण (b) चिन्ह (c) आशीर्वाद (d) श्रृंखला ।
13. ‘भाई’ का तत्सम शब्द है-
(a) बाउ (b) तात (c) भाय (d) भ्राता।
14. ‘प्राचीन’ शब्द का विलोम है-
(a) पुराना (b) नया (c) नवजात (d) अर्वाचीन।
15. ‘धनुष’ का पर्यायवाची है-
(a) तनु (b) सर (c) धनु (d) विहंगम
16. ‘राजपुत्र’ का समास विग्रह होगा-
(a) राजा और पुत्र
(b) राजा के साथ पुत्र
(c) पुत्र के साथ राजा
(d) राजा का पुत्र
17. महा+ईश में सन्धि होकर बनेगा-
(a) महीश (b) महाशयः (c) महाश: (d) महेश:
UP Board Class 9 Hindi Annual Exam Question Paper
18. ‘रामेण’ में विभक्ति और वचन है-
(a) द्वितीया विभक्ति, द्विवचन (c) चतुर्थी विभक्ति, बहुवचन
(b)तृतीया विभक्ति एकवचन (d) सप्तमी विभक्ति एकवचन।
19. ‘देख रूप लोचन ललचाने। हरशे जनु निज निधि पहिचाने। ” में निम्नलिखित में से रस है-
(a) श्रृंगार रस (b) शान्त रस (c) वीर रस (d) करुण रस
20. ‘लट् लकार’ किस काल को कहते हैं ?
(a) वर्तमान काल (b) भूतकाल (c) भविष्यत काल (d) आज्ञार्थक
(खण्ड- ‘ब)
वर्णनात्मक प्रश्न
1. निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दृढ़ संकल्प से दुविधा की बेड़ियाँ कट जाती हैं। मेरी दुविधा भी दूर हो गई। कुएँ मे घुसकर चिट्ठियों को निकालने का निश्चय किया। कितनो भयंकर निर्णय था! पर जो मरने को तैयार हो, उसे क्या ? मूर्खता अथवा बुद्धिमता से किसी काम को करने के लिए कोई मौत का मार्ग ही स्वीकार कर ले, और वह भी जान-बूझकर, तो फिर वह अकेला संसार से भिड़ने को तैयार हो जाता है। और फल? उसे फल की क्या चिन्ता ? फल तो किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है।
(अ) गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।
(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(स) दुविधा की बेड़ियाँ कब कट जाती हैं?
अथवा
ऐसे ही दुर्घटकाल में इस देश की मिट्टी ने अनेक महापुरुषों को उत्पन्न किया, जो सड़ी रूढ़ियों, मृतप्राय आचारों, बासी विचारों और अर्थहीन संकीर्णताओं के
विरुद्ध प्रहार करने में कुण्ठित नहीं हुए, और इन जर्जर बातों से परे सबमें विद्यमान सबको नई ज्योति और नया जीवन करने वाले महान् जीवन-देवता की महिमा प्रतिष्ठित करने में समर्थ हुए।
(अ) उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।
(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(स) गद्यांश में किस दुर्घटकाल का उल्लेख किया गया है?
UP Board Class 9 Hindi Final Exam Question Paper
2. निम्नलिखित पद्यांशों में से किसी एक पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
निकला पहिला अरविन्द आज,
देखता अनिन्द्य रहस्य- साज;
सौरभ-वसना समीर बहती,
कानों में प्राणों की कहती;
गोमती क्षीण- कांटे नटी नवल,
नृत्यपर- मधुर आवेश-चपल ।
(अ) कवि और कविता का नाम लिखिए।
(ब) ‘ निकला पहिला अरविन्द आज’ से क्या कहना चाहता है?
(स) ‘नटी’ किसे कहा गया है और उसकी क्या विशेषता बताई है ?
अथवा
इन सबसे बढ़कर भूख बिलखती मिट्टी की
पथ पर पथराई आँखे पास बुलाती हैं,
भगवान भूल में रचकर जिनको भूल गया
जिनकी हड्डी पर धर्म ध्वजा फहराती है।
इनको भूलूँ तो मेरी मिट्टी मिट्टी है
मेरी आँखों का पानी केवल पानी है,
इनको भूलू तो मेरा जन्म अकारथ है
मेरा जीना मरने की मूक कहानी है।
(अ)कवि और कविता का नाम लिखिए।
(ब)कवि को किसकी आँखे पास बुलाती हैं।
(स) कवि अपने जीवन की निरर्थकता और सार्थकता किसमें मानता है?
3.(क) निम्नलिखित संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का सन्दर्भ सहित हिन्दी अनुवाद अपने शब्दों में कीजिए-
स्वामिनः रामकृष्णस्य जन्म बङ्गेषु हुगलीप्रदेशस्य कामारपुकुरस्थाने 1836 ख्रिस्ताब्दे अभवत् । तस्य पितरौ परमधार्मिकौ आस्ताम् । बाल्यकालादेव रामकृष्णः अद्भुत चरित्रम् अदर्शयत्। तदानीमेव ईश्वरे तस्य सहजा निष्ठा अजायत् | ईश्वरस्य आराधनावसरे स सहजे समाधौ अतिष्ठत् ।
अथवा
श्रीकृष्णस्य जन्म भाद्रपदमासस्य कृष्णपक्षस्य अष्टम्यां तिथौ मथुरायाम्
अभवत् । मध्यरात्रे यदायम् उत्पन्नः जातः तदा आकाशे घटाटोपाः मेघाः मुसधारा: वर्षाः अकुर्वन् । तदा रात्रिः अन्धकारणूर्णा आसीत् । परं वसुदेवः पुत्रस्य रक्षार्थ सद्योजातं तम् आदाय उत्तालतरङ्गी यमुनाम् उत्तीर्य गोकुले नन्दगृहं प्रापयत् ।
Class 9th Hindi Yearly Question Paper 2024
(ख) निम्नलिखित संस्कृत पद्यांशों में से किसी एक का सन्दर्भ सहित हिन्दी अनुवाद कीजिए-
धर्मज्ञः सत्यसन्धश्च प्रजानां च हिते रतः ।
यशस्वी ज्ञानसम्पन्नः शुचिर्वश्यः समाधिमान ! |
अथवा
अक्रोधेन जयेत् क्रोधमसाधुं साधुना जयेत्।
जयेत् कदर्यं दानेन जयेत् सत्येन चानृतम् ।।
4. ‘व्यवहार’ एकांकी की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।
अथवा
‘नए मेहमान’ एकांकी के आधार पर विश्वनाथ का चरित्र चित्रण कीजिए।
5. (क) निम्नलिखित लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी किन्हीं दो रचनाओं का नाम लिखिए-
(i) प्रेमचन्द (ii) महादेवी वर्मा (iii) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(ख) निम्नलिखित कवियों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी किन्हीं दो रचनाओं का उल्लेख कीजिए-
(i) मीराबाई (ii) कबीरदास (iii) मैथिलीशरण गुप्त ।
6.अपनी पाठ्यपुस्तक से कण्ठस्थ किया हुआ एक श्लोक लिखिए, जो इस प्रश्न पत्र में न आया हो।
7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में लिखिए-
(i) रामदासः कुत्र निवसति ?
(ii) राकृष्ण परमहंस कः आसीत् ?
(iii) कंस कः आसीत् ?
8. निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों में से किसी एक का अर्थ स्पष्ट करते
हुए उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए-
(i) आकाश पाताल एक करना । (ii) गागर में सागर भरना ।
(iii) कंगाली में आटा गीला (iv) चलती का नाम गाड़ी।
9.निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए-
(i) तालाब में कमल खिलते हैं। (iii) श्याम हँसता है।
(ii) यह मेरी पुस्तक है। (iv) हम दोनों जाते हैं।
10. अपने प्रधानाचार्य को स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी. सी.) हेतु एक प्रार्थना पत्र
लिखिए ।
अथवा
विद्यालय में खेल-कूद की समुचित व्यवस्था के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।
Important :- Send Your Papers & Get 10Rs अपने पुराने पेपर्स भेजे और 10 रूपए पाएं Paytm or Google Pay से Whatsapp @9580023321
Subscribe Youtube Channel : Click Here